Interest Rate Increased: इन बैंकों ने बढाई ब्याज दरें, आपका बैंक भी शामिल?

Interest Rate Increased: देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 8 फरवरी को अपना रेपो रेट बढ़ा दिया था।  रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया गया । रेपो रेट अब 6.5 फ़ीसदी हो चुका है । रेपो रेट के बढ़ते ही कई बैंकों ने अपना लोन महंगा कर दिया है। लोन महंगे होते ही लोन की ईएमआई भी बढ़ चुकी है।

Interest Rate Increased
Interest Rate Increased: इन बैंकों ने बढाई ब्याज दरें, आपका बैंक भी शामिल?

BOB और PNB ने की MCLR में बढ़तोरी

 कुछ दिन पहले ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में इजाफा किया । अभी पीएनबी ने भी अपने  एमसीएलआर को बढ़ा दिया है । यूनियन बैंक ने भी अपने एमसीएलआर और आरएलएलआर को बढ़ा दिया है । वहीं एक बैंक ऐसा है जिसने लोन के ब्याज रेट को कम कर दिया है ,वह है केनरा बैंक।

 जी हां केनरा बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद भी अपने रेपो लेंडिंग रेट में 0.15% की कटौती की है । इस कटौती के साथ अब नई ब्याज दरें लागू होंगी । तथा साथ ही साथ केनरा बैंक में आरएलएलआर को भी 0.15% घटा दिया है । जो आरएलएलआर पहले 9. 40 फ़ीसदी था अब वह 9.25 फ़ीसदी हो गया है ।

Pension News: EPFO पेंशन में लगाई जाएगी रोक, साथ ही एडिशनल रकम भी वापस वसूली जाएगी

PM Kisan ki 13th Kist: पक्का मिलेंगे पैसे! स्टेटस पर दिखा ये मैसेज, आपको दिखा?

पंजाब नेशनल बैंक ने लोन कितना महंगा किया है?

 पंजाब नेशनल बैंक ने अपने लोन को महंगा कर दिया  है।  बैंक ने बेसिस पॉइंट में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है जिसकी वजह से हालिया आरएलएलआर 8.75 फीसदी से 9 फ़ीसदी हो गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन को कितना महंगा किया 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में इजाफा कर दिया है । बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने लोन के एमसीएलआर को 0.0 5% बढ़ा दिया है, जो पहले 7.9% था अब वही एमसीएलआर 8.55 प्रतिशत का हो गया है।

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोन को लोन रेट कितना बढ़ा दिया है 

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एमसीएलआर में 7. 90 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है ।
  • यह रेट लोन के टेन्योर पर निर्भर करता है। 3 साल का एमसीएलआर 9%,
  •  2 साल का एमसीएलआर 8.85% 
  • 1 साल का एमसीएलआर 8.65 % हो चुका है 

ऐसे में जहां सारे बैंक ने अपने एमसीएलआर तथा आरएलएलआर बढ़ा दिए हैं वहीं केनरा बैंक ऐसा बैंक है जिसने रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है यह नई दरें 12 फरवरी 2023 से लागू हो गई है।

बता दें रिजर्व बैंक जब भी अपनी रेपो रेट को बढ़ा देता है तो सारी बैंकों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह भी अपने लोन को महंगा कर दे।

लोन महंगा होते ही उपभोक्ता पर ब्याज का भार बढ़ने लगता है उन्हें ज्यादा ब्याज दर चुकानी पड़ती है साथ ही साथ EMI का भार भी उपभोक्ता पर बढ़ जाता है । ऐसे में जब रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट को बढ़ा दिया है जिसके चलते लगभग सारी बैंकों ने अपने एमसीएलआर तथा आरएलएलआर में इजाफा कर दिया है इस परिवेश में केनरा बैंक ऐसी बैंक है जिसने इजाफा करने की बजाए अपने  रेपो लेंडिंग रेट को घटा दिया है । जो रेपो लिंग लेंडिंग रेट पहले 9.40 फ़ीसदी था वह 9.25 फ़ीसदी हो गया है इस प्रकार तुलनात्मक रूप से देखें तो केनरा बैंक हाल में सबसे सस्ता लोन उपलब्ध करा रही है

UP Board Exams 2023 Admit Card जारी: UPMSP कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रवेश पत्र करें डाउनलोड [लिंक]

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Very Good News: होली से पहले DA और PF ब्याज का बेहतरीन तोहफा

SSCNR

Leave a Comment