ISRO Free Online Course Registration 2023: ISRO का ये फ्री कोर्स करके पाये फ्री सर्टिफिकेट, जाने कैसे करना होगा रजिस्ट्रैशन?

ISRO Free Online Course Registration 2023: ISRO के द्वारा भारत के नागरिकों को फ्री ऑफ कॉस्ट मुफ्त में Online Certificate Course कराया जा रहा है. यदि आप भी ISRO द्वारा संचालित इस ऑनलाइन कोर्स(Online Course) में अपना एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप यह लेख जरूर पढ़ें. इनमें से बहुत सारे कोर्स टेक्निकल फील्ड(Technical Field) से भी जुड़े हुए हैं. इसलिए यदि आप अपना कैरियर इस दिशा में बनाना चाहते हैं तो इसरो द्वारा कराए जाने वाला यह ISRO certificate course आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगा.

आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि आप कैसे ISRO Free of cost online course के अंतर्गत अपना एडमिशन लेंगे. इसके साथ ही हम एडमिशन लेने के लिए eligibility criteria, तथा आवेदन करने की प्रक्रिया भी आपके साथ शेयर करेंगे. इसके लिए आपको यह ISRO Free Online Course Registration 2023 लेख पूरा पढ़ना होगा.

ISRO Free Online Course Registration 2023
ISRO Free Online Course Registration 2023

ISRO Free Online Course Registration 2023

Indian Space Research Organisation- ISRO द्वारा संचालित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग – IIRS के माध्यम से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्तर पर छात्रों को बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं. इनमें विभाग द्वारा फ्री कोर्स भी कराए जाते हैं. इनमें अधिकतर कोर्स तकनीक से जुड़े हुए क्षेत्रों से हैं. इसलिए यदि आपने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कर रखा है तब आप इन सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए पात्र हो जाएंगे.

इसरो द्वारा संचालित इस संस्थान के माध्यम से कोर्स करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट का उपयोग करके आप बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए जल्दी सिलेक्ट हो सकते हैं.

NVS Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय में 23000+ पदों पर बंपर भर्ती, जानें डिटेल

ICICI Bank Recruitment 2023: ICICI Careers | बैंक जॉब भर्ती के लिए करें आवेदन

IIRS SAR Data Processing Course Details

आपको बता दें कि इसरो द्वारा संचालित इस शैक्षिक संस्थान में SAR Data Processing and its Application with Special Emphasis on RISAT-1A/EOS-4 नाम से संचालित एक Free Course कराया जा रहा है. यह कोर्स आप 10 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आवेदकों को एक परीक्षा पास करनी होगी जो ऑनलाइन होगी. परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को ISRO Free Online Course Registration 2023 का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो कि कहीं भी दिखाई जा सकता है.

इस कोर्स के अंदर SAR geocoding, geolocation आदि तकनीकों का इस्तेमाल करके geometric correction को किस प्रकार सही किया जा सकता है इसके बारे में एक बेसिक नॉलेज दी जाएगी. इस कोर्स के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र निम्नलिखित विषयों को पढ़ेंगे:

  • Some of the topics include how SAR works.
  • How it takes pictures, how those pictures are processed
  • How to interpret them. The article also discusses different types of SAR modes and how to correct for any distortions in the images.
  • It covers different techniques used to process the data from SAR and how to use polarimetry and interferometry to analyse the images.

IIRS Free Certificate course duration 

संस्थान द्वारा IIRS Free Certificate course 10 अप्रैल 2023 से 14 अप्रैल 2023 के बीच नलाइन माध्यम से संचालित किया जाएगा. इसमें आपको संस्थान द्वारा लाइव क्लासेस(Live Classes) प्रदान की जाएंगी और इसके अलावा रिकॉर्ड क्लास भी दी जाएगी. साथ में पार्टिसिपेंट्स को पढ़ने के लिए स्टडी मेटेरियल भी ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा. इसके बाद आपको आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में पास होना होगा. आपको बता दें कि केवल वहीं छात्र इस परीक्षा में बैठ पाएंगे जिन्होंने 70% से अधिक अटेंडेंस प्राप्त करी होगी. अन्यथा आपको यह परीक्षा नहीं देने दी जाएगी. जिन छात्रों की अटेंडेंस 70% से अधिक होगी और वह परीक्षा भी पास कर लेंगे उन्हें संस्थान द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

NPS New Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS पर दिया बड़ा बयान, जानें अपडेट

SSC CGL 2023: 37409 रिक्ति, अधिसूचना, दिनांक, आयु सीमा

Eligibility Criteria for ISRO certificate course

इसरो द्वारा संचालित इस कोर्स के अंदर कोई भी ऐसा व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कर रखा है. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार के तकनीकी क्षेत्र के कर्मचारी/ रिसर्च/ इत्यादि भी इस कोर्स के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आपको रिमोट सेंसिंग और डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग के संबंध में बेसिक इनफार्मेशन भी होनी चाहिए ताकि इस कोर्स में बताया जाए तरीके को आप आसान तरीके से समझ सके.

How to register for ISRO free online course

इस कोर्स के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है. आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं

  •  सबसे पहले आप इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए. इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. Click here
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
SMIQfIRvzif646iNzoaPAg 9btRip4XcctWlhRts KRWHsZP6R VefqK ZQ2IV3RNW75FcGQ2ZG e7TkSpmg11k0S3nS Msg0jpVwU9QtpQNvuinCASthXWgIBtH0aVnP57uMd1gD6DVHEHVACog4U

Employee’s Pension Scheme: 7500 रुपए से बढ़कर अब 25000 रुपए मिलेगी पेंशन

किसानो को Solar Pump के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जल्दी से कर लें आवेदन

  • ऊपर चित्र के अनुसार आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना है. सबसे पहले आप अपना पूरा नाम लिखे और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का चयन करें.
  •  इसके पश्चात आपको वेरीफिकेशन के माध्यम से रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा.
  •  रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको इस कोर्स का चयन करना होगा.
  •  कोर्स सिलेक्ट करने के बाद आप अपनी शैक्षिक योग्यताएं लिखिए
  •  अब आपको संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना होगा
  •  इसके पश्चात आप सम्मिट के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर दें.
SSCNR

Leave a Comment