Oscar Award 2023: कुछ ही समय बाद Oscars Award 2023 के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इसमें फिल्मी जगत के कलाकारों को विभिन्न अवार्ड दिए जाते हैं. आज हम आपके लिए उन चुनिंदा लोगों के नाम लेकर आए हैं जिन्हें साल 2023 में आयोजित होने वाले Oscar Award में बेस्ट अभिनेता, बेस्ट फिल्म, बेस्ट सॉन्ग आदि के अवार्ड मिल सकते हैं. इसलिए अभी आप भी बॉलीवुड, हॉलीवुड तथा विश्व की दूसरी फिल्मों में रुचि रखते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. यहां हम दुनिया के उन चुनिंदा कलाकारों को साल 2022-23 में की जाने वाली फिल्म के आधार पर विभिन्न अवार्ड दिए जाने की संभावना बता रहे हैं.

Oscar Award 2023
साल 2023 के लिए आयोजित होने वाला ऑस्कर अवॉर्ड शो रविवार रात 8:00 बजे लॉस एंजिलिस में संचालित किया जाएगा. इसका प्रसारण एबीसी पीटी पर किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसको दर्शक लाइव देख पाएंगे. आपको बता दें कि यह समय लॉस एंजिलिस के अनुसार रात के 8:00 बजे का है. यदि भारतीय नजरिए से देखा जाए तो दर्शकों को 13 मार्च सुबह 5:30 बजे यह शो लाइव देखने को मिलेगा. यानी जब 13 मार्च को सुबह 5:30 बज रहे होंगे उस समय लॉस एंजेलिस में 12 मार्च रात के 8:00 बज रहे होंगे.
इस प्रकार आप अपनी सहूलियत के अनुसार यदि OSCAR Award live 2023 देखना चाहे तो आपको सुबह तक इंतजार करना पड़ेगा. यह 95 वा अकादमी अवार्ड फंक्शन है जिसके अंतर्गत विभिन्न कलाकारों को फिल्मी क्षेत्र में काम करने के लिए अवार्ड दिए जाएंगे. इन अवार्ड में सिंगर, कंपोजर, डायरेक्टर, एक्टर आदि विभिन्न लोगों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अवार्ड दिया जाएगा.
Oscar Award Winner 2023
आधिकारिक रूप से तो 12 मार्च को लॉस एंजेलिस में प्रसारित किए जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड शो में ही सभी विनर के नाम बताए जाएंगे. लेकिन इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों तथा दर्शकों के उत्साह और कुछ विशेष फिल्मों के प्रति लगाव के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड कॉलिन फैरेल को मिलेगा. हालांकि इस लिस्ट में Paul mescal का नाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि Paul Mescal द्वारा आफ्टर सन में किया गया बेहतरीन प्रदर्शन दर्शकों का दिल जीत चुका है. इसके साथ ही कॉलिन फैरेल द्वारा पिछले कुछ सालों से की जाने वाली शानदार फिल्मों के कारण उन्हें भी इस अवार्ड के अंतर्गत Best actor male का अवार्ड मिल सकता है.
Best Actor Female
इसके साथ ही अगर बात करें बेस्ट फीमेल एक्टर 2023 की तो संभावना है मिशेल योह को एवरीव्हेयर ऑल at once के अंतर्गत बेहतरीन काम करने के लिए ऑस्कर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिल सकता है. इसके अतिरिक्त Ana de Armas को ब्लॉन्ड फिल्म के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी दर्शकों द्वारा प्यार दिया जा रहा है. आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त भी बहुत सारी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें ऑस्कर बेस्ट फीमेल एक्टर का अवार्ड दिया जा सकता है. इसके लिए आपको आज रात संचालित होने वाला ऑस्कर अवॉर्ड शो जरूर देखना चाहिए.
Bollywood in Oscar 2023
ऑस्कर अवॉर्ड पर निगाहें भारत के दर्शकों की भी बनी हुई है. आपको बता दें कि पिछले साल RRR द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उसके एक गाने को ऑस्कर सॉन्ग नॉमिनी के रूप में चुना गया है. हम सभी ने यह गाना जरुर सुना होगा जिसका नाम है NAATU NAATU. ऑस्कर के अंदर 9 मिनट होने के बाद से ही यह गाना बहुत ज्यादा चर्चित हो गया है. इसे ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी कई स्थानों पर सुना जाने लगा है. आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त भी अन्य कई सारे अवार्ड है जिसके अंतर्गत भारतीय सिनेमा के लोगों को भी ऑस्कर के लिए भुलाया जा सकता है.
ऑस्कर 2023 कहां देखें
इंटरनेट के दौर में आप अपने मोबाइल फोन पर ऑस्कर का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. यदि आपके पास डिजनी प्लस हॉटस्टार है तो यह आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा. इसके अतिरिक्त प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे लाइव टीवी एप्लीकेशन मौजूद हैं इन के माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल में इस शो का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. यह शो यूट्यूब द्वारा भी स्क्रीन किया जाता है. साथ ही फेसबुक तथा अन्य दूसरे सोशल मीडिया के साधनों पर भी इसे लाइव प्रसारित किया जाता है. आप वहां से भी इसे देख सकते हैं.