JNV Class 6th Entrance Test 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय ऐडमिशन 2023 के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नवोदय विद्यालय एडमिशन हेतु कक्षा छठवीं एडमिशन के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 फरवरी निर्धारित की गई थी। इसी श्रंखला में इनकी सुधार विंडो 16 और 17 फरवरी 2023 तक खुली हुई रखी गई थी । कक्षा छठवीं 2023 एडमिशन लिए उम्मीदवारों की डाटा में सुधार की अनुमति इन तारीखों के दौरान की जाएगी ।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक ही निर्धारित की थी परंतु छात्रों की ऑनलाइन आवेदनों की संख्या देखते हुए उन्होंने इस तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 कर दिया था। जैसा कि हम सब जानते हैं जवाहर नवोदय विद्यालय समिति हर साल अपने विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है । आवेदन कर्ताओं को सारे आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरने पड़ते हैं।
JNV Class 6th Entrance Test 2023
इस साल भी जवाहर नवोदय विद्यालय में जनवरी के महीने में कक्षा छठवीं के प्रवेश पत्र जारी किए थे ,जिन्हें भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई थी । इसके बाद सारे आवेदन कर्ताओं के लिए 29 अप्रैल 2023 को चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तथा उसके परिणाम जून 2023 तक घोषित होने की उम्मीद है।
- वह सारे छात्र जो कक्षा छठवीं में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें कक्षा तीसरी ,चौथी और पांचवी सरकारी स्कूल अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल से ही उत्तीर्ण होना चाहिए ।
- कक्षा छठवीं में दाखिला लेने वाले छात्र का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हुआ होना चाहिए।
- छात्रों को केवल उसी स्कूल में प्रवेश मिलेगा जिसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में शामिल होंगे।
- जिन उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो गई है उन्हें उनके रजिस्टर्ड पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा।
JNV Class 6th Admission Test 2023 के लिए पात्रता
- जिन बच्चों को 2023 – 2024 सत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय में पंजीकरण परीक्षा चयन परीक्षा देनी है वह 2022 तथा 2023 में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र होना चाहिए ।
- वे किसी मान्यता प्राप्त अथवा सरकारी स्कूल के छात्र होने चाहिए ।
- वे सारे छात्र जो छठी कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने जा रहे हैं उनका जन्म एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हुआ होना चाहिए।
- छात्र की आयु 9 से 13 वर्ष के बीच की होनी चाहिए ।
- कक्षा छठवीं के प्रवेश पत्र का आवेदन शुल्क ₹35 निर्धारित किया गया है
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश 2023 की सीट आरक्षण मापदंड क्या है
- जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं के प्रवेश के लिए 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गए उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी जाती है।
- शेष 25% सीटें शहरी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी जाती है।
- Sc st उम्मीदवारों के लिए जिले में उनकी आबादी के अनुपात में सीटों का आरक्षण राष्ट्रीय औसत से कम नहीं होना चाहिए ।
- जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित रखी जाती है तथा 3% विकलांग बच्चों के लिए भी आरक्षित रखी जाती है ।
कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज
- छात्र का फोटो
- माता पिता के फोटो
- कक्षा पांचवी का प्रमाण पत्र
- छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा छठवीं में दाखिला के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों विद्यार्थी प्रतिभागी होते हैं । इस साल भी लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं जिनके परीक्षा का परिणाम जून 2023 तक आ जाएगा।
Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज