Personal Loan without Bank Statement: दोस्तों आप जब भी लोन लेने जाते हैं या लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपको Income Proof मांगा जाता है. यदि आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आपको KYC डॉक्यूमेंट और Bank Statement तो देने ही पढ़ते हैं ।
Personal Loan without Bank Statement
लेकिन यदि आपके पास में यह सब डॉक्यूमेंट नहीं हो तो आपको लोन मिलना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है , कुछ ऐसे app जो पर्सनल लोन बिना बैंक स्टेटमेंट के आप लोगों को उपलब्ध करा देते हैं। घर बैठे फोन की मदद से आप ₹10,0000 तक का लोन अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर आसानी से ले सकते हैं । यह लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनियां बैंक की तरह ही काम करती है परंतु यह एनबीएफसी (NBFC)ऑर्गेनाइजेशंस कहलाती है।
NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन) यह आरबीआई अप्रूव्ड तो होती है. परंतु फिर भी इनके टर्म्स और कंडीशन बैंक से एकदम अलग होते हैं । किसी भी एनबीएफसी से लोन केवल 10 मिनट से कम समय में मिल जाता है। यहां पर आप 50,000 से ₹1,00,000 तक का लोन मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही साथ एनबीएकसी संस्था को समय पर भुगतान करने से आपका सिविल कोड भी बढ़ता है ।
Post Office Super RD Plan 2023: ₹5000 जमा करके मिलेंगे 8 लाख 13 हजार 238
CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे

ध्यान रखें इन बातों का
परंतु फिर भी एनबीएफसी से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है:
- जैसे कि एनबीएफसी से लोन लेते समय आपको बिना किसी गारंटी के लिए लोन मिल जाता है परंतु जब आप यह लोन एप के द्वारा लेते हैं तो एप डाउनलोड करने के बाद में आपको कई सारी ऑनलाइन परमिशन देनी होती है।
अपने आप में यह भी एक प्रकार की गारंटी ही हो जाती है।
- यह लोन अन्य लोन के मुकाबले काफी महंगा पड़ता है क्योंकि यहां पर ब्याज दर तकरीबन 36% से 40% तक की हो जाती है।
- सबसे बड़ी बात जब आप पहली बार एनबीएफसी से लोन लेते हैं तो आपको केवल 2000 से 10,000 तक का ही लोन मिलता है । कई एनबीएफसी आजकल 50000 तक का लोन उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन फिर भी आप एकदम से बड़े अमाउंट का लोन नहीं उठा सकते ।
- और क्योंकि यह लोन आपको बिना बैंक स्टेटमेंट के मिलता है तो रिकवरी केवल आपको बार बार कॉल किया जाता है।
- इसके अलावा कई बार तो रिकवरी करने वाले एजेंट घर भी आ जाते हैं ।
- और देर से रिकवरी करने पर भारी पेनल्टी भी चुकानी पड़ती है।
इन सारे नुकसान के बावजूद भी यदि देखा तो एनबीएफसी एक तरीके से एक लोअर मिडल क्लास व्यक्ति को काफी हद तक राहत दिलाती है। क्योंकि कई बार कुछ खर्चे एकदम से आ जाते हैं जिसके लिए व्यक्ति पहले से तैयार नहीं होता ऐसे में किसी रिश्तेदार परिवारिक संबंधी असर दोस्तों के पास जाने से अच्छा लोग nbfc से लोन ले लेना ज्यादा पसंद करते हैं ।
इस के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है।
- सबसे पहले तो यह लोन बिना बैंक स्टेटमेंट और बिना इनकम प्रूफ के मिल जाता है ।
- यहां 5000 से 100000 जितना लोन आसानी से मिल जाता है ।
- जिसके भुगतान के लिए 12 महीने तक का समय मिलता है ।
- यह लोन फोन पर एक ऐप डाउनलोड करके चंद मिनटों में ही मिल जाता है।
- इस लोन के लिए आपको किसी भी गारंटी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं ।
- तथा साथ ही साथ इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फीस ,सालाना खर्चा या भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं ।
- क्योंकि यह लोन 100 % डिजिटल होता है तो आपको किसी भी प्रकार के पेपर वर्क में पढ़ने की जरूरत नही होती है।
- एनबीएफसी रजिस्टर कंपनी होती है इसीलिए लोन पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
- इस लोन को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती ।
- तथा समय पर भुगतान करने पर धीरे-धीरे आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है जिससे कि कुछ समय के बाद एनबीएफसी आपको बड़े अमाउंट का लोन भी उपलब्ध कराने लगती है।
- यह लोन आपको भारत के किसी भी कोने में आसानी से प्राप्त हो जाता है ।
- इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप पहले से ही किसी लोन का भुगतान कर रहे हैं और अगले कुछ दिनों में आपको फिर से किसी लोन की आवश्यकता है तो आपको बिना किसी परेशानी के अगला लोन भी मिल जाता है।
- एनबीएफसी लोन चुकाने के लिए EMI की व्यवस्था भी उपलब्ध कराती है।
KVS Admission 2023-24: कक्षा 1, 9, 11 केंद्रीय विद्यालय प्रवेश एडमिशन फॉर्म
KVS Exam Latest News: केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती एग्जाम पर आया नया अपडेट
NBFC से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होना आवश्यक है
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदक के पास में अपना बिजनेस या कोई रोजगार होना चाहिए ।
- आवेदक की उम्र 21 से 59 साल तक की होनी चाहिए।
- आवेदक के पास में मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि आधार कार्ड से लिंक हो ।
- आवेदक के पास में स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।
- आवेदक का अपना एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए ।
- अगर आवेदक को NSCH की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए आवेदक के पास में इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड होना चाहिए।
Personal Loan without Bank Statement- ज़रूरी दस्तावेज़
इसके साथ ही कुछ दस्तावेज की भी आवश्यकता होती है जैसे कि ,
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ऑनलाइन सेल्फी
- आधार ओटीपी ताकि लोन एग्रीमेंट ऑनलाइन साइन हो सके
कुछ एनबीएफसी एजेंसीज के नाम जिनकी ऐप डाउनलोड करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं इस प्रकार है
ब्रांक लोन एप : यह ऐप 5 मिनट में लोन उपलब्ध कराती है जो कि 50000 तक का लोन हो सकता है।
क्रेडिटबी क्रेडिट लोन यह app भी 5 मिनट में 50000 तक का लोन उपलब्ध कराती है ।
स्मार्ट कॉइन लोन एप यह लोन यह ऐप 20 मिनट में 50000 तक का लोन उपलब्ध कराती है ।
रैपिड रूपी लोन एप 30 मिनट में 7000 तक का लोन उपलब्ध कराती है।
ट्रू बैलेंस लोन एप 30 मिनट में 50000 तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराती है।
दोस्तों क्योंकि यह सारी ऐप NBFC अर्थात नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन RBI से तो रजिस्टर होती है मगर लोन लेते समय आपको अपनी पर्सनल सूझबूझ का इस्तेमाल भी करना होगा जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि इस लोन में ब्याज दर अपेक्षाकृत काफी अधिक होती है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आपको एनबीएफसी से लोन लेना चाहिए। आशा है हमारे इस लेख से आपको सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध हो गई होंगी तथा nbfc से लोन लेने में आपको इस लेख से मदद होगी।
Agriculture Budget 2023: किसानों के लिए बजट रहा खास, पढ़ें A to Z
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता