तुरंत करें चेक, आप Purani Pension Yojana का लाभ पाने वालों में शामिल हैं या नहीं?

Purani Pension Yojana Latest Update: केंद्र की मोदी सरकार ने लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्रीय कर्मचारियों को old pension scheme यानी Purani pension Scheme का फायदा मिलने जा रहा है. इसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारी (Government Employees) बल्लेबाजी करने जा रहे हैं।

हालांकि सभी कर्मचारियों को Purani Pension Yojana का लाभ नहीं मिलने वाला है. क्योंकि सरकार की ओर से जारी नए अपडेट के मुताबिक कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को ही Old Pension Scheme (OPS) का विकल्प चुनने का मौका दिया जा रहा है

ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के मन में यह सवाल है कि क्या वे Purani Pension के तहत मिलने वाले लाभ के पात्र हैं या नहीं. अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और जानना चाहते हैं कि आप Purani Pension Yojana के लाभार्थियों में शामिल हैं या नहीं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें।

किन कर्मचारियों को मिलने वाली है Purani Pension Yojana (OPS) का लाभ

Old Pension के संबंध में नए अपडेट के अनुसार, 22 दिसंबर, 2003 से पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के तहत केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल होने वाले कर्मचारी Central Civil Services (Pension) Rules, 1972 (now 2021) के तहत Old pension scheme में शामिल होने के पात्र।

Purani Pension Yojana
Purani Pension Yojana

Free CIBIL Score Loan Offers: बढ़ाएं , इन टॉप 10 तरीकों से अपना स्कोर 900 तक करे

Amrit Brikshya Andolan 2023: अमृत वृक्ष आंदोलन ऑनलाइन पंजीकरण, Check Status…!

इसे आसान शब्दों में समझें तो अगर कोई कर्मचारी 22 दिसंबर 2003 से पहले निकली भर्ती के जरिए सरकारी नौकरी में आया है तो उसे old pension का लाभ मिलेगा. वहीं, 22 दिसंबर 2003 के बाद जारी भर्ती के माध्यम से नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को old pension का लाभ नहीं मिलेगा. उन्हें National Pension Scheme के तहत पेंशन कवर दिया जाएगा।

जानिए old pension scheme को चुनने की आखिरी तारीख

सरकारी कर्मचारी जो old pension scheme का विकल्प चुनने के पात्र हैं, वे 31 अगस्त, 2023 तक इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही सरकार ने यह भी बताया है कि यदि पात्र कर्मचारी 31 अगस्त तक Old Pension Scheme (OPS)का विकल्प नहीं चुनते हैं ,तब उन्हें New Pension Scheme (NPS) के तहत पेंशन दी जाएगी।

वहीं अगर कोई कर्मचारी new pension scheme से old pension scheme (NPS To OPS) में जाने का विकल्प चुनता है तो उसे आखिरी विकल्प माना जाएगा। इसका मतलब है कि वह दोबारा new pension scheme में स्विच नहीं कर पाएंगे।

क्या है पुरानी पेंशन योजना

आपको बता दें कि old pension scheme यानी Purani Pension Yojana (OPS) के तहत साल 2004 से पहले सरकार कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक तय pension देती थी. यह पेंशन कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के समय के वेतन पर आधारित थी। इस योजना में सेवानिवृत्त कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार के सदस्यों को भी पेंशन का लाभ दिया गया। हालांकि, 1 अप्रैल 2004 को केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद करने का फैसला किया था. जिसके बाद वर्ष 2004 में पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शुरू की गई।

केंद्रीय कर्मचारी old pension को लागू करने की मांग कर रहे थे. उनका मानना है कि old pension की तुलना में New Pension Yojana (NPY) में कम सुविधाएं और लाभ मिलते हैं। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें New Pension Scheme (NPS) में भी कुछ दिक्कतें आ रही थीं।

IGNOU Free Course List 2023: इग्नू देता है घर बैठे फ्री मे ऑनलाइन कोर्स करने का मौका, जाने क्या है पूरी फ्री कोर्सेज लिस्ट

TSWR COE Entrance Result 2024 : Download State Wise Merit List @tswreis.ac.in

SSCNR

Leave a Comment