IRB GD Constable Recruitment 2024 : Check Application Form, Eligibility, Exam Pattern & Apply Online Link, @police.gov.in

IRB GD Constable Recruitment 2024 : Indian Reserve Battalion – IRB जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IRB GD Constable Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों में आवेदन करना चाहता है वह विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है। आज के इस लेख में हम आपके साथ IRB द्वारा constable और GD के पदों पर भर्ती (IRB GD Constable Recruitment 2024) के लिए जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन के संबंध में चर्चा करेंगे।

IRB GD Constable Recruitment 2024 से जुड़े हुए सभी प्रकार के प्रश्न जैसे Eligibility criteria for IRB, Documents for IRB, Educational Qualification for IRB के बारे में हम आपको अपने इस लेख के माद्यम से विस्तार से बताएंगे।

IRB GD Constable Recruitment 2024

IRB विभाग द्वारा GD constable के लिए सिपाही/ हवलदार की भर्ती का IRB GD Constable Notification 2024 जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कुल 17000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। IRB GD Constable Recruitment 2024 के लिए विभाग द्वारा जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

आपको बता दें कि जो भी अभ्यर्थी IRB GD Constable Recruitment 2024 में शामिल होना चाहतें है उन्हें Online आवेदन करने के पश्चात परीक्षा में बैठना होगा। इसके आधार पर तैयार की गई IRB GD Constable Merit List 2024 के अनुसार आवेदकों को Medical test के लिए बुलाया जाएगा इसमें उनकी शारीरिक क्षमता को जांचा जाएगा तथा उसके बाद ही आवेदक को भर्ती के लिए चुना जाएगा।

IRB GD Constable Recruitment 2024 : Key Highlights

OrganizationIndian Reserve Battalion (IRB)
Type of EmploymentGovt Jobs
Total VacanciesAnnounced Soon
LocationAll India
Post NameGD Constable
Notification TBA
Applying ModeOnline
Application Form Available Soon
Official Website https://police.gov.in/

Bank of Baroda Personal Loan 2023: चुटकियों में लोन पास – ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारी CGHS से कराएं सस्ता इलाज

IRB GD Constable Recruitment 2024 Eligibility

  • कोई भी ऐसा व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो इन भर्तियों में आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • हालांकि विभिन्न कैटेगरी के अनुसार आवेदकों को आयु में छूट दी जाती है।
  • विभाग द्वारा की जाने वाली भर्ती में 10वीं पास से अधिक शैक्षिक योग्यता पर आवेदन किया जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्त सिपाही और हवलदार के लिए 12वीं पास वाले आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आवेदकों को शारीरिक योग्यता भी पूरी करनी होगी।
  • जिसके लिए उनका वजन, ऊंचाई और छाती के आकार को नापा जाएगा।
  • पुरुषों एवं महिलाओं के लिए मापन अलग अलग है।

Hamraaz Personal Login, [JULY] PaySlip Download, Hamraaz App Download Direct Link

CUET Topper List 2023 [Out], Check Science & Commerce Subject-wise Topper List

IRB GD Constable Application Fees 2024

General/OBC100 rupees
SC/STNo Fees

IRB GD Constable Recruitment 2024 Apply Online

  • “नया पंजीकरण” या “ऑनलाइन आवेदन” चुनें।
  • अपने User Name , Email address और mobile number के साथ login करें।
  • IRB GD Constable Recruitment 2024” पर जाएं।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग और श्रेणी जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
  • अपने बोर्ड का नाम, उत्तीर्ण वर्ष और प्रतिशत शामिल करें।
  • प्रमाणपत्र, फ़ोटो और हस्ताक्षर स्कैन करें और अपलोड करें।
  • दर्ज किए गए सभी डेटा को सत्यापित और सही करें।
  • दिए गए किश्त माध्यमों के माध्यम से IRB GD Constable fees का भुगतान करें।
  • सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, आपको पुष्टि के साथ एक ईमेल या संदेश मिलेगा।
  • बाद में उपयोग के लिए पुष्टिकरण को प्रिंट या सेव करें।

