IRCTC ने बदले Night Travelling के नियम, जान लें, वरना पड़ सकता है भारी

IRCTC Night Travelling Rules: भारतीय रेलवे ने हाल ही में अपने यात्रा के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं । यदि आप भी भारतीय रेलवे में अपनी यात्रा का कार्यक्रम बना रहे हैं तो कुछ नियमों का जान लेना आपके लिए बेहद आवश्यक है। क्योंकि एक छोटी सी गलती आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है । भारतीय रेलवे ने अपने रेलवे कानूनों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, यह बदलाव पैसेंजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही लिए गए हैं। इसीलिए सारे यात्रियों को इन बदलाव के बारे में पता होना बेहद आवश्यक है । 

IRCTC Night Travelling Rules

IRCTC Night Travelling Rules

इनमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव है रात को यात्रा करने वाले कुछ नियम , नए नियमों की माने तो सबसे जरूरी नियम यह बनाया गया है कि रात को आप के कोच ,आपके कंपार्टमेंट के आस-पास में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर जोर से बात नहीं करेगा ना ही वह तेज़ आवाज़  में गाने सुन पाएगा । यह फैसला पैसेंजर के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे कि किसी भी यात्री की नींद में कोई खलल ना पड़े। 

SSC CGL Document verification 2022 process | Important Documents needed.

SSC CGL 2022-23 Tier IV Skill Test Admit Card

आए दिन पैसेंजर इस बात की शिकायत करते हैं कि कोच में या उनके कंपार्टमेंट में अन्य पैसेंजर्स के मोबाइल फोन पर बात करने या मनोरंजक कार्यक्रम देखने अथवा गाने सुनने की वजह से उनकी नींद में बाधा आती है।  इसी हित को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है कि 10:00 बजे के बाद कोई भी पैसेंजर अपने मोबाइल पर तेज आवाज में ना गाने सुनेगा और ना ही बात करेगा । साथ ही 10:00 बजे के बाद में कंपार्टमेंट की लाइटें बंद करने का भी आदेश आया है जिससे कि पैसेंजर की नींद में कोई रुकावट ना आए।  यदि कोई भी पैसेंजर इस नियम को मानने से इनकार करता है या नियम का उल्लंघन करता है तो रेलवे को पूरा अधिकार है पैसेंजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का।

आप में से कई लोगों ने भी अपनी यात्रा के दौरान यह अनुभव किया होगा कि देर रात तक आपके कंपार्टमेंट या आपके सीट के आसपास के जागते रहते  हैं । मोबाइल फोन पर बात करते हैं और लाइट नहीं बन्द करते जिससे कि उम्र दराज पैसेंजर्स को तकलीफ उठानी पड़ती है। तेज आवाज में बात करने तथा मोबाइल के उपयोग करने की वजह से कई पैसेंजर ठीक से सो नहीं पाते । साथ ही मिडिल बर्थ को भी पैसेंजर ऊपर नहीं करने देते जिससे कि मिडिल बर्थ वाले पैसेंजर को तकलीफ होती है ।

Ration Card List 2023: राशन की नई लिस्ट जारी, अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन

Post Office Jobs 2023: 59099+ वैकंसी, Merit आधार पे होगी भर्ती, 10वीं/12वीं पास सभी करें आवेदन

रेलवे ने यही कुछ कानून बदले हैं कि मिडिल बर्थ वाले पैसेंजर को पूरा हक है कि वह 10:00 बजे के बाद  मिडिल बर्थ ऊपर करके सो सकता है और सुबह 6:00 बजे के बाद यह बर्थ  नीचे कर सकता है। साथ ही  रात को 10:00 बजे तक कंपार्टमेंट की सारी लाइट बंद हो जानी चाहिए इन सब नियमों को ना मानने वाले के खिलाफ भारतीय रेलवे बोर्ड कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है । यदि आप भी भारतीय रेलवे में यात्रा का कार्यक्रम बना रहे हैं तो आपको इन सब नियमों के बारे में जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाकर बताए गए सारे नियम पढ़ सकते हैं।मुख्यतः यह सारे नियम रात की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ही बनाए गए हैं।

Mudra Loan Yojana: 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन 

Post Office Super RD Plan 2023: ₹5000 जमा करके मिलेंगे 8 लाख 13 हजार 238

SSCNR

Leave a Comment