LIC Jeevan Akshay Plan: नमस्कार प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं एलआईसी जीवन अक्षय प्लेन से संबंधित महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी। दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति का यह सपना होता है कि वह अपना जीवन सुख समृद्धि एवं सरलता पूर्वक व्यतीत करें, परंतु प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सदैव एक जैसा नहीं रहता है। व्यक्ति अपने कार्यरत जीवन में तो सरलता पूर्वक एवं सुख समृद्धि से जीवन व्यतीत कर लेता है परंतु वृद्ध अवस्था में वह दूसरों पर निर्भर हो जाता है। व्यक्ति की मृत्यु जितनी सच है उतना ही सच प्रत्येक व्यक्ति का वृद्ध होना भी सच है। वृद्ध अवस्था में व्यक्ति पूरी तरह से अन्य लोगों पर आश्रित हो जाता है तथा आत्म सम्मान खो बैठता है। प्रत्येक व्यक्ति सम्मानित एवं सुरक्षित जीवन चाहता है।

LIC Jeevan Akshay Plan
हम आपको बता दें कि LIC द्वारा जीवन अक्षय योजना का शुभारंभ किया गया है। जिस योजना के तहत व्यक्ति को रिटायरमेंट के पश्चात प्रत्येक माह ₹12000 तक प्रदान किए जाएंगे। दोस्तों यदि आपके पास भी 1 लाख रुपए से कम या 1 लाख रुपए तक पूंजी है तथा आप इस पूंजी को कहीं निवेश कर फायदा उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि एलआईसी द्वारा जीवन अक्षय प्लान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसी भी पॉलिसी धारक अपने 1 लाख रुपए से कम निवेश कर जीवन भर योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
Sahara India Paisa Refund Helpline Number 2023: सहारा इंडिया हेल्पलाइन नंबर यहां करें कॉल
KVS Admission 2023-24: कक्षा 1, 9, 11 केंद्रीय विद्यालय प्रवेश एडमिशन फॉर्म
इस योजना के तहत प्रत्येक पॉलिसी धारक को 12000 रूपए तक महाना प्रदान किया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एलआईसी जीवन अक्षय योजना क्या है? इस योजना के क्या लाभ हैं? इसमें आवेदन कैसे किया जा सकता है? आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? आदि जानकारी प्रदान करेंगे ऐसी ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
एलआईसी जीवन अक्षय योजना
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 में हुई थी। उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा संसद में भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित कर किया था। इस अधिनियम के द्वारा भारत में जीवन बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण किया गया था। तथा राज्य के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम बनने के लिए 245 से अधिक बीमा कंपनियों एवं प्रोरेटेड सोसायटीओं का विलय कर दिया गया था तथा जीवन बीमा निगम की स्थापना की गई थी।
एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। वर्ष 2023 के प्रारंभिक माह में एलआईसी द्वारा वार्षिक योजना का शुभारंभ किया गया है। यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है इसे एक बार में भुगतान करके खरीदा जा सकता है तथा योजना का लाभ उठाया जा सकता है। यदि आपके पास 1 लाख रुपए या उससे कम की राशि मौजूद है तथा आप उसे कहीं किफायती एवं सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं तो आप एलआईसी जीवन अक्षय योजना में निवेश कर सकते हैं।
इस में आप एक बार निवेश कर जीवन भर योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा प्रत्येक माह ₹12000 तक पैशन पा सकते हैं। एलआईसी जीवन अक्षय योजना चुनने के लिए तथा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको छह विकल्प प्रदान किए जाते हैं। जिसके आधार पर आप किसी एक विकल्प को चुन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। याद रहे कि आप एक बार जो विकल्प चुन लेते हैं उसे बदला नहीं जा सकता है। क्योंकि भुगतान योजना के साथ ही शुरू हो जाता है।
7th Pay Commission Salary Hike Update: बड़ी खबर! कर्मचारियों के वेतन में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी
धारक को दिए जाते हैं 6 विकल्प
LIC जीवन लक्ष्य योजना के तहत पॉलिसी धारक को 6 विकल्प प्रदान किए जाते हैं जिसका वर्णन निम्नलिखित रुप से किया गया है:
1. जीवन के लिए वार्षिकी: बीमा धारक को जीवित रहने तक पेंशन का भुगतान किया जाता है।
2. एक निश्चित अवधि के लिए वार्षिकी की गारंटी: इस प्रकार के विकल्प में पॉलिसी धारक को पेंशन का भुगतान एक निश्चित अवधि तक के लिए किया जाता है। भले ही व्यक्ति जीवित हो या उसकी मृत्यु हो गई हो।
3. मृत्यु पर खरीद मूल्य की वापसी के साथ-साथ वार्षिकी: पॉलिसी धारक के जीवित रहने तक पेंशन का भुगतान किया जाता है तथा मृत्यु के पश्चात पॉलिसी की राशि का भुगतान नामांकित व्यक्ति को कर दिया जाता है।
4. बढ़ती हुई वार्षिकी: इस विकल्प में पॉलिसी धारक को पेंशन का भुगतान 3% प्रतिवर्ष की बढ़ती दर से किया जाता है। जब तक वह जीवित रहता है।
5. संयुक्त जीवन अंतिम उत्तरजीवी वार्षिकी: इस विकल्प में पॉलिसी धारक को मृत्यु पर उसके जीवनकाल के दौरान पति या पत्नी को दी गई राशि का 50% जॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर इन्युती की अदायगी की जाती है तथा मृत्यु पर जीवन साथी को उसके जीवन काल में दे वार्षिकी का 1000% का भुगतान किया जाता है।
6. जीवन के लिए वार्षिकी इस प्रकार के विकल्प में खाताधारक को मृत्यु पर उसके जीवनकाल के दौरान पति या पत्नी को देव वार्षिकी का 100% तक का प्रावधान है तथा अंतिम उत्तरजीवी की मृत्यु पर शरीर मूल्य वापस कर दिए जाएगा।
PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन