Medhavi Chhatra Yojana: हमारे देश में ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो आर्थिक मदद ना उपलब्ध होने की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे पढ़ाई करने के इच्छुक तो होते हैं और पढ़ाई शुरू तो करते हैं लेकिन अपने घर का खर्चा चलाने के लिए उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़ कर ही काम पर जाना पड़ता है । कुछ ऐसे होते हैं जिनके पास किसी भी प्रकार की आर्थिक सुविधा उपलब्ध नहीं होती उसकी वजह से उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ती है। ऐसे विद्यार्थियों की मदद के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं समय समय पर शुरू करती रहती है। इसी में से ही एक योजना है मेधावी छात्र पुरस्कार योजना।

Medhavi Chhatra Yojana
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें गरीब तथा श्रमिकों के बच्चों को उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक मदद सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं ,जिनके पास अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में आर्थिक सहायता नहीं होती ऐसे बच्चों को इस योजना के तहत स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है ।
स्कॉलरशिप की सहायता से गरीब तथा श्रमिकों के बच्चे बिना पैसों की चिंता किये अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं । मेधावी छात्र योजना उत्तर प्रदेश सरकार तथा कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग की एक संयुक्त संकल्पना द्वारा गठित की गई योजना है। इस योजना में वे सारे बच्चे जो श्रमिक वर्ग से आते हैं तथा जो बहुत ही ज्यादा होनहार हैं ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है गरीबों तथा श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना। इस योजना के लिए छात्र ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते है ।
Medhavi Chhatra Yojana का उद्देश्य क्या है
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश सरकार तथा कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग का संयुक्त प्रोजेक्ट है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों की मदद करना है जो मेधावी तथा होनहार है जिनमें पढ़ने की लगन है ।
- वे बच्चे जो पढ़ लिख कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं ऐसे बच्चों को इस योजना के द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
- इस योजना का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के छात्रों का शिक्षा स्तर बढ़ाना है जिससे कि वह सारे छात्र जो आर्थिक सहायता की कमी के चलते उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ऐसे छात्रों को शिक्षा का समान अवसर प्रदान हो।
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना की पात्रता के मानदंड क्या है
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2023 की पात्रता के निम्नलिखित मानदंड है
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- केवल श्रमिक तथा गरीब परिवार के छात्र ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक 5वीं से 12वीं तक का विद्यार्थी होना चाहिए ।
- श्रमिक आवेदक जिनके बच्चों को 5वीं से 8वीं कक्षा में 70% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं, 9वीं से 12वीं की कक्षा तथा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में 60% अंक प्राप्त हुए हैं ऐसे सभी छात्र मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में स्कॉलरशिप कितनी होगी
मेधावी छात्र योजना की स्कॉलरशिप राशि छात्रों की कक्षा तथा पढ़ाई के स्तर पर निर्भर करती है।
- – यदि छात्र 5वीं से 8वीं तक का विद्यार्थी है और उसने इस कक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो छात्र को ₹4000 तथा छात्रा को ₹4500 सालाना दो किस्तों में प्रदान किए जाएंगे।
- – यदि छात्र 8 वीं का विद्यार्थी है और उन्होंने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो छात्र को ₹5000 तथा छात्रा को ₹5500 की राशि सालाना दो किस्तों में दी जाएगी
- – यदि छात्र 9 वी से 10 वीं का विद्यार्थी है और उसने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो ऐसे में छात्र को ₹5000 तथा छात्रा को ₹5500 की स्कॉलरशिप राशि दो किस्तों में प्रदान की जाएगी।
- – छात्र यदि 11वीं और 12वीं का विद्यार्थी है और उन्होंने यह परीक्षाएं 60% से अधिक अंक से उत्तीर्ण की है ऐसे में छात्र को ₹8000 तथा छात्रा को ₹10000 की राशि सालाना दो किस्तों में प्रदान की जाती है ।
- -यदि छात्र ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन तथा अन्य उच्च किसी उच्च कक्षा से है और उसने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो छात्र को ₹10000 से लेकर ₹22000 तक की राशि आगे का कोर्स करने के लिए दी जाएगी।
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में आवश्यक दस्तावेज
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है
- आवेदक के पास में यूपी का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आपके पास में श्रम विभाग में पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
- आवेदक के पास में श्रमिक कार्ड होना चाहिए ।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछली कक्षा की अंकसूची
- एफिडेविट
- यदि आवेदक उच्च शिक्षा क्षेत्र से है तो वहां के एडमिशन और फीस की रसीद
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना की आवेदन प्रक्रिया
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में आवेदन प्रकिया जैसा कि एक ऑफलाइन प्रक्रिया है तो इसके लिए इसमें
- सबसे पहले आपको अपने पास के ही श्रम कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में जाना होगा।
- वहां उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी से आप मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त करें ।
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे ।
- साथ में मांगे गए सारे दस्तावेज भी संलग्न करें।
- आवेदन फॉर्म को दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा कर दें।
- इस प्रकार मेधावी छात्र पुरस्कार योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
अधिक जानकारी के लिए आप मेघावी छात्र पुरस्कार योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.