NEET UG Exam Finally Postpone NTA Notice Out & Admit card not Release?

NEET UG Exam Finally Postpone: देश के विभिन्न शहरों में NEET UG 2023 की परीक्षाएं आयोजित होने वाली है. NTA द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 7 मई 2023 को देश के सभी शहरों में स्थापित कई 499 शहरों में Sunday के दिन दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच NEET UG 2023 Exam होगा. इसके लिए लाखों अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था. लेकिन हाल ही में बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर छात्रों के मध्य एक खबर वायरल हो रही है. किसने बताया जा रहा है कि NEET UG 2023 Postpone होने वाले हैं. जिससे कई छात्रों को यह दुविधा हो रही है कि क्या यह खबर सही है अथवा एक fake news है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि क्या सच में NEET UG 2023 की परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है? इसके लिए आप हमारा यह लेखन तथा को पूरा पढ़ें.

NTA Official notification for NEET UG Exam Dates 2023

NEET UG 2023 Postpone

दरअसल NEET Aspirants के एक समूह ने Change.org नाम से संचालित होने वाली एक वेबसाइट के माध्यम से Online Petition signature की एक मुहिम चालू करी है. जिसमें NEET की परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसमें 7600 से अधिक छात्रों ने Online sign भी कर दिए हैं. आपको बता दें कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Whatsapp, Twitter, Telegram, इत्यादि के माध्यम से छात्रों तक इसका Link forward किया जा रहा है. जिसके बाद से छात्रों को यह विरोधाभास हो रहा है कि, यह लिंक NTA द्वारा संचालित किया गया है. हालांकि आपको बता देंगे इस पिटीशन का NTA या NEET UG कोई लेना देना नहीं है. यह केवल छात्रों द्वारा चलाई जा रही है एक मांग है. जिसमें NEET की परीक्षा को आगे बढ़ाने की अपील की जा रही है. लेकिन NEET द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा (Official notification for NEET Postpone) जारी नहीं की गई है.

KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1 चेक करें

Google से घर बैठे करें ये Free Course, और हर महीने 50 हज़ार से ज़्यादा कमाएं

NEET Postpone News Fake or Real

अब आपको बताते हैं कि क्या यह एक fake news है अथवा इस पर NEET और NTA ने अपनी मुहर लगा दी है. दरअसल NEET की परीक्षा National Testing Agency – NTA के माध्यम से आयोजित कराई जाती है. NEET की परीक्षा के संबंध में सभी New update आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेंगे. अभी तक NEET परीक्षा के संबंध में NTA ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर NEET UG Postpone की जानकारी नहीं दी है. इसके संबंध में किसी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. ऐसे में यदि आप भी NEET UG 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी संभावनाएं बहुत कम है कि NTA अब NEET की परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाएं. इसलिए आप अपनी तैयारी को जारी रखें और 7 मई 2023 को देश भर में आयोजित होने वाली neet की परीक्षा में हिस्सा लें. इस प्रकार यह बात साफ है कि NEET Postpone News Fake है. 

Why Students Applying Petition for NEET Postpone 2023

 जिन छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से NEET परीक्षा को Postpone करने की मांग करी है. उनका मानना है कि अभी भी कुछ ऐसे state boards हैं जो अपने छात्रों की परीक्षाएं ले रहे हैं. इसमें बताया गया है कि जम्मू के छात्रों का 3 मई को भूगोल का इम्तिहान है. इसके अलावा पंजाब बोर्ड द्वारा छात्रों के प्रैक्टिकल लिए जा रहे हैं. NIOS से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का 8 मई 2023 तक exam है. ऐसे में NEET परीक्षा की तिथियां, छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तिथियों के साथ clash हो रही है. इसलिए छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए. ताकि छात्र NEET की तैयारी के लिए और ज्यादा समय निकाल सके. इसके अलावा छात्रों ने यह भी दावा किया है कि NEET Exam Cities की जानकारी भी परीक्षा से कुछ समय पहले ही दी गई है. ऐसे में छात्रों के लिए तुरंत बोर्ड की परीक्षा के बाद Exam Cities पहुंचना बहुत मुश्किल है. कई छात्रों की परीक्षा दूसरे शहरों में भी है. जिसकी वजह से उन्हें पहले से ही trains की बुकिंग करवानी पड़ती है. इसमें लंबा समय लगता है. इन्हीं सभी मुद्दों को छात्रों ने पेटीशन के माध्यम से सरकार के सामने रखा है.


सभी स्कूल कॉलेज बंद करने की बड़ी घोषणा हुई जारी- Full Info

Official Notification of NEET UG Exam 2023

3 मई 2023 को NTA ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर 7 मई 2023 को आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा के संबंध में अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कुल 499 शहरों में NEET की परीक्षाएं आयोजित होनी. लाखों छात्र इन परीक्षाओं में बैठेंगे. जिसके लिए विभाग द्वारा NEET UG Admit Card 2023 भी जारी कर दिए गए हैं. छात्र NEET की वेबसाइट पर जाकर Application number और जन्मतिथि का प्रयोग करके Login कर सकते हैं. जहां पर उन्हें NEET UG Admit Card Link दिख जाएगा. इसके बाद आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं. आप सभी छात्रों को यह बताया जा रहा है कि NEET की परीक्षाएं 7 मई 2023 को आयोजित होगी. आप इंटरनेट पर fake news की वजह से अपनी तैयारी को कम ना करें. 

SSCNR

Leave a Comment