प्राइवेट स्कूलों में फ्री ऐडमिशन हेतु 2nd लिस्ट [Out]: यहां से करें चेक

rte merit list 2023 | how to check rte lottery result | rte lottery result 2023-24 | rte rajasthan lottery result 2023-24 | rte result 2023 | rte login | rte portal | rte rajasthan lottery result 2023-24 date

RTE Admission Lottery 2nd Merit List 2023[Out]: प्राइवेट विद्यालयों में बच्चे पढ़ाना हर एक मात्र पिता का सपना होता है. राजस्थान सरकार राजस्थान के निवासियों को यह सुविधा प्रदान कर रही है. जिसमें आप अपने बच्चों को Private School Admission के लिए free में आवेदन कर सकते हैं. दरअसल राजस्थान सरकार Rajasthan RTE के माध्यम से पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए RTE School Admission स्कीम चला रही है. जिसके तहत अभिभावकों को अपने बच्चों का एडमिशन private school में कराने का मौका मिलेगा. हालांकि इसके लिए आपको किसी प्रकार की Fees नहीं देनी. सभी सिलेक्टेड छात्रों की Rajasthan RTE 1st merit list विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 19 मई 2023 को अपलोड कर दी है. अगर आपने भी राजस्थान सरकार द्वारा RTE योजना के तहत प्राइवेट विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर रखा है. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें आपको RTE Lottery Result 2023 List के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे.

RTE Admission Lottery 2nd Merit List 2023[Out]
RTE Admission Lottery 2nd Merit List 2023[Out]: यहां से करें चेक

BOB SO Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में 157 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी, आज से करें आवेदन

PM Kisan Yojana 14th Kist New Update: 2 दिन में कर लें यह काम, वरना रुक जाएगी 14वीं क़िस्त  

RTE Admission Lottery 2nd Merit List 2023[Out] 

शिक्षा निदेशालय राजस्थान द्वारा 19 मार्च 18 अप्रैल 2023 के बीच ऑनलाइन माध्यम से RTE Admission के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए. जिनमें लगभग 18 लाख से अधिक अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए पंजीकरण किया था. हालांकि लगभग दो लाख के आसपास छात्रों का एडमिशन है RTE act के तहत प्राइवेट विद्यालयों में  निशुल्क किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सभी selected students की लिस्ट अपलोड कर दी है. जिसके लिए शिक्षा निदेशालय ने RTE Admission Schedule भी जारी कर दिया है. जिन छात्रों का नाम इस मेरिट लिस्ट के अंतर्गत आ जाता है. उनके अभिभावकों को ऑनलाइन माध्यम से school reporting करनी होगी और अपने विद्यालय का चयन करना होगा. इसके पश्चात विद्यालय द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा और अंत में आपका एडमिशन पक्का हो जाएगा. आपको बता दें कि RTE Act 2009 के अंतर्गत प्राइवेट विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा में 25% छात्र ऐसे होने चाहिए जो बिना फीस के पढ़ाई करेंगे. इनकी फीस सरकार द्वारा चुकाई जाएगी. इसी अधिनियम के तहत राजस्थान में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों का एडमिशन हर साल प्राइवेट विद्यालयों में अभिभावक करवाते हैं. जिसमें नाम आ जाने के बाद छात्रों को अच्छे विद्यालय में पढ़ाई करने का मौका मिलता है. और इनकी पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार उठाती है.

RTE Admission Schedule 2023

RTE के अंतर्गत एडमिशन प्राप्त करने के लिए शिक्षण विशाल लेने एक time table जारी किया है, इसके अंतर्गत सरकार ने प्रत्येक कार्य के लिए एक समय अभी तय करी है. आपको इस समय भी के अंदर अंदर अपना काम पूरा करना होगा. शेड्यूल के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा 19 मई 2023 को RTE Admission list जारी की जा चुकी है. इसके बाद अभिभावकों को 19 मई से 2 जून 2023 के बीच ऑनलाइन माध्यम से अपने बच्चे के लिए विद्यालय की preference को सेलेक्ट करना होगा.  इसी दौरान 19 मई 2023 से 6 जून 2023 के बीच सभी प्राइवेट विद्यालय सिलेक्टेड छात्रों की डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे. यदि दस्तावेजों में कोई समस्या है तो अभिभावकों के पास 12 जून तक का समय है उन्हें संशोधित करने के लिए. इसी प्रकार अन्य विभागीय स्तरों पर आवेदन की जांच की जाएगी और जून महीने के अंत तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. हमने नीचे एक विस्तृत लिस्ट प्रदान की है ताकि आपको आसानी से RTE Admission Time Table की जानकारी प्राप्त हो जाए.

क्रं.स.विवरण / गतिविधिआरटीइ टाईम फ्रेम
1विज्ञापन जारी करनादिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
2सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना28 मार्च 2023 तक
3अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना29 मार्च 2023 से 18 अप्रेल 2023 तक
4ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना19 मई 2023
5अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना )19 मई 2023 से 02 जून 2023 तक
6विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा )19 मई 2023 से 06 जून 2023 तक
7अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना19 मई 2023 से 12 जून 2023 तक
9विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना19 मई 2023 से 23 जून 2023 तक
10शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना26 जून 2023
11पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना27 जून 2023
12पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )28 जून 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक

7th Pay Commission: कर्मचारी खुश! 18 महीने के डीए एरियर पर सरकार का बड़ा फैसला

DUET Admit Card 2023 (MAY) Download Link, Steps to Download, Exam-day Guidelines

Download RTE Admission list 2023

अभिभावक निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपने छात्रों का नाम RTE Admission list के अंतर्गत school wise चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको यह स्टेप फॉलो करने होंगे:

  •  सबसे पहले आप शिक्षा निदेशालय राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाए.
  •  इसके बाद आपको RTE वाले सेक्शन में जाना होगा. 
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको जिस जिले में आपका विद्यालय स्थित है उस जिले का चयन करें.

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस ब्लाक में स्थित सभी विद्यालयों की सूची आ जाएगी. आप संबंधित विद्यालय के ऊपर क्लिक करके सिलेक्टेड छात्रों का नाम चेक कर सकते हैं. यदि आप के बच्चे का नाम इस लिस्ट में मौजूद है तो आप आगे की प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे. 

sscnr

Leave a Comment