KVS Admission 4th List [OUT] अभी चेक करें

KVS Admission 4th List: केंद्रीय विद्यालय संगठन – KVS में पहली कक्षा के अंतर्गत एडमिशन की प्रक्रिया अभी भी जारी है. अलग-अलग विद्यालयों द्वारा Vacant Seat के अनुसार KVS Admission list जारी की जा रही है. ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय संगठन की कक्षा एक में कराना चाहते हैं. वह सभी KVS की ऑफिशियल वेबसाइट से KVS Admission 4th list डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा हम आपको इस लेख के अंदर भी KVS 1st Class Admission List 2023 Download करने की विधि Step by step तरीके से बताएंगे. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक पूरा पढ़ें. जिससे आपको KVS Admission से संबंधित सूचनाएं पूरी प्राप्त हो जाएं.

KVS 1st Class Admission

झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) झारखंड में नेट की तर्ज पर अब होगी जेट की परीक्षा, जानें एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूरी नियम

DA में फिर से 4% की बढ़ोतरी, सैलरी में 9000 तक का इजाफा

KVS Admission 4th List

Kendriya Vidyalaya Sangathan – KVS केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों का एक संगठन है. जिसके अंतर्गत एडमिशन लेने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है. अधिकतर इन विद्यालयों में केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है. लेकिन आम नागरिक भी यहां पर एडमिशन ले सकते हैं. अधिकतर KVS के अंतर्गत seat vacant नहीं होती. इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन KVS के अंतर्गत पहली कक्षा के अंदर ही करा देते हैं. इसके लिए आपको KVS Admission की ऑफिशियल वेबसाइट पर Online आवेदन करना होता है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 तक संपन्न हो चुकी है. इसके बाद से KVS Admission Schedule के अनुसार 20 अप्रैल 2023 से KVS Admission 1st List जारी होनी शुरू हो गई थी. इसके बाद 2nd list और इसी प्रकार 3rd list निकाली गई. इसके बाद भी जिन विद्यालयों में seat vacant for class 1 बची हुई है तो वे सभी विद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर KVS Admission 4th list upload कर चुके हैं. इसलिए अगर आपके बच्चे का नाम अभी तक admission लिस्ट के अंतर्गत नहीं आया है. तो आप एक बार केंद्रीय विद्यालय संगठन की 4th एडमिशन लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं.

How to Check KVS Admission 4th List

अगर आपने भी ऑनलाइन माध्यम से अपने बच्चे का आवेदन केंद्रीय विद्यालय संगठन की कक्षा 1 में करने के लिए किया है. तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें अपने बच्चे का नाम kvs द्वारा जारी कर दी गई एडमिशन की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप kvs की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद आपको नोटिफिकेशन में जाकर KVS Lottery Result Link पर क्लिक करना होगा.
image 29
  • अब आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. जहां आपको सबसे पहले उस राज्य का चयन करना है जिस राज्य में आपका केंद्रीय विद्यालय आता है.
  •  इसके बाद select Kendriya Vidyalaya के सेक्शन में आपको उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रीय विद्यालय दिखाई देंगे. इसमें से आपको केवल वही विद्यालय सेलेक्ट करना है जिसमें आपने अपने बच्चे के एडमिशन करने के लिए आवेदन किया था.

इस प्रकार जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर उस केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एडमिशन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस लिस्ट पर क्लिक करने के बाद यह लिस्ट आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से admission list के अंतर्गत अपने बच्चे का application number और नाम देख सकते हैं. इसके बाद आप संबंधित केंद्रीय विद्यालय में रिपोर्टिंग करके अपने बच्चे का एडमिशन कंफर्म करवा सकते हैं. याद रहे आपको एडमिशन कंफर्म करने के लिए केंद्रीय विद्यालय में सभी दस्तावेज ले जाने होंगे. इसके लिए आपको admission list के अंदर ही रिपोर्टिंग टाइम दिया हुआ होगा. आपको उसी दिन केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चे का एडमिशन कंफर्म करना है. अन्यथा केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन नहीं हो पाएगा. 

घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं ₹70000 रूपये महिना

CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक

sscnr

Leave a Comment