Medhavi Chhatra Yojana: छात्रों को मिलेगी 22000 की छात्रवृत्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया @scholarshipportal.mp.nic.in

Medhavi Chhatra Yojana: हमारे देश में ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो आर्थिक मदद ना उपलब्ध होने की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे पढ़ाई करने के इच्छुक तो होते हैं और पढ़ाई शुरू तो करते हैं लेकिन अपने घर का खर्चा चलाने के लिए उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़ कर ही काम पर जाना पड़ता है। कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिनके पास किसी भी प्रकार की आर्थिक सुविधा उपलब्ध नहीं होती। उसकी वजह से उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ती है। ऐसे विद्यार्थियों की मदद के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं समय-समय पर शुरू करती रहती है। इसी में से ही एक योजना है मेधावी छात्र पुरस्कार योजना।

Medhavi Chhatra Yojana 2023

Medhavi Chhatra Yojana मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें गरीब तथा श्रमिकों के बच्चों को उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक मदद सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं ,जिनके पास अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में आर्थिक सहायता नहीं होती ऐसे बच्चों को इस योजना के तहत scholarship प्रदान की जाती है ।

स्कॉलरशिप की सहायता से गरीब तथा श्रमिकों के बच्चे बिना पैसों की चिंता किये अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। Mukhya Mantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023 मध्य प्रदेश सरकार तथा Workmen’s Welfare Board A joint venture of Labor Department के द्वारा गठित की गई योजना है। इस योजना में वे सारे बच्चे जो श्रमिक वर्ग से आते हैं तथा जो बहुत ही ज्यादा होनहार हैं ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है गरीबों तथा श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना। MMVY 2023 योजना के लिए छात्र online mode से आवेदन कर सकते हैं।

Medhavi Chhatra Yojana
Medhavi Chhatra Yojana

DA में 9% की बढ़ोतरी, 3 महीने का DA Arrear पेमेंट, खाते में राशि ऐसे करें चेक

Bad CIBIL Score Loan: ख़राब सिबिल स्कोर पे 100000 का Urgent loan 5 मिनट में, जाने कैसे करें अप्लाई

MP Medhavi Chhatra Yojana 2023 का उद्देश्य

  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना मध्य प्रदेश सरकार तथा कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग का संयुक्त प्रोजेक्ट है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों की मदद करना है जो मेधावी तथा होनहार है जिनमें पढ़ने की लगन है ।
  • वे बच्चे जो पढ़ लिख कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं ऐसे बच्चों को इस  योजना के द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
  • MMVY 2023 का लक्ष्य मध्य प्रदेश के छात्रों का शिक्षा स्तर बढ़ाना है जिससे कि वह सारे छात्र जो आर्थिक सहायता की कमी के चलते उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ऐसे छात्रों को शिक्षा का समान अवसर प्रदान हो। 

MMVY 2023 के लिए पात्रता मानदंड

MMVY Eligibility Criteria निम्नलिखित है :- 

  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक 5वीं से 12वीं तक का विद्यार्थी होना चाहिए ।
  • श्रमिक आवेदक जिनके बच्चों को 5वीं से 8वीं कक्षा में 70% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं, 9वीं से 12वीं की कक्षा तथा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में 60% अंक प्राप्त हुए हैं ऐसे सभी छात्र मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।

MMVY 2023 Scholarship Amount

Medhavi Chhatra Yojana scholarship amount छात्रों की कक्षा तथा पढ़ाई के स्तर पर निर्भर करती है।

  • यदि छात्र 5वीं  से 8वीं  तक का विद्यार्थी है और उसने इस कक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो छात्र को ₹4000 तथा छात्रा को ₹4500 सालाना दो किस्तों में प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि छात्र 8 वीं का विद्यार्थी है और उन्होंने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो छात्र को ₹5000 तथा छात्रा को ₹5500 की राशि सालाना दो किस्तों में दी जाएगी
  • यदि छात्र 9 वी से 10 वीं का विद्यार्थी है और उसने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो ऐसे में छात्र को ₹5000 तथा छात्रा को ₹5500 की स्कॉलरशिप राशि दो किस्तों में प्रदान की जाएगी।
  • छात्र यदि 11वीं और 12वीं का विद्यार्थी है और उन्होंने यह परीक्षाएं 60% से अधिक अंक से उत्तीर्ण की है ऐसे में छात्र को ₹8000 तथा छात्रा को ₹10000 की राशि सालाना दो किस्तों में प्रदान की जाती है ।
  • यदि छात्र ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन तथा अन्य उच्च किसी उच्च कक्षा से है और उसने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो छात्र को ₹10000 से लेकर ₹22000 तक की राशि आगे का कोर्स करने के लिए दी जाएगी।

Documents Required for Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Scheme 2023

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है :-

  • आवेदक के पास में MP का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास में श्रम विभाग में पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए ।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पिछली कक्षा की अंकसूची।
  • एफिडेविट।
  • यदि आवेदक उच्च शिक्षा क्षेत्र से है तो वहां के एडमिशन और फीस की रसीद।

Work From Home: घर बैठे कमाएं 30 से 50 हज़ार रुपए, जानें प्रक्रिया

(KVP) Kisan Vikas Patra Interest Rate Hike News: अब कम समय में डबल होगा आपका पैसा, KVP पर बढ़ी ब्याज दर

MMVY Scholarship 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में आवेदन प्रकिया जैसा कि एक online प्रक्रिया है तो इसके लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो की कुछ इस प्रकार हैं :-

  •  सबसे पहले आवेदक को MMVY Official Website (scholarshipportal.mp.nic.in) पर जाना होगा।
  • Homepage पर आपको application के दिए गए पद पर जाना है।
  • यहां आपको कई सारे placement दिखाई देंगे, इसमें आपको Register On Portal (new student ) के विकल्प पर क्लिक करना है।
MMVY Registration
  • आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • नए पेज पर आपके लिए नामांकन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दी गई है जैसे : आपको अपने नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, आधार कार्ड, डिकलेरेशन पर टिककरना है और captcha code आदि भरना है।
  • अब आपको Check from validations वाले ऑप्शन पर click करना है।
  • इस प्रकार आपका MMVY Online Registration पूरा हो जाएगा।
SSCNR

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना क्या है?

Medhavi Chhatra Yojana मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें गरीब तथा श्रमिकों के बच्चों को उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक मदद सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।

MMVY 2023 के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

MMVY 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in है।

MMVY Scholarship 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?

MMVY 2023 के लिए इच्छुक लाभार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रूप से अपना आवेदन कर सकते हैं। साथ ही MMVY Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने का संपूर्ण विवरण इस लेख में ऊपर बताया गया है।

Medhavi Chhatra Yojana 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

इस योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या अधिक अंक अथवा CBSE /ICSE द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों और मध्य प्रदेश के निवासी हों। इसके साथ ही जिनके पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 6 लाख से कम है, वे सभी छात्र/छात्राएं मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

MMVY का पूरा नाम क्या है ?

MMVY का पूरा नाम Mukhya Mantri Medhavi Vidyarthi Yojana है।

Leave a Comment