46% हो सकता है DA, DA पर बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगी छप्परफाड़ खुशियां

7th pay commission DA hike | da hike up govt | DA hike calculator | Dearness Allowance | da latest news today | da hike order 2023 | Cabinet decision on DA today | Next DA Hike in July

Next DA Hike in July: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार दोबारा कुछ कर सकती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते DA के अंतर्गत दोबारा इजाफा करने का प्लान बना रही है. 1 जुलाई 2023 से कर्मचारियों को उनका बड़ा हुआ DA सैलरी के साथ मिलेगा. हालांकि अभी कर्मचारियों को जो सैलरी मिल रही है उसके अंदर मिलने वाला महंगाई भत्ता यानी DA 1 जनवरी 2023 के अनुसार ही मिल रहा है. अगर आप भी केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले कोई कर्मचारी हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

यहां हम बताएंगे कि किस प्रकार कर्मचारियों को सरकार DA hike की खुशखबरी सुनाने वाली है. इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि केंद्रीय कर्मचारियों को अगला DA कितना मिलेगा. इसलिए आप यह लेख पूरा अवश्य पढ़ें.

Next DA Hike in July

सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान आयोग (7 pay commission) के तहत ही सैलरी दी जाती है. इस आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार को हर 6 महीने के बाद अपने कर्मचारियों का DA (महंगाई भत्ता) बढ़ाना पड़ता है. इसी के तहत जुलाई 2022 के बाद अब जनवरी 2023 में कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. Latest DA Rates की बात करें तो अभी केंद्रीय कर्मचारी को 1 जनवरी 2023 से 42% DA मिल रहा है.

Next DA Hike in July

कर्मचारियों को यह सुविधा अगले 6 महीनों तक यानी जून 2023 तक मिलेगी. इसके बाद 1 जुलाई 23 से सरकार DA Rates को Revise करेगी. जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को पहले से ज्यादा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. इस प्रकार कर्मचारियों के लिए यह एक अच्छी खबर है.

ख़ुशख़बरी! OROP पर केंद्र को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बकाया Pension की किस्तों में भुगतान की अनुमति दी

Free Google Online Courses: गूगल फ्री में दे रहा है ट्रेनिंग, मौका न जानें दें, ऐसे करें आवेदन

महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा

सरकार द्वारा बढ़ाए गए महंगाई भत्ते के पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि सरकार हर छह महीने बाद महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी करती. यदि जनवरी 2022 की बात करी जाए तो सरकार अपने कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता सैलरी के साथ दे रही थी. जबकि जुलाई 2022 में जारी किए गए महंगाई भत्ते के नए आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों को मिलने वाले हंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी हुई. इस प्रकार उन्हें 38% महंगाई भत्ता मिलने लगा.

जबकि जनवरी 2023 में दोबारा 4% DA Hike के बाद कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते का प्रतिशत बढ़कर 42% हो गया. इस प्रकार यदि देखा जाए तो सरकार जुलाई 2023 में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की सूचना दे सकती है. यदि ऐसा हो जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46% महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी सरकार ने इस प्रकार का कोई फार्मूला जारी नहीं किया है.

किस प्रकार DA Hike करती है सरकार 

कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्धारण CPI index द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के माध्यम से किया जाता है. लेबर डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर सरकार हर पिछले महीने का cpi index अपडेट करती है. वेबसाइट पर अभी जनवरी 2023 का CPI index उपलब्ध है जो कि फरवरी माह के अंत में अपलोड किया गया था. जबकि फरवरी महीने में जो महंगाई दर रही उसका CPI Index 31 मार्च 2023 को अपलोड किया जाएगा.

इस प्रकार इन 6 महीने के cpi index के आंकड़ों के अनुसार ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार बढ़ाती है. अगर हम जनवरी महीने की ल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स AICPI आंकड़े देखें तो इसमें इंडेक्स 132.8 पर रिकॉर्ड किया गया है. जबकि यदि इससे पिछले महीने जानी दिसंबर 2022 के CPI  इंडेक्स को  132.5 पर रिकॉर्ड किया गया था. इस प्रकार जनवरी महीने में इस महंगाई में 0.3 का इजाफा हुआ है. जबकि अभी फरवरी-मार्च, अप्रैल, मई और जून के CPI इंटेक्स के रिपोर्ट आनी बाकी है. इन्हीं रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा.

FAQs:

महंगाई भत्ते में कब बढ़ोतरी होगी?

सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हर छह महीने के बाद बढ़ाती है. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2023 में 42% DA दिया जा रहा है. अब सरकार इसको जुलाई 2023 में दोबारा रिवाइज करेगी और नए महंगाई भत्ते के अनुसार सैलरी के अंदर बढ़ोतरी की जाएगी.

केंद्रीय कर्मचारियों को कितना DA मिलता है?

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें Pay Commission की सिफारिश के अनुसार महंगाई भत्ता देती है. फिलहाल उन्हें 42% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.

Credit Score अच्छा होगा तभी मिलेगा लोन, जानें Tips to maintain CIBIL Score

किसानो को Solar Pump के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जल्दी से कर लें आवेदन

SSCNR

Leave a Comment