SBI Sarvottam Scheme में 1 से 2 साल के निवेश पर मिलेगा 7.90 फीसदी ब्याज

SBI FDs Interest Rate 2023 (SBI Sarvottam Scheme): ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की खुदरा सावधि जमा (FD) योजनाओं में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। SBI नियमित ग्राहकों के लिए 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर मिल रहा है।

इसके अलावा SBI retail term deposit में एक नई स्कीम सर्वोत्तम (SARVOTTAM) की पेशकश कर रहा है, जो 1 साल और 2 साल की अवधि के लिए है। सबसे अच्छी योजना गैर-प्रतिदेय सावधि जमा (non-callable term deposit) है। यानी इस स्कीम में प्री-मैच्योर विड्रॉल (pre-mature withdrawal ) नहीं किया जा सकता है। जबकि बेस्ट स्कीम में 40 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज पाने के लिए डिपॉजिट 15 लाख रुपये से ज्यादा और 2 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए।

SBI Sarvottam Scheme

SBI की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहक Sarvottam (Non-Callable) Domestic Retail Term Deposits में 1 वर्ष और 2 वर्ष की अवधि के लिए जमा कर सकते हैं। इसमें नियमित ग्राहकों को 7.1 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की जमा राशि पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, 2 साल की अवधि के लिए नियमित ग्राहक को 7.4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलेगा। बैंक की इस स्कीम की ब्याज दरें 17 फरवरी 2023 से लागू हैं।

जल्दी करें! यह बैंक दे रहा 50 हज़ार से 40 लाख रुपए का Personal Loan तुरंत, ब्याज़ दर बेहद कम

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

₹20 लाख के Deposit पर कितना ब्याज

SBI FD Calculator के मुताबिक, बेस्ट स्कीम में 2 साल के लिए 20 लाख जमा करने पर मैच्योरिटी पर 23,15,892 रुपये मिलेंगे। इस तरह 2 साल में सिर्फ ब्याज से ही 3,15,892 रुपये की कमाई हो जाएगी। जबकि सीनियर सिटीजन को 23,38,728 रुपये मिलेंगे। इसमें केवल ब्याज से 3,38,728 रुपये की आय होगी।

Solar Rooftop Yojana 2023: 3kw से लेकर 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

7th Pay Commission: 27000 रुपये बढ़ गई सैलरी, सीधे खाते में आएंगे पैसे!

SBI ने फरवरी में जमा दरें (deposit rates ) बढ़ाई थीं

SBI ने पिछले महीने अलग-अलग मैच्योरिटी वाले Fixed Deposits (FDs) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं। बैंकों की ओर से कर्ज महंगा करने के साथ ही जमा पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले SBI ने 13 दिसंबर 2022 को FD पर Interest rate बढ़ाई थीं।

SSCNR

Leave a Comment