Job Fair 2023 : 17 मार्च को मिलेगी Job, इन शहरों में लगेगा “काम पाओ अभियान”, जानें डिटेल

Job Fair 2023: बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. भारत के अधिकतर युवा इस समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में सरकारों द्वारा यह अपेक्षा की जाती है कि वह ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार है ऐसे अभियान चला रही हैं जिनसे युवाओं को रोजगार से संबंधित क्रियाकलापों में संलग्न कराया जा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा काम पाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत विभिन्न जिलों में रोजगार पाओ कैंप लगाए जा रहे हैं. इन कैंप में युवाओं को रजिस्टर किया जा रहा है. रजिस्टर्ड युवाओं को सरकार द्वारा काम दिया जाएगा. यदि आप भी राजस्थान के किसी स्थान में निवास करते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस लेख में दी गई सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक पढ़िए. जिससे आप को रोजगार मिलने में आसानी हो.

Job Fair 2023
Job Fair 2023

Job Fair 2023

 केंद्र सरकार भी समय-समय पर अलग-अलग शहरों में रोजगार मेले आयोजित कर आती है. आज हम जिस रोजगार मेले की बात करेंगे उसका संबंध राजस्थान राज्य से है.  राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुत सारे प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों में से एक प्रयास है जॉब मेलों का आयोजन. आपको बता दें कि समय-समय पर है स्थान सरकार राजस्थान राज्य के अलग-अलग जिलों और शहरों में जॉब मेले आयोजित कर आती है. आगामी दिनों में 17 मार्च 2023 को राजस्थान के भरतपुर में जॉब मेला आयोजित होने वाला है. यह मेला काम पाव अभियान योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है. जिसमें युवाओं से भारी संख्या में इस मेले में में पहुंचने की अपील की गई है. यदि आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो आपको भी इस मेले में जरूर जाना चाहिए.

भरतपुर: काम पाओ अभियान

17 मार्च 2023 को भरतपुर नगर निगम कार्यालय में यह जॉब मेला आयोजित किया जाना है. इसके अंतर्गत नगर निगम ऑफिस में ही एक शिविर लगाया जाएगा जिसमें राज्य के कर्मचारी आकर नागरिकों का पंजीकरण करेंगे. इसमें पंजीकरण करने वाले सभी युवाओं को सरकार अपनी नजर में रखेगी. इसके साथ ही उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की नौकरी की सूचना उन तक पहुंचाना राज्य की जिम्मेदारी हो जाएगी. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त द्वारा भी यह ऐलान किया गया है कि भरतपुर में रहने वाले तथा इसके आसपास के सभी लोग इस शिविर में जरूर भाग ले. इससे इन युवाओं को रोजगार की तलाश करने में आसानी हो जाएगी. सरकार युवाओं को जॉब प्रदान करने में सहायता कर रही है. आप सरकारी क्षेत्र के अतिरिक्त विभिन्न प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी तरह काम कर सकते हैं.

Job Card बनवाना जरूरी है

 आपको बता दें कि सरकार द्वारा आयोजित इस शिविर के अंदर नागरिकों का जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है. इस जॉब कार्ड का अर्थ है कि सरकार के पोर्टल पर आप का रजिस्ट्रेशन हो गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ ही कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक योग्यता और व्यवसायिक सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ सकती है. जिन भी बेरोजगार युवाओं को नौकरी चाहिए वह 17 मार्च को नगर निगम के दफ्तर पहुंचकर अपना जॉब कार्ड बनवा सकते हैं. जिन भी युवाओं का जॉब कार्ड बन जाएगा उनके पास समय-समय पर सरकार के पास से नोटिफिकेशन के तौर पर मैसेज आता रहेगा. इसमें उस कंपनी का नाम होगा जिसे एक कर्मचारी की जरूरत है. यदि यह ऑफिस आपके नजदीक में है तो आप संबंधित कर्मचारी से संपर्क करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

Bank Holiday in March: RBI ने जारी की मार्च महीने के बैंक होलीडे की सूची, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

कैसे काम करता है जॉब कार्ड

सरकार एक तरफ तो बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा इकट्ठा करती है. इसके साथ ही दूसरी ओर ऐसी कंपनियों से संपर्क करती है जिन्हें समय-समय पर कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती रहती है. इस प्रकार युवाओं द्वारा प्राप्त एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य दूसरे दस्तावेज कंपनियों के सहायता करते हैं. यदि कंपनी को किसी कर्मचारी की जरूरत होती है तो पोर्टल पर डाल देती है. इसके बाद जिस भी युवा की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कंपनी की रिक्वायरमेंट से मैच हो जाती है तो कंपनियों से इंटरव्यू के लिए बुला लेती है. यदि आपका इंटरव्यू में सिलेक्शन हो जाता है तब आपको कंपनी द्वारा जॉब भी दे दी जाएगी. इस प्रकार यह पोर्टल काम करता है. यहां पर जॉब देने वाले और जॉब लेने वाले दोनों ही प्रकार के लोग उपलब्ध रहते हैं. इसके साथ ही यदि आप लगातार इंटरनेट के माध्यम से इस वेबसाइट पर नहीं पहुंच पाते. तो सरकार द्वारा किसी कंपनी की भर्ती आने पर मैसेज के जरिए ईमेल के जरिए सूचित कर दिया जाता है. इसके बाद आप तुरंत वेबसाइट से संपर्क करके संबंधित कंपनी में अपना काम ले सकते हैं. 

SSCNR

Leave a Comment