KVS TGT Result 2023: यहाँ चेक करें अपना रिजल्ट

KVS TGT Result 2023: देशभर में केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS द्वारा आयोजित विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न शिक्षक पदों PRT, TGT, PGT तथा प्रिंसिपल के लिए परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है. अब छात्रों को KVS TGT Result 2023 की प्रतीक्षा है. आपको बता दें कि लगभग 20 फरवरी तक KVS द्वारा TGT के लिए सभी परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. अब इनका रिजल्ट आने वाला है. छात्रों को KVS TGT का रिजल्ट KVS official website पर देखने को मिल जाएगा.

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा TGT परीक्षाओं का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर मार्च महीने के मध्य में अपलोड कर दिया जाएगा. यदि आपने भी KVS द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में participate किया है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो इस लेख में दी गई जानकारियों को विस्तारपूर्वक पढ़िए.

KVS TGT Result 2023
KVS TGT Result 2023

KVS TGT Result 2023

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा अभी तक TGT का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. हालांकि मार्च महीने में ही यह रिजल्ट आज आने की उम्मीद है. आपको बता दें कि संगठन द्वारा TGT परीक्षाओं की Answer Key पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. छात्र वहां से अपने अंको का अनुमान लगा सकते हैं. लेकिन अंतिम रिजल्ट के लिए आपको वेबसाइट के नतीजों पर ही निर्भर रहना होगा. केंद्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

जिसमें देशभर में विभिन्न सेंटरों पर कंप्यूटर पर आधारित CBT माध्यम से परीक्षाएं आयोजित हुई थी. अब इन परीक्षाओं का रिजल्ट बहुत जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाला है इसके लिए आपको निरंतर वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक

KVS TGT Result से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 7 फरवरी 2023 से विभिन्न शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. इन परीक्षाओं में सर्वप्रथम prt music तथा प्रिंसिपल के पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करी गई थी. इसके बाद PGT की परीक्षाएं तथा TGT की परीक्षाएं देशभर में 20 फरवरी तक आयोजित रही. 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच पूरे देश में KVS PRT की ऑनलाइन परीक्षाएं संपन्न की गई है. अब गैर शैक्षिक पदों पर परीक्षाएं आयोजित हो रही है.

इस प्रकार बहुत जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा परीक्षाओं की यह प्रक्रिया समाप्त हो जाने वाली है. इसके बाद संगठन द्वारा मार्च के महीने में ही इन परीक्षाओं से संबंधित रिजल्ट को अपलोड कर दिया जाएगा. छात्र वेबसाइट के माध्यम से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. 

600 New Seats in NEET: छात्रों को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी, NEET में बढ़ाई गयी 600 सीटें

KVS TGT Response Sheet Download 

आप परीक्षाओं के रिजल्ट आने से पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध TGT की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और  उत्तर पुस्तिका answer key को डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको आपके द्वारा भरे गए रिस्पांस की sheet भी डाउनलोड करने को मिल जाएगी. इससे आपको यह अभास हो जाएगा कि आपने किस प्रश्न पर कौन सा उत्तर लगाया है और वे उत्तर सही है या गलत इसकी भी आप जांच कर पाएंगे. रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें:

  •  सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए. 
  • इसके बाद आपको अनाउंसमेंट के कॉलम में जाना होगा जहां आपको विभिन्न प्रकार के अनाउंसमेंट और सूचनाएं देखने को मिलेंगी.
  • यहां आपको रिस्पांस शीट डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप एक नए पेपर पहुंच जाएंगे.
  •  अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप लॉगइन कीजिए और रिस्पांस शीट को डाउनलोड कर लीजिए.

Post Office की फाडू स्कीम, सिर्फ ₹5 लाख का निवेश; हर 3 महीने में ₹10 हजार की इनकम

Download KVS TGT Result 2023

 केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा अभी तक TGT की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. जैसे ही घोषित किया जाएगा हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर देंगे. आपको बता दें कि रिजल्ट अनाउंस होने के बाद आप निम्नलिखित प्रकार से KVS TGT Result 2023 Download  कर सकते हैं. इसके लिए आप इस विधि को फॉलो करिए:

  •  सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. 
Dq25TtgI8HK0I6WNvx3fC7fAtRsrzZDYGlslgRrqeWrSfmh vMFScWd9x9Z1v9T3oWsS8TYkbot wiZAFOPu5OlgI6EndlgJv7GBYs1PrPg6LKrtv2zyGJJHTQuGdwgDzmuUPllY09KZE1 Ghaq3XDE
  • इसके बाद आप एक नए पेज टोंक पहुंच जाएंगे जहां आपको Announcement के सेक्शन में जाना होगा.
  •  यहां आप read more पर क्लिक कीजिए और इस प्रकार आप संगठन द्वारा जारी किए गए विभिन्न लिंक के पेज पर पहुंच जाएं.
  •  यहां आपको सबसे पहले TGT Result 2023 का Direct Link देखने को मिलेगा.
  •  इस लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करना होगा.
  •  लॉगिन कर लेने के पश्चात आपके फोन में TGT Result  का PDF ओपन हो जाएगा. आप Download के लिंक पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं.

 इस प्रकार आप बहुत आसानी से केंद्रीय विद्यालय संगठन के आधिकारिक वेबसाइट से TGT परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

FAQs

KVS TGT Result

मार्च महीने के अंदर ही संगठन द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर KVS TGT का रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा.

KVS TGT का रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?

 आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर TGT का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. हम अपने इस लेख में विस्तार पूर्वक रिजल्ट डाउनलोड करने की विधि बताइए है. 

SSCNR

Leave a Comment