खुशखबरी! 31 अगस्त तक Old Pension Scheme चुनने का मौका

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार ने कुछ कर्मचारियों को Old Pension Yojana चुनने का मौका दिया है। कार्मिक मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। सरकार ने शुक्रवार को जारी आदेश में बताया कि आखिर किन चुनिंदा कर्मचारियों को Old Pension Scheme (OPS) चुनने का अवसर दिया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..

सरकार के आदेश के अनुसार, 22 दिसंबर, 2003 से पूर्व विज्ञापित या अधिसूचित पदों के तहत केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल होने वाले कर्मचारी, National Pension System (NPS) केंद्रीय सिविल सेवा (Pension) नियम, 1972 की अधिसूचना की तिथि ( now 2021) पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

old pension scheme latest news

31 अगस्त तक Old Pension Scheme चुनने का मौका

इससे संबंधित सरकारी कर्मचारी 31 अगस्त 2023 तक इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि यदि पात्र कर्मचारी 31 अगस्त 2023 तक पुरानी पेंशन योजना का विकल्प नहीं चुनते हैं तो उन्हें पेंशन दी जाएगी

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

National Pension System (NPS) के तहत पेंशन कवर। वहीं अगर कोई कर्मचारी एक बार Old pension या New Pension में से किसी एक को चुन लेता है तो उसे आखिरी विकल्प माना जाएगा। यानी इसे बदला नहीं जा सकता.

NMOPS ने New Pension Scheme में संशोधन का अनुरोध किया

National Movement for Old Pension Scheme (NMOPS) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. यह चौदह लाख से अधिक केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों का संगठन है। NMOPS की दिल्ली इकाई के प्रमुख मनजीत सिंह पटेल ने कहा, ‘केंद्र सरकार के योग्य कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर है। हम एक बार फिर केंद्र सरकार से मौजूदा New Pension Scheme में संशोधन करने का अनुरोध करते हैं ताकि केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को Old Pension Scheme का लाभ मिल सके।

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

क्या है Old Pension Scheme

आपको बता दें कि Purani Pension Yojana यानी Old Pension Scheme (OPS) के तहत साल 2004 से पहले सरकार कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक तय पेंशन देती थी. यह पेंशन कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के समय के वेतन पर आधारित थी। इस योजना में सेवानिवृत्त कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार के सदस्यों को भी पेंशन दी जाती थी।

हालांकि केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2004 को old pension scheme को बंद कर दिया था। वर्ष 2004 में पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर उसकी जगह National Pension System शुरू की गई थी।

SSCNR

Leave a Comment