Privo Loan App: नमस्ते दोस्तों आज के दौर में जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे बहुत सारे ऐसे खर्चे होते हैं जो हमारी लिमिटेड सैलरी से पूरे नहीं हो पाते। इसीलिए कई बार ये बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम लोन ले लें। मगर यह लोन बिना क्रेडिट स्कोर देखें अप्रूव नहीं होता। दूसरा लोन लेने के लिए इतनी सारी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती हैं कि हम लोग अपने दोस्तों परिवारों में से उधार लेना पसंद करते हैं पर लोन नहीं लेते। इसी परेशानी का हल लेकर आया है Privo Loan App.
Agriculture Budget 2023: किसानों के लिए बजट रहा खास, पढ़ें A to Z
KVS Exam Latest News: केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती एग्जाम पर आया नया अपडेट
क्या है Privo Loan App?
Privo Loan App के लिए आपको किसी भी asset को अप्रूवल के लिए गिरवी नहीं रखना पड़ेगा। इस लोन को लेने के बाद में आप उस लोन से प्राप्त हुई रकम का कुछ भी कर सकते हैं । उससे आप अपने बिल चुका सकते हैं, नया बिजनेस खोल सकते हैं ,या अपने किसी शॉपिंग पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Privo Emergency Credit Loan आपको एनकाउंटर करने के ऑप्शन उपलब्ध कराता है। आप इस लोन को एक साथ पूरा का पूरा भी चुका सकते हैं या हर महीने आसान किस्तों में देकर भी चुकता कर सकते है।

कितने का Loan मिलेगा?
प्राइवो लोन एप 20,000 से ₹2,00,000 तक का लोन उपलब्ध कराता है। जैसा कि यह एक unsecured credit line loan है। इस लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की अप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ती इस लोन के लिए आपका Credit Score भी नहीं देखा जाता है। और यह लोन इंस्टेंट लोन का ही एक प्रकार है इसलिए इसकि ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक होता है। इस लोन की ब्याज दर 30.49% से 41% सालाना हो सकती है।
यह दर अन्य प्रकार के लोन से अधिक जरूर है परंतु यह easy payment option भी उपलब्ध कराती है।
Privo App से Loan लेने के लिए जरुरी मापदंड
प्राइवो लोन लेने के लिए Privo Loan Eligibility Criteria निर्धारित किए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :-
- प्राइवो लोन एप से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- लोन के लिए आवेदन कर्ता की उम्र 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- तथा जो व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर रहा है उसकी हर महीने की कमाई कम से कम ₹18,000 होनी चाहिए।
प्राइवो लोन चुकाने के लिए अच्छी खासी समय सीमा उपलब्ध कराता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 60 महीने तक का समय मिलता है। लोन की रकम जितनी कम होगी चुकाने का समय भी उतना कम दिया जाता है। इस प्रकार एक अच्छी समय-सीमा आवेदन कर्ता को लोन चुकाने के लिए उपलब्ध कराई जाती है।
KVS Admission 2023-24: कक्षा 1, 9, 11 केंद्रीय विद्यालय प्रवेश एडमिशन फॉर्म
Privo App से Loan लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
दोस्तों प्राइवो लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी जानकारी होना आवश्यक है।
- Privo एप से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड ।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर तथा
- मोबाइल में ही आपका एक फोटो होना चाहिए।
Benefits of Privo loan
प्राइवो लोन एप से लिया गया लोन क्रेडिट लाइन अनसिक्योर्ड लोन जरूर है परंतु इसके फायदे भी ढेर सारे हैं :
- इस लोन एप से आप जब चाहे तब लोन ले सकते हैं।
- यह app पूरे भारत में कहीं भी किसी भी जगह पर लोन उपलब्ध करा देता है।
- प्राइवो लोन से लोन लेने के लिए जब आप दस्तावेज सबमिट करते हैं तो यह आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रखते हैं।
- प्राइवो लोन लेने पर आपको बहुत ही कम समय में अच्छी खासी रकम पर लोन मिल जाता है।
- प्राइवो लोन आपको लोन की रकम चुकाने के लिए EMI Facility भी देता है।
Privo Loan के लिए Online Apply कैसे करें ?
आइए जानते हैं Privo Loan Online Apply किस तरह से करना है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है :-
- Privo App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यह app डाउनलोड करना होगा।
- यह app आपको आपके गूगल प्ले स्टोर से मिल जाएगा।
- एप डाउनलोड करने के बाद वहां आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने को कहा जाएगा।
- इसके बाद अपना आप अपना मोबाइल नंबर वहां रजिस्टर करें।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद में आपसे बेसिक जानकारी जैसे आपका नाम ,पता ,ईमेल आईडी इत्यादि सुविधा पूर्वक भरे।
- इसके बाद में आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी वह भी आपको सुविधा पूर्वक भरनी होगी।
- इसके बाद आपसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाएगा। जरूरी दस्तावेज में आपको आपका पैन कार्ड ,आधार कार्ड तथा आपका फोटो मांगा जाएगा।
- सारे दस्तावेज अपलोड होने के बाद में आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
- इसके बाद लोन का अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

निष्कर्ष : इस प्रकार प्राइवो लोन एप से आप चंद मिनटों में केवल एक ऐप डाउनलोड करके 20,000 से 2,00,000 तक का लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं। आशा है की हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगी।
Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
क्या Privo App सुरक्षित है ?
Privo App NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है इसलिए इसमें पंजीकरण करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
प्राइवो ऐप से कितना लोन मिल सकता है ?
प्राइवो ऐप से 20 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन मिल सकता है।
Privo App से लोन लेने पर कितना interest rate देना पड़ता है ?
Privo App से लोन लेने पर आवेदक को 13.49% से 29.99% के बीच का ब्याज देना पड़ता है।
Privo Loan लेने पर प्राइवो ऋण की पुनर्भुगतान अवधि कितनी होती है ?
Privo Loan को चुकाने के लिए आवेदक को 3 महीने से 60 महीने तक का समय मिलता है।