LIC Jeevan Akshay Policy: Life Insurance Corporation India ने हाल ही में एक नई पॉलिसी लांच की है जिसका नाम है, Jeevan Akshay Policy। इस पॉलिसी का एकमात्र मकसद है रिटायरमेंट के बाद उपभोक्ता को सुरक्षित और स्वावलंबी जीवन प्रदान करना । अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद में अच्छी पेंशन चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी में आज ही इन्वेस्ट करें । इस प्लान में निवेश करने के बाद आपको हर महीने लगभग ₹36000 तक की आमदनी हो सकती है। जिससे आप अपने घर का खर्चा आसानी से उठा सकते हैं या रिटायरमेंट के बाद में अन्य जरूरी काम कर सकते हैं।

क्या है LIC Jeevan Akshay Policy?
Jeevan Akshay Policy Single Premium non-participating प्लान है और यह एक पर्सनल प्लान है। इस पॉलिसी में आपको यदि हर महीने ₹36000 का लाभ पाना है तो आपको एन्युटी टेबल फॉर लाइफ एंड यूनिफॉर्म रेट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इसमें हर महीने आपको एक निश्चित पेंशन राशि प्राप्त होगी।
कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा
इस पॉलिसी का लाभ कौन कौन ले सकता है?
इस पॉलिसी को 35 साल से लेकर 85 साल तक के लोग ले सकते हैं। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्ति भी इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको 10 तरह से पेंशन प्राप्त करने का विकल्प भी मिलता है । कुल मिलाकर यह प्लान कम निवेश में अधिक ऑप्शन उपलब्ध कराने वाला प्लान है ।
LIC Jeevan Akshay Policy में निवेशक को कितना अमाउंट निवेश करना होगा?
यह पूरी तरह निवेशक के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना निवेश करना चाहता है । क्योंकि इस पॉलिसी की अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गईं है। निवेशक अपने बजट को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है। जितना ज्यादा अमाउंट निवेश होगा उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा । अब यह निवेशक के ऊपर निर्भर करता है कि निवेशक को साल में कितनी पेंशन चाहिए ।
Punjab National Bank Personal Loan 2023: 50 हजार से 10 लाख का लोन पाये सिर्फ मिनटों में
Bank of Baroda E Mudra Loan: पाएं 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
अगर निवेशक के पास में ज्यादा पैसा है तो निवेशक अन्य ऑप्शन सेलेक्ट कर सकता है या फिर केवल ₹10,0000 एक बार लगाकर भी निवेशक हर साल ₹12000 तक का पेंशन उठा सकता है। जैसा कि हमने बताया इस प्लान में निवेश की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है तो यह पूरी तरह से निवेशक के ऊपर निर्भर करता है कि वह कितना निवेश करना चाहते हैं ।
LIC के अन्य प्लान की तरह ही इस प्लान में भी टैक्स में छूट मिलेगी । उदाहरण के तौर पर यदि कोई निवेशक एक बार में 9,16,200 का निवेश करता है तो उसे ₹9,00,000 का सम अश्योर्ड मिलता है और साथ ही साथ छूट का फायदा भी मिलता है। जहां सालाना ₹20,650 मिलेंगे वहीं निवेशक 6 महीने के भीतर यह पैसा निकालना पर उसे ₹10,000 मिलेंगे और निवेशक 3 महीने के अंदर यह पैसा निकालना चाहे तो उसे ₹2275 मिलेंगे जो की पूरी तरह से टैक्स फ्री होंगे ।
IDFC First Bank Personal Loan 2023: 25 लाख तक का Instant लोन | सबसे सटीक – सबसे तेज
निवेशक यदि प्रति माह ₹36,000 पेंशन के रूप में पाना चाहता है तो निवेशक को 70,00,000 रुपए का वन शॉट निवेश का विकल्प दिया जाएगा। जिसमें उसे 71,26,000 का प्रीमियम एकसाथ भरना होगा। इस निवेश के बाद में निवेशक को प्रतिमाह ₹36,000 की पेंशन मिलेगी । हालांकि यह पेंशन निवेशक की मृत्यु के बाद बंद हो जाएगी । इसे हम इस टेबल से और बेहतर समझ सकते हैं;

इस तरह LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी में एलआईसी ने कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराए हैं अब यह निवेशक के ऊपर है कि वह कितना निवेश करना चाहता है तथा उसे प्रति माह कितनी पेंशन चाहिए ।
अधिक जानकारी के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर इस प्लान के बारे में पढ़ सकते हैं अथवा एलआईसी की नजदीकी शाखा में जाकर भी आप एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में जान सकते हैं।