KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1 चेक करें

KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1: जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों का एडमिशन Kendriya Vidyalaya Sangathan के अंतर्गत पहली कक्षा में करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. वह सभी KVS की ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ पर जाकर KVS Admission List 2023 चेक कर सकते हैं. आप सभी को बता देंगे KVS ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर 20 अप्रैल 2023 को संबंधित छात्रों का नाम पहली क्लास में एडमिशन के लिए जारी कर दिया था. अब सभी विद्यालयों द्वारा विद्यालयों में बचने वाली खाली सीटों के अनुसार KVS 1st class Admission list 2 जारी कर दी गई है. जिनमें छात्रों का नाम इस लिस्ट के अंतर्गत है वह सभी 4 मई से पहले संबंधित विद्यालय में पहुंचकर अपना एडमिशन कंफर्म (Admission Confirm) करवा सकते हैं.

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे KVS की Official वेबसाइट के माध्यम से 2nd merit list for admission at KVS for first class download कर सकते हैं. इसके लिए आप हमारा यह लेख अंत तक पढ़े और प्राप्त सूचनाओं के बाद उनका उपयोग करके एडमिशन लिस्ट चेक करें.

KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1 चेक करें
KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1 चेक करें

KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार 27 अप्रैल 2023 के बाद से सभी संगठनों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहली क्लास में एडमिशन के लिए second merit list जारी करनी थी. लेकिन 28 अप्रैल तक कई सारे संगठनों ने अपनी वेबसाइट पर first class admission 2nd list जारी नहीं करी थी. इसके बाद 30 अप्रैल तक समय समय पर अलग-अलग संस्थानों ने अपनी वेबसाइट पर उन सभी छात्रों का नाम अपलोड कर दिया है जिनका सिलेक्शन दूसरा उनके अनुसार केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षाओं के लिए किया जाएगा.

DA Hike Latest Update 2023 | केंद्रीय कर्मचारियों की निकली लॉटरी ! DA में बढ़ोतरी से सैलरी में हो सकता है बंपर इजाफा

(SBI) Yono App Personal Loan 2023: अब घर बैठे 1000000 पर्सनल लोन, हाथों हाथ खाते में आयेगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई?

आपको बता दें कि पहली कक्षा में एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने पोर्टल पर 17 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए थे. इसके बाद से ही एडमिशन के लिए विद्यालय द्वारा पहली, दूसरी तथा तीसरी लिस्ट जारी करने का अभिभावक इंतजार कर रहे हैं. जहां पर 20 अप्रैल को ही बहुत सारे संगठनों ने पहले लिस्ट के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों के नाम जारी कर दिया था. उन सभी छात्रों के एडमिशन भी कंफर्म हो चुके हैं. अब प्रत्येक विद्यालय में जितनी भी seats vacant हैं उनके लिए Second List of KVS Admission in class 1 जारी करी है. इसमें बचे हुए उन सभी छात्रों का नाम है जो पहले से waiting list के अंतर्गत थे. अभिभावक नीचे बताए गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपने छात्रों का नाम सेकंड लिस्ट में देख सकते हैं.

How to Check KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1?

अलग-अलग केंद्रीय विद्यालयों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधित विद्यालय के लिए एडमिशन की लिस्ट जारी करी है. वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जिनके माध्यम से आप अपने छात्रों का नाम KVS की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको सबसे आसान तरीके से KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1 डाउनलोड करने की विधि बता रहे हैं. जो कि इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आप इंटरनेट पर कुछ केंद्रीय विद्यालय का नाम लिखें जिसमें आपने अपने बच्चे का एडमिशन करने के लिए आवेदन किया था. 
  •  इसके बाद वेबसाइट पर संबंधित केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगी जिस पर आप को क्लिक करना है. 
  • अब आपको वेबसाइट कर Announcement के लिंक पर क्लिक करना है. जहां आपको नीचे दिखाई दे चित्र के अनुसार बहुत सारे लिंक दिखाई देंगे.
image
  • अब यहां आपको अपने कटागिरी और Shift के अनुसार Admission List 2 का चयन करना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कोई सभी छात्रों का नाम एक pdf के रूप कराया जाएगा. जिनका सिलेक्शन केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ाई करने के लिए हो गया है.

नाम आ जाने के बाद आप संबंधित विद्यालय में संपर्क करके वेरिफिकेशन करवाएं और सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट विद्यालय में जमा करा कर अपने बच्चे का एडमिशन कंफर्म करवा ले.

Check KVS Class 1st Admission Status

अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन का स्टेटस केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन वाली वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  •  सबसे पहले आप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in इस लिंक पर क्लिक करके केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाएं.
  •  जिसके बाद आपको check admission status पर क्लिक करना होगा
image 1
  • अब आपके सामने ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार लोगिन करने की प्रक्रिया दिखाई जाएगी.

 यहां आपको सबसे पहले login code लिखना है. इसके बाद आप बच्चे की जन्म तिथि लिखे और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिख दे. अंत में स्क्रीन पर दिया गया captcha code भी लिखें और login पर क्लिक कर दें.

 इसके बाद वेबसाइट पर आपके बच्चे की आवेदन की स्थिति आपको बता दी जाएगी. जिसके बाद अब आगे की प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं. 

SSCNR

Leave a Comment