PhonePe Se Online Loan Kaise Le: घर बैठे ₹50000 का पर्सनल लोन, पाएं मात्र 5 मिनट में यहां से करें आवेदन

India Post GDS Bharti: 10वीं पास 120560 पदों पर भर्ती, सैलरी भी तगड़ी

IRB GD Constable 2024 Exam Pattern

आईआरबी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन चक्र एक सटीक और निष्पक्ष प्रणाली का पालन करता है। उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा, एक शारीरिक दक्षता परीक्षा, एक शारीरिक मानक परीक्षण और एक चिकित्सा परीक्षा सहित कई चरणों की आवश्यकता होती है। संकलित मूल्यांकन सामान्य दिमागीपन, सोच कौशल, गणितीय क्षमता और अंग्रेजी भाषा की बुनियादी समझ जैसे क्षेत्रों में प्रतियोगियों की जानकारी का आकलन करता है। यह जीडी कांस्टेबल की नौकरी के लिए उनकी फिटनेस और उपयुक्तता का मूल्यांकन करने की योजना बना रहा है।

Written Exam :-

SubjectNo. of QuestionsMarks
General Awareness25 Questions25 Marks
Mathematics Ability25 Questions25 Marks
Reasoning25 Questions25 Marks
English Language25 Questions25 Marks
Total100 Questions100 Marks

IRB GD Constable PET Test :-

GenderRunningTime Duration
Male05 Km24 Minutes
Female1.6 Km08:30 Minutes

IRB GD Constable PST Test :-

GenderHeightChestWeight
Male170 cm80-85 cmA/C Height
Female157 cmN/AA/C Height

IRB GD Constable Selection Procedure 2024

हालांकि अभी तक विभाग ने इन भर्तियों (IRB GD Constable Recruitment 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं करी है। लेकिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद आपको इस भर्ती में पास होने के लिए विभिन्न phases से गुजरना होगा। जो कि इस प्रकार है :-

लिखित परीक्षा (Written Exam )

उम्मीदवारों को आवेदन करने के पश्चात विभाग की तरफ से IRB GD Constable Admit card दिया जाएगा जिसके माध्यम से आवेदक विभिन्न परीक्षा सेंटरों में लिखित परीक्षा में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा multiple choice questions पर आधारित होगी। जिसमें सही विकल्प का चयन करने पर अंक दिया जाएगा और गलत विकल्प का चयन करने पर अंक काटे जाएंगे।

शारीरिक परीक्षा (Physical examination)

जो आवेदक लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे, उन्हें विभाग द्वारा शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनका विभिन्न आधारों पर मापन होगा। इसी में आवेदकों का मेडिकल टेस्ट भी शामिल है। अंत में document verification के पश्चात चुने गए सभी आवेदकों को IRB GD Constable Recruitment 2024 के लिए नियुक्त कर लिया जाएगा।

निष्कर्ष :-

IRB GD Constable Recruitment 2024, आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवारों को विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। विस्तृत पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया Police.gov.in पर उपलब्ध होगा।

इच्छुक व्यक्तियों को कानून प्रवर्तन में योगदान देने के इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। पारदर्शी और सुलभ आवेदन प्रक्रिया सुरक्षा बलों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करती है। संभावित आवेदकों को सहज आवेदन अनुभव के लिए दिए गए सीधे लिंक का अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

FAQ’s :

IRB का पूरा नाम क्या है ?

IRB का फुल फॉर्म Indian Reserve Battalion है।

IRB की official website क्या है ?

IRB की official website police.gov.in है।

IRB General Duty Constable Notification 2023 कब जारी किया जाएगा ?

IRB GD Constable Notification 2023 जल्द ही जारी की जाने की उम्मीद है।

IRB GD Constable Post की सैलरी क्या है ?

IRB GD Constable Post की सैलरी Rupees. 5200-20200/- है।

IRB GD Constable 2023 के लिए शैक्षिणिक योग्यता क्या है ?

IRB GD Constable 2023 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिणिक बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा की शिक्षा पूरी की होनी चाहिए।

SSCNR

Leave a Comment