JNVST 2024 Result Declared, check Class 6, 9 results

JNVST 2024 Result: नवोदय विद्यालय समिति ने JNVST Result 2024 for Class 6, 9 घोषित कर दिया है। जो छात्र कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर JNVST Result 2024 देख सकते हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए JNV Selection Test दो चरणों में आयोजित की गई थी – चरण I 4 नवंबर को आयोजित किया गया था और चरण II 20 जनवरी, 2024 को आयोजित किया गया था। नवोदय विद्यालय समिति ने Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) 2024 के JNVST 2024 Result घोषित कर दिए हैं। JNVST 2024 Result कक्षा 6 और 9 की परीक्षाओं के लिए घोषित किए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिए नतीजे देख सकते हैं।

जेएनवीएसटी परीक्षा 4 नवंबर, 2023 और 20 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। JNVST 2024 Result की जांच करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि JNVST 2024 परीक्षा में सफल होने वाले लोग नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। JNVST 2024 class 6 and 9 result 2024 आधिकारिक वेबसाइट – navodaya.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार JNVST 2024 Result Download करने के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

JNVST 6th Exam Result 2023
JNVST 6th Exam Result 2023

NVS Class 6th and 9th Result 2024

अक्सर नवोदय विद्यालय के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्रों का एडमिशन होता है. केंद्र सरकार ने नवोदय विद्यालय का गठन भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रतिभावान छात्रों के लिए किया था. ताकि उन्हें एक Campus School प्रदान किया जाए जिसमें High Quality Education पर फोकस किया जाएगा. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कक्षा 6 से नवोदय विद्यालय में एडमिशन शुरू हो जाते हैं. छात्रों को यहां पर एडमिशन लेने के लिए NVS Entrance Exam 2024 देनी होती है.

जो छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं वे या तो कक्षा 9 में एडमिशन ले सकते हैं अथवा कक्षा 6 में एडमिशन ले सकते हैं. जिसके लिए उन्हें Offline mode के अंतर्गत Entrance परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा के आधार पर NVS merit list तैयार की जाती है. जिसमें छात्रों का सिलेक्शन किया जाता है. यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित हुई थी. जिसके अंदर छात्रों को OMR Sheet के अंदर सही उत्तर पर गोला लगाना था. छात्रों द्वारा दिए गए उत्तर के आधार पर ही NVS Admission Merit list तैयार की जाएगी.

Download NVS 6th Class Result

जैसे ही विभाग छात्रों का रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर देगा. उसके तुरंत बाद आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं. https://navodaya.gov.in/nvs 
  • इसके बाद आपको Admission के सेक्शन में जाना है जहां आपको Admission Notification का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको NVS Class 6 result Download Link दिखाई दे दो जिस पर आप को क्लिक करना है.
  • यहां वेबसाइट पर अपना रोल नंबर लिखें और अपनी जन्मतिथि लिखते हैं. इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा

इस प्रकार www.navodaya.gov.in result 2023 वेबसाइट पर आपका रिजल्ट दिखा दिया जाएगा जिसमें आपके द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण लिखा होगा. जिन भी छात्रों का नाम एडमिशन की मेरिट लिस्ट में आएगा उन सभी को विद्यालय पहुंचकर अपना वेरिफिकेशन करवाना होगा ताकि आपका एडमिशन कंफर्म किया जा सके. 

sscnr

Leave a Comment