LPG Cylinder के दाम घटे, अब 50 रूपये कम में मिलेगा सिलेंडर, जानें क्या करना होगा

LPG Cylinder New Rate: फरवरी 2022 के माह से जहां देश महंगाई के दौर से गुजर रहा है, वहीं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने घरेलू एलपीजी के सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। दिन-ब-दिन बढ़ने वाली महंगाई के दौर के चलते किसी भी कमोडिटी में जरा सी गिरावट भी भारतीय परिवारों को थोड़ा ही सही परंतु लाभ जरूर पहुंचाती हैं।  उसी के चलते Indian Oil Corporation Limited ने घरेलू एलपीजी के दाम घटाकर भारतीय परिवारों को राहत दी है।

LPG Cylinder New Rate
LPG Cylinder के दाम घटे, अब 50 रूपये कम में मिलेगा सिलेंडर, जानें क्या करना होगा

LPG Cylinder New Rate

दिल्ली में अब तक एलपीजी सिलेंडर ₹819 प्रति सिलेंडर की दर से बिक रहा है । कीमत घटने के बाद में अब इसकी कीमत ₹809 प्रति सिलेंडर होगी। बता दे 2022 में एलपीजी प्रति सिलेंडर कुल मिलाकर ₹125 तक महंगा हुआ था । साथ ही साथ पिछले कुछ समय में पेट्रोल और डीजल भी थोड़े से सस्ते कर दिए गए हैं।

EPF : 2014 से पहले Retire कर्मचारियों को मिला बढ़ी Pension का फायदा! श्रम मंत्री ने कही बड़ी बात

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

 2022 की बात करें तो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कुछ महीनों में लगातार बढ़ी है।  फरवरी 2022 में ही गैस की कीमत ₹100 बढ़ी वहीं मार्च में भी गैस सिलेंडर की कीमत को ₹25 और बढ़ा दिया गया।  यानि अब तक गैस सिलेंडर ₹125 महंगा हो चुका था ।

809 में मिलेगा अब LPG Cylinder

फिलहाल दिल्ली शहर की बात करें तो ₹819 में एलपीजी सिलेंडर मिल रहा था जिसे अब ₹10 सस्ता कर दिया गया है. अब ₹819 में मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर ₹809 में मिलेगा वही आप अगर एलपीजी सिलेंडर को amazon.pay के जरिए बुक करते हैं तो आपको ₹50 का कैशबैक भी मिल सकता है।

 इंडियन ऑयल ने यह नई स्कीम अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है।  amazon.pay से गैस सिलेंडर की कीमत का भुगतान करते ही आपको ₹50 का कैशबैक मिल जाता है ।

इसके साथ ही आपको सिलेंडर के लिए ₹50 कम देने पड़ेंगे । यह अपने आप में ही भारतीय परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी । बता दें अमेजॉन पर पेमेंट करने का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां से पेमेंट करने पर आपको विभिन्न प्रकार के कैशबस उपलब्ध कराए जाते हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अमेजॉन के साथ टाइअप करके इसी श्रृंखला में एक राहत की खबर जारी की है , जिससे amazon.pay से सिलेंडर बुक करने के बाद में आपको ₹50 का कैशबैक मिलता है।

बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए सरकार को कई बार उपभोक्ताओं के लिए जरूरी चीजों के दाम बढ़ाने के निर्णय लेने पड़ते हैं।  2022 से महंगाई इंडेक्स लगाता बढ़ ही रहा है इसीलिए फरवरी के बाद से गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती रही है।  जिससे कि भारतीय परिवारों की जेब पर अत्यधिक भार पड़ रहा था। 

कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा

CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे

amazon.pay से मिलेगा 50 रूपये कैशबैक

सरकार ने उसी अत्यधिक भार को थोड़ा कम करने का निर्णय हाल ही में लिया है जिसमें फिलहाल 10 रुपये तक की कमी सिलेंडरों के दर में की गई है। साथ ही साथ इंडियन ऑयल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कैशबैक जैसी स्कीम भी निकाली है। जिसमें आप यदि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा टाई अप की हुई डिजिटल पेमेंट कंपनी से सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको कुछ रकम कैशबैक के रूप में वापस मिलती है।  यदि आप अपना गैस सिलेंडर amazon.pay से बुक करते हैं तो आपको ₹50 तक का कैशबैक मिलता है।

 मतलब कुल मिलाकर देखें तो ₹10 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा कम किए गए तथा साथ ही साथ ₹50 तक का यदि कैशबैक मिल जाता है तो आपकी जेब में ₹60 बचने लगेंगे।

SSCNR

Leave a Comment