PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

pm scholarship yojana online registration | pm scholarship yojana 2023 | pm modi scholarship 2023 apply online | pm modi scholarship amount | pm modi scholarship eligibility | pm scholarship yojana online registration | pm scholarship eligibility

PM Scholarship Yojana: pm scholarship yojana online registration के तहत छात्रों को हर साल ₹25000 तक की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाएगी। 2022 – 2023 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू किए जा चुके हैं । केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस स्कीम का उद्देश्य देश के उन सभी बच्चों जिनका संबंध अर्धसैनिक बल ,रेलवे कर्मी, भूतपूर्व सैनिक, तटरक्षक, आतंकवाद और नक्सली हमले में मारे गए परिवार से संबंध रखने वाले हों उन्हें लाभ पहुँचाना है। ऐसे परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चों को पीएम स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करवाने के लिए इस योजना का गठन किया गया है।

2 तरीक़े से मिलेगी PM scholarship yojana 2023

इस स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से दो तरह से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी 

पहली : भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय रक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाएगी।

दूसरी :  स्कॉलरशिप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के तहत दी जाएगी।

Haryana Board 10th 12th Result 2023 [Out], ऐसे करें चेक

Intra Haryana (इंट्रा हरियाणा): intra haryana e salary slip, intrahry.gov.in login

CTET 2023 Exam हुई रद्द ? जानें लेटेस्ट अपडेट

ICSE 10th Date Sheet 2024: Download Previous Year Mock Papers, Download Sample Papers with Solutions [PDF]

ये है फ्री सिलाई मशीन योजना की सच्चाई: Free Silai Machine Yojana Real or Fake?

FIA Opens Engineering Scholarship 2024-25: Eligibility, Registration, Application Form & Selection Process

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

PM Scholarship Yojana
PM Scholarship Yojana

PM Modi scholarship amount में छात्र यदि लड़की है तो उन्हें ₹3000 महीना तथा लड़कों को ₹2500 महीना प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जो कि मई तक शुरू ही रहेंगे।

किसे मिलेगी स्कॉलरशिप

योजना में केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय ,रक्षा मंत्रालय ,भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, भारत सरकार अपने पूर्व सैनिकों पूर्व तटरक्षक कर्मियों तथा उनकी पत्नियां विधवा हो चुकी है उनके बच्चों के लिए pm modi scholarship 2023 apply online प्रदान करेगी । तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार मिलकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों असम राइफल नक्सल आतंकवादी हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की राशि प्रदान करेगी।

Senior Citizen FD Rates 2024: वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर – देखें All Banks FD Rates January 2024 – Bharat News (bharti-axagi.co.in)

DA Arrear Payment News 2024: इस दिन मिलेगा 18 महीने का बकाया 2 लाख 18 हजार रुपए, तारीख कर लो नोट – Bharat News (bharti-axagi.co.in)

ऐसे करना होगा आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन ksb की ऑफिशियल वेबसाइट से पीएम स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं । बता दें कि इसके लिए कोई भी ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं की गई है । 

पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से निर्धारित की गई है।

  • इस योजना के तहत वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनका फर्स्ट ईयर में एडमिशन हुआ है परंतु जिन छात्रों ने लैटरल एंट्री या इंटीग्रेट कोर्स में प्रवेश लिया है वह आवेदन नहीं कर सकते ।
  • आवेदक के लिए यह जरूरी है कि वह भूतपूर्व सैनिक या तटरक्षक कर्मियों के बच्चे होना चाहिए ।
  • आवेदक छात्र को डिप्लोमा या ग्रेजुएशन में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त हुए होने चाहिए ।
  • जो छात्र सेकंड ईयर से आगे के वर्षों की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अर्धसैनिक बल और अन्य नागरिकों के बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
  • मास्टर की डिग्री कोर्स वाले छात्र पात्र नहीं माने जाएंगे ।
  • जो छात्र यूजीसी और तकनीकी शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं से बीटेक ,एमबीबीएस ,बीडीएस ,बीबीए, बीसीए, बी फार्मा इत्यादि कोर्स कर रहे हैं वह इस योजना के पात्र माने जाएंगे।
  •  डिस्टेंस एजुकेशन वाले उम्मीदवारों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  •  योजना के तहत छात्रों को विदेशी शिक्षण के लिए कोई स्कॉलरशिप नहीं उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • इस योजना का लाभ एक छात्र एक ही कोर्स के लिए ले सकता है।

46% हो सकता है DA, DA पर बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगी छप्परफाड़ खुशियां

15 अप्रैल के बाद Ayushman Bharat Yojana में नहीं होगा अस्पतालों में Free इलाज़

PM Scholarship Yojana चयन प्रक्रिया

 पीएम स्कॉलरशिप की चयन प्रक्रिया 5 वर्गों में बांटी गई है

1-  आतंकवादी या किसी गतिविधि में मारे गए भूतपूर्व सैनिक और तटरक्षक कर्मियों के बच्चे 

2 -आतंकवादी गतिविधियों में असमर्थ सैन्य और रक्षक सेवा में विकलांग हुए भूतपूर्व सैनिक और तट रक्षकों के बच्चे 

3- सैन्य और तटरक्षक सेव सेवा के दौरान जिन भी सैनिकों की मृत्यु हो गई हो उनके बच्चे 

4- सेना और तटरक्षक सेवा के दौरान विकलांग हुए सैनिकों के बच्चे 

5-  जिन भी भूतपूर्व सैनिकों को वीरता पुरस्कार प्राप्त हुआ हो उनके बच्चे

अधिक जानकारी के लिए आवेदक से निवेदन है कि वे केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योजना संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करें।

Also Check:-

PM Yashasvi Yojana Scholarship Apply 2023: स्टूडेंट्स को 1.25 लाख की स्कॉलरशिप- करें आवेदन (लिंक)

Solar Rooftop Yojana 2023: 3kw से लेकर 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

SSCNR

Leave a Comment