घर बैठे मोबाइल से करें Ladli Behna Yojana e-Kyc – डायरेक्ट लिंक

Ladli Behna Yojana e-Kyc: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Ladli Bahna Yojana eKYC (Laadli Bahna Yojana e-KYC) की घोषणा की है, जो महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकती हैं, और जो ऐसा करती हैं उन्हें स्वयं मुख्यमंत्री से सहायता प्राप्त होगी।

EKYC अनिवार्य होगा

महिलाओं को Ladli Behna Yojana (LBY) का लाभ उठाने में मदद करने के सरकार के प्रयासों के तहत, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जल्द ही उनके लिए Electronic Identity Card (e-kyc portal) होना अनिवार्य होगा। यदि किसी महिला के पहचान पत्र में EKYC नहीं है तो वह MP Ladli Bahna Yojana का लाभ नहीं उठा पाएगी। हालांकि, कई महिलाओं को e-kyc online करवाने में दिक्कत आ रही है, इसलिए सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बनाया है।

Ladli Behna Yojana e-Ky

PM Kishan Beneficiary List 14th Installment 2023: 14वीं किस्त का पैसा चेक करें तुरंत

Samagra ID e-KYC | Samgra ID आधार e-KYC Kaise kare

CIBIL Score कम है फिर भी मिलेगा 60000 का Loan, जानें कैसे

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन (Application for Ladli Bahna Yojana)

ladli behna yojana portal के लिए आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। सरकार द्वारा आवेदन पत्र का सरलीकरण किया गया है, और इसे पूरा करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बल्कि स्वयं के गांव या शहर में कैंप लगाकर आवेदन पत्र भरे जाएंगे।

साथ ही दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। ladli behna yojana form में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य होगा। eKYC को वेरिफाई करने के लिए eKYC के साथ एक Composite ID (मोबाइल या कंप्यूटर) होना जरूरी है।

कैसे करें Ladli Bahna Yojana eKYC

अपना आधार कार्ड डालकर अपनी पहचान की पुष्टि करें। eKYC पूरा हो गया है। समग्र आईडी (Samagra ID) की ऑफिशियल वेबसाइट खोलने के लिए www.samagra.gov.in पर जाएं। नए पेज पर, अपनी Samagra ID और अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। होम पेज पर आपको अपनी प्रोफाइल को अपडेट करने का विकल्प दिखेगा। eKYC लिंक पर क्लिक करें। लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन status पर क्लिक करें।

SSCNR

Leave a Comment