Pashu Kisan Credit Card Yojana (PKCC): नमस्कार प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी। दोस्तों भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा भारत की 70% से अधिक आबादी गांव में निवास करती है। इस आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा कृषि क्षेत्र एवं पशु क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र एवं किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा गरीब एवं छोटे किसानों को पशु खरीदने के लिए ऋण प्रदान करने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत किसानों को ₹160000 तक का ऋण प्रदान किया जाएगा तथा भारत में पशु क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र का विकास होगा। इसके साथ ही किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पशु किसान क्रेडिट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? इसमें कैसे आवेदन किया जा सकता है? आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? तथा योजना की पात्रता क्या है? आदि जानकारी प्रदान करेंगे। ऐसी ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Pashu Kisan Credit Card Yojana
केंद्रीय कि मोदी सरकार द्वारा अपने शासनकाल के दूसरे कार्यकाल में भारतीय किसानों की आय में वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं स्कीम तैयार की जा रही हैं। इन्हीं में से एक योजना पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को ₹160000 तक का ऋण 7% की ब्याज दर से प्रदान किया जाएगा। जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 3% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी साथ ही राज्य सरकार द्वारा 4% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार से यह योजना ब्याज मुक्त है अर्थात किसानों को मिलने वाला ऋण पर किसी प्रकार का कोई ब्याज दर नहीं लगाया जाएगा।
Medhavi Chhatra Yojana: छात्रों को मिलेगी 22000 की छात्रवृत्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया
5 मिनट में 1 लाख़ तक का Personal Loan without Bank Statement घर बैठे प्राप्त करे
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा मछली, भेड़, बकरी, गाय, भैंस एवं मुर्गी पालन के लिए किसानों को ऋण प्रदान किया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा दोनों के सहयोग से किसानों को ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाएंगी।
जिन किसानों को इस योजना के तहत किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। वह किसी भी बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा पशुपालकों को भेस के लिए 60249 रुपए 40783 रुपए गायों के लिए भेड़ एवं बकरियों के लिए 4063 रुपए सूअरों के लिए 16327 रुपए मुर्गी पालन के लिए 720 रुपए का लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण वापसी के लिए 1 साल तक का समय दिया जाएगा। भुगतान किए जाने के पश्चात क्रेडिट कार्ड धारक अगले लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
योग्यता
यदि आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना मैं आवेदन करना चाहते हैं तथा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यताओं का निर्धारण किया गया है जिसका वर्णन निम्नलिखित रुप से किया गया है:
आवेदन करता व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
पशुओं के पास स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना चाहिए।
यह लोन केवल उन पशुओं को प्रदान किया जाएगा जिनके पास बीमा होगा।
ऋण लेते समय क्रेडिट कार्ड धारक का सिविल इसकोर अच्छा होना अनिवार्य है।
अवेदन प्रक्रिया
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा:
- सर्वप्रथम आपको किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको क्रेडिट कार्ड का एक विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प के बटन को दबाएं।
- अगले पेज पर आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड आपका एक विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प के बटन को दबाएं।
- अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- आवेदन पत्र भरने के पश्चात नीचे दिए गए सबमिट के बटन को दबाएं।
- इस प्रकार से अपकी आवेदन करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी।
- आवेदन पत्र सबमिट करने के पश्चात 3 से 4 दिनों के भीतर आप बैंक से क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी बैंक में विजिट भी कर सकते हैं।
- बैंक के किसी भी अधिकारी से आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।
- अब आपको बैंक से पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के पश्चात केवाईसी सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
- अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र से जोड़कर उसी बैंक अधिकारी को जमा कर देना होगा।
- इसके पश्चात बैंक द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।