PM मोदी ने किया “The Kerala Story” का ज़िक्र, कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, 32000 लड़कियों को ISIS ज्वाइन कराने की कहानी पर आधारित

The Kerala Story: शुक्रवार को भारतीय सिनेमा में The Kerala Story रिलीज की जा चुकी है. बता दें कि The Kerala Story Trailer रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है. हालांकि पहले ही दिन यानी 5 मई 2023 को रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने सभी सिनेमा हॉल पर कब्जा कर लिया है. सारे ही हॉल प्रीबुक चल रहे हैं. आज हम आपको सुदीप्तो सेन के निर्देशन में तैयार की गई द रियल स्टोरी के पहले दिन का रिव्यू बता रहे हैं. इस फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने टिप्पणी करी है. जिससे The Kerala Story को एक राजनीतिक दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है. निर्माताओं ने इस फिल्म को 5 मई 2023 को शुक्रवार के दिन Box Office में रिलीज किया है. इसकी विस्तार से जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं.

The Kerala Story
The Kerala Story

The Kerala Story Day 1

फिल्म रिलीज होने के पहले दिन के अंत तक The Kerala Story Day 1 Collection के संबंध में अलग-अलग प्रकार के रिव्यु दिए जा रहे हैं. इंटरनेट पर मौजूद मीडिया खबरों के अनुसार केरल स्टोरी मूवी ने पहले दिन लगभग 7.5 करोड़ से लेकर 8 करोड़ रुपए के बीच की कमाई करी है. हालांकि यह एक संभावित आंकड़ा है जिसे किसी भी अधिकारी स्रोत से जारी नहीं किया गया है. लेकिन दर्शकों और विभिन्न रिपोर्टों के आंकड़ों के आधार पर ही हमने आपको यह आंकड़ा बताया है. लगभग 40 करोड़ रुपए में तैयार हुई द केरल स्टोरी मूवी के संबंध में अलग-अलग दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इसमें Adah Sharma, Yogita Bihani, Siddhi Idnani, and Sonia Balani इन चारों के ही इर्द-गिर्द पूरी कहानी को दिखाया गया है. जिसमें इन्हें किस प्रकार धर्मांतरण के जाल में फंसे हुए आतंकवादी संगठन ISIS तक पहुंचाया गया है, इसकी कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही Adah Sharma और उनके साथियों को ट्विटर और अन्य दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्शकों ने अपने अपने अनुसार टिप्पणी आदि. कुछ लोगों ने इन कलाकारों के काम की तारीफ करी. जबकि कुछ दर्शकों ने इसे एक प्रोपेगेंडा के तहत भी दिखाया है.

विवादों में घिरी The Kerala Story

केरल स्टोरी मूवी के संबंध में विवाद Trailer लॉन्च होने के बाद से ही शुरू हो गया था. दरअसल मूवी का ऑफिशियल ट्रेलर लांच होने से पहले ही इसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैला दिया गया था. जिसमें दावा किया गया था कि The Kerala Story फिल्म केरल में 32000 लड़कियों को ISIS ज्वाइन कराने की कहानी पर आधारित है. जिस पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. कई लोगों ने फिल्म के पोस्टर पर सवाल पूछते हुए 32000 लड़कियों के आंकड़े मांगे. जबकि कुछ लोगों ने यह दावा भी किया कि जो भी उन्हें 32000 लड़कियों के अपहरण की सच्ची कहानी लाकर देगा उसे इनाम भी मिलेगा. वहीं दूसरी ओर दर्शकों ने फिल्म के निर्देशक और कलाकार की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी फिल्में पहले ही आ जानी चाहिए थी. इसके साथ ही लोगों ने इसका समर्थन करते हुए विभिन्न प्रकार के Twitter trends चलाए.

प्रधानमंत्री ने किया Kerala Story का जिक्र 

केरल में अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने भाषण में द केरल स्टोरी फिल्म के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे एक आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने वाली फिल्म बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आतंकी साजिशों पर बनी केरल स्टोरी फिल्म कि इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं केलर स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल के लोग परिश्रमी और प्रतिभाशाली है और केरल में चल रही आतंकी साजिशों का इस फिल्म में खुलासा किया गया है.”  इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस फिल्म को बैन करने के संबंध में कांग्रेस पर भी निशाना साधा और इसे कांग्रेस की एक साजिश बताई. इस प्रकार विपक्ष ने भी इस फिल्म को केंद्र सरकार द्वारा देश के हालात बिगाड़ने वाली एक साजिश बताया है. ऐसे में दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर इस फिल्म को लेकर राजनीति खेली जा रही है.

Google से घर बैठे करें ये Free Course, और हर महीने 50 हज़ार से ज़्यादा कमाएं

सभी स्कूल कॉलेज बंद करने की बड़ी घोषणा हुई जारी- Full Info

Urgent 5 Lakh Online Loan: ऐसे करोगे अप्लाई, तो 100 % मिलेगा पैसा

The Kerala Story 1st Day Collection

साल 2023 की शुरुआत में कई सारी बहुत बड़ी-बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई है जिन्होंने करोड़ों की कमाई पहले ही दिन कर ली थी. यदि जनवरी 2023 से मई 2023 के बीच रिलीज हुई सभी हिंदी फिल्मों की चर्चा की जाए तो पहले दिन की कमाई के मामले में केरल स्टोरी पांचवें नंबर पर आ रही है. अभी तक साल 2023 में हिंदी मूवी के अंदर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की पठान मूवी है। इसके बाद सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान दूसरे नंबर पर आ रही। द केरल स्टोरी में पहले दिन लगभग 7.5 करोड़ से लेकर 8 करोड़ तक की कमाई करी है।

https://sscnr.org/

Leave a Comment