PPF Account Benefit 2023:- हाल ही में वित्त मंत्रालय की ओर से July- September तिमाही के लिए 3 छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले Interest Rate का ऐलान ऑलरेडी कर दिया गया है. गौरतलब है कि मोदी सरकार कई तरह के Saving Schemes चलाती हैं. उसी की एक खास योजना है पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम. इस Small Saving Scheme की ब्याज दरों में लंबे अरसे से मोदी सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है.काम की बात यह है कि इस बचत योजना की ब्याज दरों की केन्द्र सरकार हर 3 महीने पर समीक्षा करती है.ऐसे में इस 3 महीने के अंत तक इसमें बदलाव बिल्कुल संभव है. तो चलिए इस संबंध में आपकी जानकारी का स्तर बढ़ा दिया जाए.
BOB Personal Loan: आवेदकों को मिलेगा 60 सेकंड में 10 लाख तक का लोन, जानें प्रोसेस
PPF Account Benefit 2023
अगर आपने भी PPF में निवेश कर रखा है.तो आज की खबर आपको खुशी से झूमा देगी. इस महीने की आखिरी 30 तारीख तक वित्त मंत्रालय की तरफ से जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर का ऐलान संभव है.फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से PPF Interest Rate में इजाफा किए जाने की भरपूर उम्मीद है.जाहिर तौर पर मोदी सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF Scheme) की ब्याज दरों में आखिरी बार बदलाव साल 2020 में किया था. जिसके बाद से 1 April 2022 को केंद्र सरकार ने ब्याज दरों को 7.9% से घटकर 7.1% कर दिया था.
7.10% पर फिलहाल है ब्याज दर !
पब्लिक प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों को पुराने स्तर अर्थात 7.10% पर ही बरकरार रखा गया है. उस समय पुरानी ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था. दरअसल सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में मोदी सरकार ने 0.5% का इजाफा किया था. ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने पिछली बार तिमाही से पीएफ की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव न करने का दावा करते हुए.इस बार अपने ही वक्तव्य से मुकर गई. उम्मीदतन इस बार बढ़ोतरी संभव है.
7.6% तक बढ़कर हो जाएगा ब्याज दर !
मीडिया सूत्रों के दावों के मुताबिक इस बार वित्त मंत्रालय की तरफ से पीएफ की ब्याज दरों में 0.5% का इजाफा किया जा सकता है.परस्पर इस बदलाव के बाद PPF की ब्याज दर को 7.1% से बढ़ाकर 7.6% कर दिया जाएगा. जाहिर तौर पर अगर आप PPF Account में 1 साल से कम से कम ₹500 या अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का निवेश करते हैं.तो यहां निवेश करने पर आपको आयकर की धारा 80c के तहत छूट मिलेगी.
ये रहा Small Saving Schemes पर मिलने वाला ब्याज !
- Senior Citizen Saving Scheme : 8.2%
- NSC interest rate : 7.7%
- Sukanya Samriddhi Scheme : 8%
- Kisan Vikas Patra : 7.5%
- Post Office FD Scheme : 7.8%
- Monthly Income Scheme : 7.2%
DA Hike Update 2023: सरकार का दिवाली गिफ्ट, 4% बढ़ गया DA, जाने कितनी बढ़ जाएगी Salary!