PNB Home Loan Apply Online in Hindi 2023: न्यूनतम ब्याज दर पर पाएं होम लोन

PNB Home Loan Apply Online 2023: नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल “PNB Home Loan Apply Online” में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में हम PNB 2023 Home Loan के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे है। जैसा कि हम लोगों को मालूम है PNB विभिन्न तरह के Loan Online देता है जैसे कि आपको अपने बिजनेस के लिए लोन (PNB Business Loan) चाहिए या फिर गाड़ी के लिए (PNB Car Loan) या फिर वह होम लोन (PNB Home Loan) ही क्यों ना हो। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Punjab National Bank Home Loan 2023 के बारे में चर्चा करेंगे जिसके अंतर्गत हम ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पात्रता मानदंड जरूरी दस्तावेज तथा अन्य जानकारियों प्रदान करेंगे। 

PNB Home Loan Apply Online

PNB Home Loan Apply Online 2023

भारत में हर व्यक्ति का यह सपना है कि उसका एक अपना घर हो परंतु घर के बनाने तथा बढ़ती महंगाई के अंत के पैसों की बचत करना और घर लेना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है इसलिए कई लोग अपनी इच्छा को साकार कर पाने में असमर्थ होते हैं। परंतु अब PNB Home Loan New Scheme निकाली है जिसके तहत सभी का यह सपना साकार हो सकता है। 2023 के वर्ष में वर्ष में Punjab National Bank PNB Home Loan Apply Online 2023 की घोषणा की है। 

अन्य बैंक भी विभिन्न प्रकार के होम लोन प्रदान करते हैं  परंतु यह बहुत उच्च ब्याज दरों पर होते हैं लेकिन PNB ने बहुत ही कम ब्याज दर पर उच्च ऋण राशि प्रदान करता है। इस लोन की खास बात यह भी है की आप इसके लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते है। इस कम दर के लोन के आवेदन के लिए आपको कुछ ज़रूरी प्रोसीजर का पालन करना होगा। इसलिए Apply for Housing Loan Online से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे।

PNB Home Loan Apply Online 2023 Overview 

Scheme Name PNB Bank Home Loan 2023
ब्याज दर6.75% – 7.80%
जनता के लिए ऋण राशि:₹1 करोड़ तक
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए₹30 लाख तक
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिएशून्य

PNB Home Loan Apply Online Interest Rate और धनराशि 

PNB Home Loan 2023 के लिए नागरिकों को 10 लाख से 25 लाख तक के ऋण राशि उपलब्ध करवा रही है। यह ऋण राशि कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस Loan पर PNB Interest Rate 6.75% – 7.80% है, जो की अन्य के मुक़ाबिल बहुत कम है। इसलिए अब होम लोन कम ब्याज दर पर (home loan at low interest rate) लेना  बहुत आसान होगा। ज़ल्द से जल्द इस PNB Housing Finance Loan के लिए आवेदन करे. 

SSC Exam Calendar 2023-24 Download: SSC ने जारी किया एग्‍जाम कैलेंडर 2023-24, यहां देखें जरूरी लिस्ट

Eligibility Criteria for PNB Home Loan Apply Online 2023

PNB Housing Finance Home Loan 2023 के लिए आवेदन करने से पूर्व आवेदकों को कुछ पात्रता मानदंड पूरा करना होगा इन पात्रता मानदंडों को पूरा करने के पश्चात ही आवेदक आवेदन करने हेतु योग्य होगा यह मौलिक पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:–

  • PNB Housing Home Loan के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदकों को भारतीय निवासी होना जरूरी है।
  • लोन के लिए आवेदन कर्ता की कम से कम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 50 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक का Credit Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक का एक नियमित आय का साधन होना चाहिए
  • आवेदक का पिछला कोई लोन में खराब रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसी संदिग्ध मामलों में शामिल या उस पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा वह लोन के लिए अयोग्य घोषित हो जाएगा।

Required Document PNB Home Loan 2023 

 इस लोन के आवेदन के लिए आवेदकों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों को PNB Housing Home Loan Online Application के वक्त आवेदन कर्ताओं को स्कैन करके उचित फॉर्मेट में फोन में स्टोर कर लेना है ताकि अप्लाई करते समय किसी प्रकार की समस्या ना हो. जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट निम्नलिखित है:–

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदन कर्ता का पैन कार्ड
  • पहचान पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
  • जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

आवेदन प्रक्रिया How to apply for Punjab National Bank (PNB) Home Loan?

PNB 2023 Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा। 

  • आवेदक को सर्वप्रथम PNB Official Website पर जाना होगा।
  • इसके उपरांत एक होम पेज उसकी स्क्रीन पर खुलेगा।
Personal Banking Internet Banking Services Corporate Banking Services1
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवाओं का ऑप्शन दिखेगा आवेदक को इस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आपको PNB Loan के ऑप्शन को चुनना होगा।

SGPGI Sister Grade 2 Vacancy 2023 Apply Online [905] Post

Personal Banking Internet Banking Services Corporate Banking Services2
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। आप को ध्यान पूर्वक सभी जानकारियों को पढ़ना है तथा कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन क्लिक करना है।
  • इसके उपरांत जितने भी जरूरी दस्तावेज है उसको स्कैन करें तथा उचित फॉर्मेट में वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
  • अपलोड करने के पश्चात आपके मोबाइल पर OTP आएगा ओटीपी को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात सक्सेस का ऑप्शन आएगा वहां पर जाकर अच्छे तरीके से उसका स्क्रीनशॉट ले तथा उसको भविष्य के लिए संभाल कर रखें। 
  • आपका PNB Home Loan Online Apply [Link] संपूर्ण हो जाएगा।

Bharatpe App Cashback Offer: इस ऐप से मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये Cashback

Contact Details 

Corporate Office: Plot No 4, Sector -10 Dwarka New Delhi -110075
For tracking of Complaint/Service RequestClick Here
Email ID[email protected]
Landline No. 011-28044907
Tolled No.0120-2490000
Official WebsiteClick Here 
Apply For Loan Click Here
SSCNRClick Here

Leave a Comment