Privo Loan App से पाएं मिनटों में Loan वो भी 2,00,000 तक का

Privo Loan App: नमस्ते दोस्तों आज के दौर में जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे बहुत सारे ऐसे खर्चे होते हैं जो हमारी लिमिटेड सैलरी से पूरे नहीं हो पाते। इसीलिए कई बार ये बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम लोन ले लें. मगर यह लोन बिना क्रेडिट स्कोर देखें अप्रूव नहीं होता। दूसरा लोन लेने के लिए इतनी सारी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती हैं कि हम लोग अपने दोस्तों परिवारों में से उधार लेना पसंद करते हैं पर लोन नहीं लेते। इसी परेशानी का हल लेकर आया है Privo Loan App.

Agriculture Budget 2023: किसानों के लिए बजट रहा खास, पढ़ें A to Z

KVS Exam Latest News: केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती एग्जाम पर आया नया अपडेट

क्या है Privo Loan App?

Privo Loan App के लिए  आपको किसी भी एसेट को अप्रूवल के लिए गिरवी नहीं रखना पड़ेगा।इस लोन को लेने के बाद में आप उस लोन से प्राप्त हुई रकम का कुछ भी कर सकते हैं । उससे आप अपने बिल चुका सकते हैं, नया बिजनेस खोल सकते हैं ,या वह अपने किसी शॉपिंग  पर इस्तेमाल कर सकते हैं । प्राइवो का इमरजेंसी क्रेडिट लाइन आपको एनकाउंटर करने के ऑप्शन उपलब्ध कराता है आप इस लोन को एक साथ पूरा का पूरा भी चुका सकते हैं या हर महीने आसान किस्तों में देकर भी चुकता कर सकते है।

Privo Loan App
Privo Loan App से पाएं मिनटों में Loan वो भी 2,00,000 तक का

कितने का Loan मिलेगा?

प्राइवो लोन एप 20,000 से ₹2,00,000 तक का लोन उपलब्ध कराता है । जैसा कि यह एक अनसिक्योर्ड क्रेडिट लाइन लोन है। इस लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की अप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ती इस लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी नहीं देखा जाता है । और यह लोन इंस्टेंट लोन का ही एक प्रकार है इसलिए इसकि ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक होती है । इस लोन की ब्याज दर 30.49% से 41% सालाना हो सकती है । 

यह दर बाकी प्रकार के लोन से अधिक जरूर है परंतु यह आसान पेमेंट ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है।  

Privo Loan App लेने के लिए जरुरी मापदंड

प्राइवो लोन लेने के लिए कुछ मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं

  •  प्राइवेट लोन एप से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  •  लोन के लिए आवेदन कर्ता की उम्र 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  •  तथा जो व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर रहा है उसकी हर महीने की कमाई कम से कम ₹18,000 होने चाहिए। 

प्राइवो लोन चुकाने के लिए अच्छी खासी समय सीमा उपलब्ध कराता है । इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 60 महीने तक का समय मिलता है। लोन की रकम जितनी कम होगी चुकाने का समय भी उतना कम दिया जाता है। इस प्रकार एक अच्छी समय-सीमा आवेदन कर्ता को लोन चुकाने के लिए उपलब्ध कराई जाती है ।

KVS Admission 2023-24: कक्षा 1, 9, 11 केंद्रीय विद्यालय प्रवेश एडमिशन फॉर्म

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

Privo Loan App लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

दोस्तों प्राइवेट लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी जानकारी होना आवश्यक है।

  •  Privo एप से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड ।
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर तथा 
  • मोबाइल में ही आपका एक फोटो होना चाहिए।

इसके फ़ायदे

प्राइवो लोन एप से लिया गया लोन क्रेडिट लाइन अनसिक्योर्ड लोन जरूर है परंतु इसके फायदे भी ढेर सारे हैं : 

  • जैसे इस लोन एप से आप जब चाहे तब लोन ले सकते हैं ।
  • यह पूरे भारत में कहीं भी किसी भी जगह पर लोन उपलब्ध करा देती है।
  •  प्राइवो लोन से लोन लेने के लिए जब आप दस्तावेज सबमिट करते हैं तो यह आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रखते हैं ।
  • प्राइवो लोन लेने पर आपको बहुत ही कम समय में अच्छी खासी रकम पर लोन मिल जाता है ।
  • प्राइवो लोन आपको  लोन की रकम चुकाने के लिए EMI की सुविधा भी देती है ।

Privo Loan App Online Apply

आइए जानते हैं लोन लेने के लिए किस तरह से अप्लाई करना है।

  • प्राइवो लोन से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यह app डाउनलोड करनी होगी यह app आपको आपके गूगल प्ले स्टोर से मिल जाएगी ।
  • एप डाउनलोड करने के बाद वहां आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने को कहा जाएगा ।
  • इसके बाद अपना आप अपना मोबाइल नंबर वहां रजिस्टर करें ।
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद में आपसे बेसिक जानकारी जैसे आपका नाम ,पता ,ईमेल आईडी इत्यादि सुविधा पूर्वक भरे ।
  • इसके बाद में आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी वह भी आपको सुविधा पूर्वक भरनी होगी ।
  • इसके बाद आपसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाएगा। जरूरी दस्तावेज में आपको आपका पैन कार्ड ,आधार कार्ड तथा आपका फोटो मांगा जाएगा।
  •  सारे दस्तावेज अपलोड होने के बाद में आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
  •  इसके बाद लोन का अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है
IMG 20230201 001749
Loan approval message

इस प्रकार प्राइवो लोन एप से आप चंद मिनटों में केवल एक ऐप डाउनलोड करके 20,000 से 2,00,000 तक का लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं। आशा है उपलब्ध कराई जानकारी आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगी।

Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

SSCNR

Leave a Comment