नवोदय विद्यालय में 1925 पदों पर बंपर भर्ती, जानें [NVS Recruitment 2024] पूरी डिटेल !!

NVS Recruitment 2024 : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की तरफ से जल्द ही युवाओं को नई सौगात मिलने वाली है। नवोदय विद्यालय समिति आठवीं पास छात्रों से लेकर ग्रेजुएट छात्रों तक के लिए नई NVS Recruitment 2024 लेकर आने वाली है। देश में आए दिन सरकारी नौकरियों के लिए भर्तियां निकाली जाती हैं, जिससे कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर प्राप्त हो होता है। उसी श्रृंखला में अब जल्द ही नवोदय विद्यालय NVS Recruitment 2024 निकलने वाला है।

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर NVS Recruitment 2024 Notification PDF जारी करेगी। अधिसूचना में NVS Recruitment 2024 से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी जैसे शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि का उल्लेख होगा। ऐसे ही और अन्य जरुरी जानकारी के लिए हमारे लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

NVS Recruitment 2024

माना जा रहा है कि जल्दी ही NVS अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लर्क, चपरासी ,हेल्पर और विभिन्न पदों के लिए 1925 नियुक्तियां निकालने वाली है। देश में हर एक युवा का यह सपना होता है कि उसे सरकारी नौकरी मिले।

वहीं जब बात आठवीं से ग्रेजुएट पास की हो और सरकारी नौकरी मिल रही हो तो इसे सोने पर सुहागा ही कहा जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय ऐसे ही रोजगारों की बौछार जल्द ही NVS Recruitment 2024 के रूप में लेकर आएगा। इसके तहत सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार और छात्र-छात्राएं लाभ उठा सकते हैं।

NVS Recruitment 2024 : An Overview

Recruitment BoardNavodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Post Nameजूनियर सचिवालय सहायक, मेस हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, लैब अटेंडेंट, स्टाफ नर्स और अन्य पद
CategoryGovt Job
Total vacancies1925
NVS Recruitment 2024 Application Starting DateTBA
NVS Recruitment 2024 Application Closing DateTBA
Job LocationAcross India
NVS Recruitment 2024 Official Websitehttps://navodaya.gov.in/

SSC MTS 2023 Salary & Promotion : 7th Pay के बाद इतनी सैलरी और प्रमोशन

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

NVS Non-Teaching Vacancy 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय जल्द ही क्लर्क, चपरासी, हेल्पर ऐसे अन्य पदों के लिए NVS Recruitment 2024 Notification PDF जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि लगभग 1925 नियुक्तियां 2024 में जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा की जाएंगी।

यदि आप भी नवोदय विद्यालय में क्लर्क ,चपरासी सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की तैयारी शुरू कर दीजिये। 

NVS Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Age Limit (आयु सीमा) :-

  • इसमे न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष की तय की गई है। फिलहाल जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा भर्ती के लिए कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसीलिए आप सभी से अनुरोध है कि जब तक आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं आ जाता आप किसी भी प्रकार का आवेदन करने के लिए किसी भी शुल्क को जमा ना करें।
  • अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर विजिट करें तथा अन्य किसी भी वेबसाइट से अगर आपको जवाहर नवोदय विद्यालय की भर्तियों के लिए आवेदन करने का कोई विकल्प दिखाई दे रहा है या आपसे किसी प्रकार का शुल्क मांगा जा रहा है तो कृपा करके वहां आवेदन ना करें। 
  • जवाहर नवोदय विद्यालय अपने सारे नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड करते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन केवल उनकी वेबसाइट के द्वारा ही किया जा सकता है इसीलिए अन्य किसी भी वेबसाइट से NVS के पदों के लिए आवेदन ना करें।

FRI Group C Admit Card 2023: परीक्षा तिथि, हॉल टिकट डाउनलोड लिंक @fri.icfre.gov.in

SSC CGL Result 2022-23 | Cut Off Marks, Release Date

Educational Qualifications (शैक्षिणिक योग्यता ) :-

जैसा कि हमने आपको बताया NVS में लगभग 3000 से अधिक पदों पर यह नियुक्ति होगी और इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से स्नातक तक की निर्धारित की गई है ,परंतु फिर भी अभी तक किसी भी प्रकार की कोई घोषणा NVS के द्वारा नहीं की गई है इसीलिए अधिक जानकारी के लिए हम यही अनुरोध करेंगे कि आप NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

नवोदय विद्यालय समिति इन सभी पदों की नियुक्ति के लिए सारे आवेदन तथा सारी घोषणाएं अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही करने वाले हैं। यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं और आप नवोदय विद्यालय द्वारा निकाली गई इन भर्तियों में दिलचस्पी रखते हैं तो इससे जुड़ी तमाम जानकारी जैसे कि: आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन करने की तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा ,चयन प्रक्रिया यह सब जानकारी आपको NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी।

