Low CIBIL Score: CIBIL Score कम होने पर भी मिलेगा Loan, जानें तरीका

reason for low cibil score | why my cibil score decreased without any reason | how to improve cibil score immediately | effects of low cibil score | low cibil score loan | low cibil score credit card | low cibil score loan app

Low CIBIL Score: सिबिल स्कोर का मतलब है क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो लिमिटेड, यह 3 अंको वाली वह संख्या है जिसका निर्धारण करके कोई भी बैंक तथा फाइनेंस कंपनी हमें लोन देती है । यह संख्या 300 से 900 तक के बीच का आंकड़ा होती है । यदि आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन प्राप्त करना है या व्यवसायिक लोन लेना है तो, बिना सिबिल स्कोर चेक करें आपको कोई भी बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी लोन नहीं देती है ।

Low CIBIL Score
Low CIBIL Score: CIBIL Score कम होने पर भी मिलेगा Loan, जानें तरीका

Indian Bank Home Loan 2023: ₹75,00,000 तक का लोन तुरंत, जानें आवेदन प्रक्रिया

PM Kisan 13th Installment: इंतज़ार ख़त्म, इस दिन जारी होगा सम्मान निधि का पैसा

Low CIBIL Score

यदि आपका सिबिल स्कोर 900 के आसपास होता है तो वह सबसे बेहतरीन स्कोर माना जाता है । 300 से कम स्कोर को सबसे बुरा स्कोर माना जाता है । यदि आप का स्कोर और 500 से कम है तो ऐसे में कोई भी कंपनी तथा बैंक आपको लोन नहीं देती है । किसी भी लोन की स्वीकृति आपकी सालाना आय, आपके सिबिल स्कोर, ब्याज की दर इन सब पर निर्भर करती है। यदि आपका सिविल स्कोर कम है तथा आप फिर भी पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कम सिविल स्कोर  पर भी कैसे लोन प्राप्त करें।

सबसे पहले आइये जानते हैं CIBIL Score क्या है

 सिविल स्कोर किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर की गणना करने के नियम को कहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कुछ ऐसी एजेंसीयां निर्धारित की गई हैं जो व्यक्ति के सिविल स्कोर की गणना करके देते हैं।  इसी गणना के आधार पर बैंक तथा फाइनेंस एजेंसी व्यक्ति को लोन उपलब्ध कराते हैं । यह सिविल स्कोर आपके पिछले दिनों के भुगतान तथा क्रेडिट कार्ड पर लिए हुए सामानों के दाम के भुगतान पर निर्भर करता है। यदि आपने किसी भी बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है और आपने उसका भुगतान समय पर नहीं किया है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है ।

साथ ही साथ यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उसके EMI का भुगतान आप समय पर नहीं करते हैं या आप डिफॉल्टर हैं तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है। अच्छे सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों को बैंक और फाइनेंस कंपनी जल्दी ऋण उपलब्ध करा देते हैं । किंतु यदि आपका सिविल स्कोर 750 से कम है तो ऐसे सिबिल स्कोर पर लोन लेने वाले व्यक्तियों को वित्तीय संस्थान आसानी से लोन नहीं देते हैं। यदि ऐसे व्यक्तियों को लोन मिल भी जाता है तो उन्हें अतिरिक्त ब्याज दर ज्यादा चुकानी होती हैं। लेकिन हम आपको बताएंगे कि यदि आपका सिविल कोड खराब है फिर भी आप किस प्रकार लोन प्राप्त कर सकते हैं

Best Business Ideas: सिर्फ ₹15000 लगाकर शुरू करें यह बिजनेस हो जाएंगे मालामाल

NEET 2023 Exam Postponement News: 3 महीने के लिए पोस्टपोन होंगे एग्जाम?

जैसा कि हम जानते हैं आज की तारीख में कई सारे ऐसे खर्चे आ जाते हैं जब हमें अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों की तरफ उम्मीद से देखना होता है। परंतु कई संस्थानों ने इस मुसीबत का हल निकाल लिया है जिससे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के तरफ उम्मीद लगाने की बजाय इन संस्थानों से आप ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तब भी आप इन वित्तीय संस्थाओं द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर खराब होने के बाद भी आप किस तरह लोन प्राप्त कर सकते हैं 

वर्तमान आय के आधार पर :  ज्यादातर वित्तीय संस्थान सिविल स्कोर  के साथ साथ आप की वर्तमान आय को भी चेक करते हैं । यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है परंतु आपके वेतन या सालाना इनकम में बढ़ोतरी हो चुकी है ,तो आप बैंक को यह प्रमाण दे सकते हैं कि आप लोन चुकाने में समर्थ हैं।  आपकी बैंक की स्टेटमेंट देख कर वित्तीय कंपनियां अंदाजा लगा लेती आप का वेतन तथा बोनस बढ़ चुका है।  जिससे आप लोन चुकाने के लिए सक्षम है ऐसे में खराब सिविल स्कोर पर भी आपको बैंक लोन उपलब्ध करा देती है।

ज्वाइंट लोन :  यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है और जिसकी वजह से आपको कोई भी वित्तीय संस्था लोन नहीं दे रही है तो ऐसे में आप जॉइंट लोन के माध्यम से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 गोल्ड लोन : गोल्ड लोन एक ऐसा तरीका है जिसमें आप बिना सिबिल स्कोर चेक कराएं लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन है जिसमें आप अपने सोने के जेवर गारंटी के तौर पर गिरवी रख सकते हैं और उसके बाद आपको उस गारंटी पर लोन मिल जाता है।  ऐसे लोन में किसी भी प्रकार की कागज़ी  कार्रवाई नहीं की जाती इसमें आपको गिरवी रखे गए सोने की वर्तमान कीमत का 75 फ़ीसदी लोन प्राप्त हो जाता है । 

इस प्रकार सिविल कोड के साथ ही वित्त संस्थानों से लोन प्राप्त कर सकते हैं

8th Pay Commission – बड़ा अपडेट! 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने खोले पत्ते

SSC CGL Bharti 2023: एसएससी में 37,000 पदों पर भर्ती, पोस्ट ऑफिस में सबसे अधिक पद

SSCNR

Leave a Comment