KVS 3rd Merit List 2023[OUT]: ऐसे चेक करें

KVS 3rd Merit List 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन लेने के लिए अभिभावकों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है. हाल ही में KVS द्वारा Class 1 में एडमिशन के लिए application मांगी गई थी. जिसके बाद से KVS अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेक्टेड students की मेरिट लिस्ट category wise अपलोड कर रहा है. अभी तक केंद्रीय विद्यालय द्वारा पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 3 merit list से ज्यादा लिस्ट अपलोड की जा चुकी है. ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालयों में कराना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको KVS Admission के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे. इसके साथ ही आपको Download KVS Admission 3 Merit list, Check Lottery Result for class 1 इत्यादि के बारे में भी step by step तरीके से जानकारी देंगे. इसलिए आप आज का यह लेख पूरा पढ़ें.

Add a heading 45
KVS 3rd Merit List 2023

KVS 3rd Merit List 2023

Kendriya Vidyalaya Sangathan, केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालय होते हैं, जिन में एडमिशन दिलाना अभिभावकों की इच्छा रहती है. इन विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है. जिसमें सबसे पहले आपको Online Registration कराना होता है. केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए छात्रों की परीक्षा नही ली जाती. बल्कि डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता है. लेकिन उसके लिए KVS द्वारा School wise सभी सिलेक्टेड छात्रों के लिस्ट बनाता है. इस लिस्ट में छात्रों का नाम category wise लिखा होता है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर class 1 में एडमिशन लेने के लिए 20 अप्रैल 2023 को first admission list जारी कर दी थी. इसके बाद विद्यालय में seat vacant होने की स्थिति में 2nd list जारी करी ई. दूसरी लिस्ट में भी एडमिशन पूरे हो जाने के बाद यदि किसी विद्यालय में जगह बचती है तो विद्यालय द्वारा 3rd, 4th और इसी प्रकार अन्य admission list की जाती है. अगर आपका नाम kvs की admission list के अंतर्गत शुरू में नहीं आया. तो आप दोबारा KVS Admission 3rd list के अंतर्गत अपने बच्चे का नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं. नाम आने की स्थिति में आप संबंधित विद्यालय में रिपोर्ट करके अपने बच्चे का एडमिशन confirm करवा सकते हैं.

Also Read:

Download KVS 3rd List for Admission in Class 1

सभी अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से KVS द्वारा जारी किए गए Lottery Result को चेक कर सकते हैं. जिसमें school wise KVS Admission list डाउनलोड करने का ऑप्शन अभिभावकों को मिल जाता है. इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी है:

  • सबसे पहले आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की official website पर चले जाएं. इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://kvsangathan.nic.in/ 
  • वेबसाइट ओपन करते ही आपकी स्क्रीन पर Lottery Result Link दिख जाएगा आपको इस पर क्लिक करना होगा. 
image 24
  • इस तरह आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जान को ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार वेबसाइट देखने को मिलेगी.
  • यहां आपको सबसे पहले उस राज्य का चयन करना है जिस राज्य के केंद्रीय विद्यालय में आपने अपने बच्चे का एडमिशन करने के लिए आवेदन किया है.
  • इसके बाद select Kendriya Vidyalaya के अंदर उन सभी केंद्रीय विद्यालय के नाम आज आएंगे जो आपके द्वारा चुने गए राज्य के अंतर्गत आते हैं.
  • इसमें से आपको उस केंद्रीय विद्यालय का चयन रना है जिसमें आपने अपने बच्चे का एडमिशन करने के लिए आवेदन किया है.
  • अब आप सर्च के बटन पर क्लिक कर दीजिए.

इस तरह आपकी स्क्रीन पर Category wise केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी कर दी गई एडमिशन लिस्ट मिल जाएगी. जिसमें 1st, 2nd, 3rd, 4th और इसी प्रकार से अन्य सभी लिस्ट का ब्यौरा लिखा होगा. आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपकी स्क्रीन पर संबंधित PDF खुल जाएगा. इसमें उन सभी छात्रों का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे होंगे जिनका सिलेक्शन केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए हो गया है. इसके बाद अभिभावकों को तुरंत केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर दस्तावेज जमा करके अपने बच्चे का एडमिशन कंफर्म करना है.

FAQs

When will Kendriya Vidyalaya upload the 3rd admission list for class 1? 

According to the schedule of Kendriya Vidyalaya Sangathan, all the Kendriya Vidyalaya will upload their third admission list after 4th May 2023 on the official website of Kendriya Vidyalaya Sangathan.

How to check the lottery result for admission in class 1?

There are various ways to check your admission lottery result in Kendriya Vidyalaya Sangathan. You can visit the official website of Kendriya Vidyalaya Sangathan, where you will find a link to check School wise Lottery result. However, we have also provided a step by step procedure in Our article. You can also consider this method.

SSCNR

Leave a Comment