रद्द होगी NEET PG, FMGE की परीक्षाएं, शुरू किया जाएगा National Exit Test

National Exit Test: जैसा कि हम जानते हैं भारत में एमबीबीएस उत्तीर्ण करने वाले किसी भी छात्र को डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करने के लिए MBBS के बाद में कोई भी प्रतीक्षा उत्तीर्ण नहीं करनी होती । परंतु विदेश से MBBS करके आने वाले छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जाम नाम की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है । NEXT लागू होने के बाद में एमबीबीएस करने वाले सभी छात्रों को इस प्रैक्टिस टेस्ट को पास करना होगा । उसके बाद ही वह मास्टर्स के लिए एलिजिबल होंगे औऱ भारत में आराम से प्रैक्टिस कर सकते हैं । 

National Exit Test min
रद्द होगी NEET PG, FMGE की परीक्षाएं, शुरू किया जाएगा National Exit Test

किसे देनी होगी NEXT की परीक्षा?

NEXT की परीक्षा उन सभी छात्रों को देनी होगी जो MBBS के अंतिम वर्ष के छात्र हैं और जो एमबीबीएस के बाद में डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करने वाले हैं। अथवा वे सारे छात्र जो एमबीबीएस के बाद में पोस्टग्रेजुएट कोर्स करने के इच्छुक हैं । 

नेक्स्ट की परीक्षा उन सारे एमबीबीएस डॉक्टरों को भी देनी होंगी जो विदेश से एमबीबीएस पढ़कर आए हैं। NEXT परीक्षा लागू होने के बाद में वर्तमान में FMGE और neet-pg की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी । NEXT लागू होने के बाद में परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह से बदल जाएगा।

Indian Bank Home Loan 2023: ₹75,00,000 तक का लोन तुरंत, जानें आवेदन प्रक्रिया

PM Kisan 13th Installment: इंतज़ार ख़त्म, इस दिन जारी होगा सम्मान निधि का पैसा

एमबीबीएस के बाद यदि कोई छात्र पोस्टग्रेजुएट चिकित्सा कोर्स करना चाहता है या MD ,MS में एडमिशन लेना चाहता है तो उन्हें neet-pg की परीक्षा देनी होती है ,नेशनल एग्जिट टेस्ट अब ऐसा विकल्प बनकर उभरा है जिससे NEET PG की परीक्षा पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी।

National Exit Test पास छात्र ही MD, MS कोर्स में ले पाएंगे एडमिशन

नेक्स्ट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही छात्र MD, MS कोर्स में एडमिशन ले सकेगा साथ ही साथ विदेश से आए छात्रों को भी NEXT की परीक्षा के बाद भारत में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसकी वजह से FMGE की परीक्षा खत्म कर दी जाएगी । कुल मिलाकर दिसंबर 2023 तक NEXT की परीक्षा शुरू कर दी जाएगी जिससे कि भारत में मेडिकल एजुकेशन का पैटर्न बदल जाएगा।नेशनल मेडिकल कमीशन और यूनियन हेल्थ मिनिस्टर ने नवंबर में एक हाई लेवल मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने मेडिकल से जुड़ी परीक्षाओं के पैटर्न को बदलने का निर्णय लिया इसमें उन्होंने निर्णय लिया कि दिसंबर 2023 से नेक्स्ट परीक्षा ली जाएगी । 

साल  2020 और 2021 की बैच को दिसंबर 2023 में नेक्स्ट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसका अर्थ है नेशनल एग्जिट टेस्ट की इस परीक्षा के आधार पर ही MBBS के  के सभी छात्रों को 2024- 2025 के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा । 

Best Business Ideas: सिर्फ ₹15000 लगाकर शुरू करें यह बिजनेस हो जाएंगे मालामाल

CBSE 10th 12th Admit Card 2023: CBSE एडमिट कार्ड जारी [Direct Link] और Download CBSE डेटशीट

नेक्स्ट की परीक्षा को मेडिकल कमीशन ने कॉमन गेटवे टू मेडिकल फील्ड के उद्देश्य से शुरू किया है। NEXT के शुरू होते ही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन रद्द कर दी जाएगी साथ ही साथ फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन भी रद्द हो जाएगी।

MBBS के फाइनल ईयर के स्टूडेंट को NEXT की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी

जो छात्र neet-pg और FMGE देने के बाद में भारत में पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स करते थे अथवा मेंडिकल प्रैक्टिस करते थे अब उन्हें NEXT की परीक्षा देनी होगी। अर्थात एमबीबीएस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट को NEXT की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी इसके बाद ही वे भारत में प्रैक्टिस कर पाएंगे । दिसंबर 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं रिपोर्ट की माने तो नेक्स्ट की परीक्षा दो फेज में होगी। 

मेडिकल एग्जाम कंडक्ट इन बॉडी जल्दी इसके बारे में अतिरिक्त घोषणा कर सकती है अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह नेशनल मेडिकल काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें

SSC CGL Bharti 2023: एसएससी में 37,000 पदों पर भर्ती, पोस्ट ऑफिस में सबसे अधिक पद

Solar Rooftop Yojana 2023: 3kw से लेकर 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

SSCNR

Leave a Comment