Post Office SCSS Scheme | ₹10 लाख पर ₹4 लाख का गारंटीड ब्‍याज, ऐसे भरें फॉर्म

Post Office SCSS Scheme: जैसे कि सभी जानते हैं कि सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न प्राप्त करने करने के लिए इन्वेस्टमेंट अच्छा एवं बेहतर विकल्प है। इस SCSS Scheme के तहत सरकार द्वारा ब्याज दर तय की जाती है और निवेशकों को तय की गयी ब्याज (interest rate for senior citizen saving scheme) दी जाती है। इसके अलावा बाजार के उतार-चढ़ाव का किये गए निवेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हर तीन महीने में ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है।

पोस्ट ऑफिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जमा स्कीम जारी की जाती है। पोस्ट ऑफिस की इन्हीं योजना में से एक योजना Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक अपने धन को निवेश करके गारंटी के साथ अच्छी आय कमा सकते हैं।

Post Office SCSS Scheme

जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023 के बट में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत डिपॉजिट लिमिट को दोगुना करके इस योजना को और अधिक आकर्षक बना दिया है। अच्छी खबर है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के अंतर्गत निवेश करने के लिए 15 लाख रुपये की जगह 30 लाख रुपये की सीमा तय की गयी है।

अब किसानों को KCC पर मिलेगा 3 लाख़ का लोन, वो भी बिना कुछ गिरवी रखे, जाने पूरी डिटेल

CBSE Board Exam Result 2023: इस बार अप्रैल में आएगा रिजल्ट! नोट कर लें डेट

10 लाख रूपये जमा पर मिलेगा 4 लाख रूपये ब्याज

पोस्ट ऑफिस में Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) के तहत खाता खोलने की तिथि से 5 साल बाद खाता मैच्योर हो जाता है। SCSS के तहत 8% की दर से वार्षिक ब्याज (SCSS Interest Rate) दिया जा रहा है। अगर वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत एकमुश्त 10 लाख रुपये की धनराशि निवेश करते हैं, तो खाता मैच्योर होने पर निवेशक को कुल 14 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी।

इस तरह निवेशक को ब्याज के रूप में 4 लाख रुपये का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार निवेशक को प्रत्येक तिमाही में 20,000 रुपए ब्याज मिलेगा। अगर SCSS के तहत खाताधारक द्वारा स्कीम मैच्योर होने से पहले ही खाता बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही डाकघर में खाता खोलने के 1 साल बाद खाता बंद करने पर निवेशक की जमा राशि की 1.5% राशि की कटौती की जाएगी और 2 साल बाद खाता बंद करने पर 1% जमा राशि की कटौती की जाएगी।

इसके अलावा senior citizen saving scheme post office के मैच्योर होने के बाद खाते को 3 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है और इसके लिए खाताधारक को मैच्योरिटी की तिथि से एक साल के अंदर ही आवेदन देना होगा।

जानें SCSS के तहत कौन खाता खोल सकता है

  • SCSS Yojana के तहत वही नागरिक खाता खोल सकते हैं जिनकी आयु न्यूनतम 60 साल हो।
  • इसके अलावा अगर किसी नागरिक की उम्र 55 साल से 60 साल के बीच है और उस नागरिक ने VRS लिया है तो वह SCSS के तहत खाता खोलने के लिए पात्र है। इसके लिए आवेदक को यह खाता रिटायरमेंट लेने के एक महीने के भीतर खुलवाना होगा और साथ ही इस खाते में जमा की जाने वाली धनराशि सेवानिवृत्ति लाभ की राशि से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत 1,000 रुपये के गुणक में राशि जमा की जा सकती है।
  • इसके साथ ही इस खाते के तहत 1 अप्रैल 2023 तक अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है, जोकि एकमुश्त निवेश होना चाहिए।
  • SCSS के तहत, आवेदक सिंगल अकाउंट या या अपने पति या पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट के साथ एक से ज्यादा अकाउंट खोल सकते हैं।
  • इसके साथ ही आवेदक को ध्यान देना होगा कि खाता नकद में केवल 1 लाख तक की राशि के लिए खोला जा सकता है और इससे ज्यादा राशि के लिए आवेदक को चेक का इस्तेमाल करना होगा।
  • अपने नजदीकी डाकघर में इस SCSS Scheme के तहत खाता खोलते समय आवेदक को फॉर्म के साथ KYC फॉर्म अवश्य भरना होगा।
  • इसके साथ ही इस स्कीम के तहत खाता खोलते समय और बंद करते समय आवेदक को नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है।

लड़कियों की Lottery: 21 साल होने पर मिलेंगे 1 लाख़, साथ ही 21 साल से विवाह तक 1000 रूपये हर महीने – सरकार का ऐलान

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

सेक्शन 80C के तहत मिलेगी Tax में छूट

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत जमा राशि पर टैक्स डिडक्शन का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर सेक्शन 80C के तहत निवेशक 1.5 लाख रुपये तक के Tax छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर SCSS के तहत ब्याज 50,000 रुपये वार्षिक से ज्यादा हो जाता है तो निवेशक का TDS कटना शुरू हो जाता है और साथ ही टैक्स की राशि निवेशक के ब्याज से काट ली जाती है। अगर ब्याज की राशि (senior citizen saving scheme interest rate) निर्धारित सीमा से कम होती है, तो निवेशक फॉर्म 15G/15H भरकर जमा करके TDS से राहत पा सकते हैं।

Post Office की फाडू स्कीम, सिर्फ ₹5 लाख का निवेश; हर 3 महीने में ₹10 हजार की इनकम

Teachers Retirement Age Increment News: 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष हो सकती है शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु

SSCNR

Leave a Comment