Post NamesAge LimitNVS Recruitment 2024 Essential Qualifications
Assistant CommissionerUpto 45 yearsकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम 5 वर्ष के अनुभव के साथ मानविकी/विज्ञान/वाणिज्य में मास्टर डिग्री।
Assistant Commissioner (Admn)Upto 45 yearsकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और कम से कम 8 वर्ष का अनुभव।
Female Staff NurseUpto 35 yearsकक्षा 12वीं (सीनियर सेकेंडरी परीक्षा) उत्तीर्ण या समकक्ष और ग्रेड ‘ए’ (3 वर्ष) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी नर्सिंग के साथ अस्पताल/क्लिनिक में 2 साल का व्यावहारिक अनुभव। .
Assistant Section Officer18-30 yearsकंप्यूटर संचालन के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में डिग्री।
Audit Assistant18-30 yearsकंप्यूटर संचालन के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में डिग्री।
Junior Translation OfficerUpto 32 yearsडिग्री स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री; या डिग्री स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री; या हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, अंग्रेजी माध्यम के साथ और हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में; या हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, हिंदी माध्यम और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में; और हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या भारत सरकार के उपक्रम सहित केंद्रीय / राज्य सरकार के कार्यालयों में हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद कार्य का 2 वर्ष का अनुभव।
JE (Civil)Upto 35 yearsसिविल इंजीनियरिंग में डिग्री; या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और 3 साल का अनुभव।
Stenographer18-27 yearsकक्षा 12वीं उत्तीर्ण (सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट) और शॉर्टहैंड स्पीड 80 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 40 WPM से 12000 KDPH या शॉर्टहैंड स्पीड 60 WPM और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 WPM से 9000 KDPH।
Computer Operator18-30 yearsकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ वर्ड-प्रोसेसिंग और डेटा एंट्री में कौशल।
Catering AssistantUpto 35 yearsकैटरिंग में 03 साल का डिप्लोमा या समकक्ष के साथ कक्षा 10वीं (माध्यमिक विद्यालय) उत्तीर्ण, या व्यावसायिक विषय के रूप में होटल प्रबंधन और कैटरिंग के साथ सीबीएसई कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और कम से कम 1 वर्ष का अनुभव या कक्षा 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण और खानपान में 1 वर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष। प्रतिष्ठित संस्थान/होटलों में खानपान में 3 वर्ष का अनुभव
Jr Secretariat Assistant (HQRS/ RO & JNV Cadre)18-27 yearsकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए या व्यावसायिक विषयों के रूप में सचिवीय अभ्यास और कार्यालय प्रबंधन के साथ सीबीएसई/राज्य बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी का +2 स्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
Electrician Cum Plumber18-40 yearsकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन/प्लंबिंग के व्यापार में आईटीआई प्रमाणपत्र या समकक्ष के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, वायरिंग और प्लंबिंग कार्य में कम से कम 2 साल का अनुभव।
Lab Attendant18-30 yearsप्रयोगशाला तकनीक में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण; या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से विज्ञान स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
Mess Helper18-30 yearsकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास (दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण)।
Multi Tasking Staff18-30 yearsकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।

Instant Personal Loan: 5 मिनट में लोन लेने के तरीके | मोबाइल से लोन ऐसे लें

NREGA Job Card List 2023 के तहत बढ़ाया गया वेतन! आप भी लगाएं पेड़ और करें कमाई

NVS Recruitment 2024 Application Fees

Post NamesFee Payable
Assistant Commissioner and Assistant Commissioner (Admn.)Rs. 1500/-
Female Staff NurseRs. 1200/-
Lab Attendant, Mess Helper and Multi Tasking StaffRs. 750/-
All Other PostsRs. 1000/-

NVS Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

NVS Recruitment 2024
  • होमपेज पर, NVS Recruitment 2024 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करें।
  • NVS Application form 2024 भरें।
  • पूर्व-निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

NVS Recruitment 2024 Details

Post CodePost NamesTotalUREWSOBCSCST
01Assistant Commissioner (Group-A)050300010001
02Assistant Commissioner (Admn.) (Group-A)020200000000
03Female Staff Nurse (Group-B)823507221206
04Assistant Section Officer (Group-C)100601010101
05Audit Assistant (Group-C)110301010501
06Junior Translation Officer (Group-B)040300010000
07Junior Engineer (Civil) (Group-C)010100000000
08Stenographer (Group-C)221003060300
09Computer Operator (Group-C)040201010000
10Catering Assistant (Group-C)873708231306
11Junior Secretariat Assistant (Group-C) (Hqrs/ RO Cadre)080401020001
12Junior Secretariat Assistant (Group-C) (JNV Cadre)622254621679346
13Electrician Cum Plumber (Group-C)27311327734020
14Lab Attendant (Group-C)1425914382110
15Mess Helper (Group-C)629257621699447
16Multi Tasking Staff (Group-C) (Hqrs/ RO Cadre)231402050101

NVS Recruitment 2024 Selection Process

उम्मीदवारों को NVS Selection Process 2024 के अंतर्गत कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिसूचना पीडीएफ से विवरण अवश्य पढ़ना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पद के अनुसार NVS Selection Process 2024 अलग-अलग होता है।

FAQ’s : NVS Non-Teaching Recruitment 2024

NVS का फुल फॉर्म क्या है ?

Navodaya Vidyalaya Samiti.

एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाएंगी?

एनवीएस भर्ती के तहत कुल 1925 रिक्तियां जारी होने की उम्मीद है।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

एनवीएस भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन करने का सीधा लिंक लेख में दिया जाएगा।

NVS recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

SSCNR

Leave a Comment