Oscar winner list: RRR ने जीता OSCAR Award

Oscar winner list: लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए Oscar Award 2023 के सभी winners की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि यह अवॉर्ड शो लॉस एंजेलिस में 12 मार्च को रात 8:00 बजे हुआ था. भारतीय समय के अनुसार यह 13 मार्च सुबह 5:30 बजे live प्रदर्शित किया गया. इसके अंदर भारतीय फिल्म RRR के गाने Naatu Naatu को भी Original Song के अंतर्गत ऑस्कर अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही भारतीय फिल्म निर्माता कृतिका और गुनीत मोंगा को उनकी शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperers’ के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. आज के इस लेख में हम आपको साल 2023 में आयोजित हुए 95 Academy Awards (Oscar 2023) के विजेताओं की सूची बताएंगे. इसलिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए

Oscar winner list
Oscar winner list

Oscar winner list

साल 2023 में आयोजित हुए ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने में Brendan Fraser ने बाजी मारी है. इन्हें The Whale नामक फिल्म के अंदर लीडिंग रोल करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है. इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड इस साल Everything Everywhere All at Once के अंतर्गत लीडिंग रोल करने वाली Michelle Yeoh को दिया गया है. इसके साथ ही यह अवार्ड प्राप्त करने वाली वह एशिया की पहली महिला भी बन रही है. 

Oscar Best Supporting Actor (Male & Female) 2023

Everything Everywhere All at Once के अंतर्गत सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाने वाले Ke Hue Quan को इस साल ऑस्कर का अवार्ड दिया गया है. जबकि इसी फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री Jamie Lee Curtis को बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि इस अवार्ड के नॉमिनी में Brendan Gleeson, Brian Tyree Henry, Judd Hirsch, Barry Keoghan, Angela Bassett, Hong Chau, Kerry Condon और Stephanie Hsu शामिल थे.

बेस्ट पिक्चर अवार्ड 2003 

95 अकैडमी अवॉर्ड के लिए Everything Everywhere All at Once को best picture अवार्ड दिया गया है. आपको बता दें कि इस साल रविवार रात आयोजित हुए ऑस्कर अवार्ड में Everything Everywhere All at Once का ही दबदबा रहा. ऑस्कर अवार्ड 2023 में इस फिल्म से कुल 11 नॉमिनी चुने गए थे. जबकि इस फिल्म को अलग-अलग क्षेत्रों में 7 अवार्ड दिए गए हैं. बेस्ट फिल्म के साथ-साथ Everything Everywhere All at Once के अंतर्गत काम करने वाली एक्ट्रेस Michelle Yeoh को Best Actress के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही इस फिल्म से बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डायरेक्टर तथा बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले कभी अवार्ड मिला है. किस तरह कल शाम यह फिल्म पूरे ऑस्कर अवॉर्ड के शो में चर्चा में रही.

ऑस्कर अवार्ड में भारत का स्थान 

इस साल भी लॉस एंजेलिस के अंदर आयोजित हुए ऑस्कर अवार्ड के समारोह में भारतीयों ने “ नमस्ते” का नारा लगा दिया.  आपको बता दें कि साउथ इंडिया की फिल्म RRR ने इस साल भारत का नाम पूरे विश्व में फिल्मी जगत के अंदर रोशन किया है. RRR का एक बहुत फेमस गाना naatu naatu इस साल Best Original Song के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि इस अवार्ड के लिए Tell it like a woman के Applause, Top gun: Maverick का गाना Hold my Hand, Black Panther का गाना Lift me up और Everything Everywhere All at Once का गाना This is a life भी इस लिस्ट में शामिल थे. इन सभी को पीछे करते हुए Naatu naatu गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड दिया गया. 

Best Documentary Short (Indian film)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए ऑस्कर 2023 से भारतीय फिल्म The Elephant Whisperers का चयन किया गया है। इस मूवी को बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री के लिए अवार्ड दिया गया। इसका निर्देशन कृतिका गोंजाल्विस ने किया है। जबकि इस फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा है। इसके अतिरिक्त Haulout, How Do You Measure a Year?, The Martha Mitchell Effect, Stranger at the Gate इन फिल्मों को भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए 9 मिनट किया गया था। जिसमें से भारतीय शॉर्ट फिल्म द एलीफेंट विस्पर को यह खिताब हासिल हुआ।

SSCNR

Leave a Comment