वाह! Khao aur So Jao Job: इस जॉब में खाने और सोने के मिलेंगे $1000

Khao aur So Jao Job: खाते-खाते सोना और सोते-सोते खाना उसके बावजूद भी $1000 कमाना, किसका सपना नहीं होगा ऐसा? हर किसी को आराम पसंद जिंदगी चाहिए और साथ ही साथ अगर कमाने को भी मिल जाए तो बात ही क्या?  जी हां ऐसे ही एक जॉब वैकेंसी निकाली है अमेरिकन कम्पनी sleep junkie ने । sleep junkie ने अपने 16 जनवरी 2023 में लिखे ब्लॉक में यह बताया है कि वह लोग अपने स्लिप रिलेटेड टॉपिक पर नई रिसर्च कर रहे हैं जिससे कि वह लोगों को अच्छी नींद करने के नए तरीके बता सके ।

इस रिसर्च में उनका अगला कदम है यूरोपियन थियोरी के अनुसार कही गई बात “eating cheese before bed gives you nightmare”  इसी विषय पर है उनकी अगली रिसर्च।  

Khao aur So Jao Job
वाह! Khao aur So Jao Job: इस जॉब में खाने और सोने के मिलेंगे $1000

वह यह देखना चाहते हैं कि क्या सच में चीज खाकर सोने के बाद में रात को आपकी नींद ठीक से नहीं होती? आपको नींद में सपने आते हैं?  अगर यह सच है तो वह लोग इस पर रिचार्ज करना चाह रहे हैं । वह ये भी  देखना चाहते हैं कि क्या अलग-अलग प्रकार के चीज खाने पर आपके स्लीप पैटर्न में अलग-अलग प्रभाव होते हैं? 

क्या है Khao aur So Jao Job?

इस थियोरी को जांचने के लिए उन्होंने पांच ‘डेरी ड्रीमर’ को ढूंढने का उद्देश्य रखा है । वे पांच ऐसे लोग चुनने वाले हैं जिसको उन्होंने ‘डेरी ड्रीमर’ नाम दिया है । इन 5 लोगों पर वह चीज़ खाने के बाद में स्लीप पैटर्न की रिसर्च करेंगे जिससे की वह जान सकेंगे कि क्या सच मे चीज खाने के बाद उनकी  नींद की क्वालिटी पर कुछ प्रभाव पड़ा भी था या नही?  जिससे यह जानने में आसानी होगी कि क्या सच में इसको खाने के बाद उन्हें रात को सपने आए थे, जिससे उनकी नींद ठीक से नहीं हो पाई ? 

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

सबसे बड़ी बात इसमें चुने जाने वाले पांच उम्मीदवारों को कंपनी चीज़ खाने के पैसे भी देगी और उन्होंने यह भी फैसला किया है कि उनके ‘डेरी ड्रीमर’ उनके ऑफिशियल चीज टेस्टर भी नियुक्त किए जाएंगे । जिसके लिए उन्हें इमानदारी से सारा फीडबैक देना होगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि अलग-अलग प्रकार के चीज को खाने के बाद में उनकी नींद पर क्या प्रभाव पड़ा । 

इस में चुने जाने वाले  डेयरी ड्रीमर को लिखित इवोल्यूशन तैयार करना होगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि नींद से उठने के बाद में उनका एनर्जी लेवल किस प्रकार का था।  साथ ही साथ उन्हें अपनी पूरी दिनचर्या भी नोट करनी होगी। स्लीप जंकी ने बताया है यह काम मार्च से शुरू हो जाएगा और 3 महीनों तक चलेगा इस काम के लिए स्लीप जंकी  प्रत्येक उम्मीदवार को $1000 देगा ।

इनको मिलेगी Khao aur So Jao Job

बता दें इस जॉब के लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है

  • जैसे कि उम्मीदवार कम से कम 21 साल का होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार के पास में स्मार्ट वॉच और फिटनेस ट्रैकर होना चाहिए ।जिससे कि उसके नींद का पैटर्न ट्रैक किया जा सके।
  •  उम्मीदवार का सोने का एक निर्धारित टाइम टेबल होना चाहिए ।
  • साथ ही साथ उम्मीदवार को अकेले सोने की आदत भी होनी चाहिए।
  •  उम्मीदवार  किसी बीमारी का शिकार नहीं होना चाहिए और ना ही उसे डेयरी प्रोडक्ट और लेक्टोज़ से जुड़ी कोई तकलीफ होनी चाहिए ।

मज़े की बात यह है कि अगर आप इस काम के लिए चुने जाते हैं तो आपको हर हफ्ते एक नए प्रकार का चीज खाने को मिलेगा । विभिन्न प्रकार के चीज़ की लिस्ट कुछ इस तरह होगी ब्लू चीज़, हार्ड चीज़, सॉफ्ट रिप्ड चीज़,  एंड प्रोसेस चीज़ ।उम्मीदवार को वैगन और लेक्टोज़ फ्री चीज़ भी दिए जाएंगे । यदि आप डेरी ड्रीमर चुने जाते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार के चीज खाने का मौका मिलेगा और साथ ही साथ उन्होंने कुछ इस तरह प्लान बनाया है कि  हर बार नए चीज को उम्मीदवार को खिलाने  से पहले उन्हें  1 हफ्ते का ब्रेक दिया जाएगा जिससे कि पिछले चीज का उम्मीदवार के शरीर पर क्या प्रभाव हुआ है यह जानने में आसानी होगी । 

स्लीप जंकी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि उन्हें इस काम के लिए उन्हें ईमानदार, लिखने में कुशल तथा ऐसे लोगों की जरूरत है जो खाने और सोने के शौकीन हों।  अगर आप भी खाने सोने और लिखने के शौकीन हैं और साथ ही साथ एक ईमानदार फीडबैक देने के इच्छुक हैं तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

डोरोथी चेंबर जो कि स्लीप जंकी की ब्लॉक राइटर हैं रिपोर्ट में बताया है कि वे जानती हैं कि सपनों की वजह से किसी की नींद खराब नहीं होती मगर चीज खाने और सोने के बीच में ऐसा क्या साइकोलॉजिकल कनेक्शन है जिसकी वजह से आपका स्लीप पेटर्न डिस्टर्ब होता है या नहीं होता स्लीप जंकी बस यही जानना चाहता है। तो अमेरिका के निवासी और खाने के शौक़ीन लोगो के लिये कुल मिलाकर यह तो हुई एक ड्रीम जॉब।

SSCNR

Leave a Comment