Senior Citizen की बल्ले बल्ले, अब मिलेगा FD पर 9% रिटर्न

Senior Citizen : सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए SCSS वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का संचालन साल 2004 से किया जा रहा है. इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को FD करने पर सम्मानीय लोगों से अधिक ब्याज दर प्राप्त होता है. हाल ही में फरवरी महीने में पेश किए गए वित्तीय बजट के बाद से बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के FD पर दिए जाने वाले ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है. अब बैंक अपने ग्राहकों को 8.5% से 8.8% तक ब्याज लौटा रही हैं. इससे वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले लाभ में अचानक से वृद्धि हो गई है. यदि आपने भी किसी बैंक में वरिष्ठ  नागरिक FD के अंतर्गत भाग ले रखा है तो आपके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है.

Senior Citizen की बल्ले बल्ले, अब मिलेगा FD पर 9% रिटर्न
Senior Citizen की बल्ले बल्ले, अब मिलेगा FD पर 9% रिटर्न

Senior Citizen की बल्ले बल्ले, अब मिलेगा FD पर 9% रिटर्न

वित्त मंत्री श्री मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा फरवरी महीने के शुरुआत में सत्र 2023-24 के लिए वित्तीय बजट पेश किया गया है.  इसके अंतर्गत वृद्धि एवं रिटायर्ड नागरिकों को FD के अंतर्गत मिलने वाले रिटर्न में बढ़ोतरी करी गई है. इससे नागरिकों को सरकार द्वारा एक नया तोहफा मिला है. इसके बाद से कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को FD के बदले में मिलने वाली रिटर्न में बढ़ोतरी कर दी है. अब आपको लगभग 9% तक वार्षिक दर से FD का रिटर्न प्राप्त हो सकता है. हालांकि यह सीमा विभिन्न बैंकों एवं ग्राहकों के कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होती है. कहीं आपको 8.5% तो कहीं 9% तक ब्याज दिया जा रहा है. सरकार वरिष्ठ नागरिकों को साल 2023 के पहले तिमाही, यानी जनवरी से मार्च के बीच ही इस योजना के अंतर्गत 8% तक ब्याज दर  का लाभ दे रही है. आपको बता देंगे इन बैंकों द्वारा पहले भी वरिष्ठ नागरिकों को FD की योजनाओं में शामिल करने के लिए अन्य दूसरे प्रकार के लाभ प्रदान किए गए थे. इसके बाद तुरंत इस प्रकार की योजनाओं से वरिष्ठ नागरिकों को दोहरा लाभ हुआ है.

सरकार ने बढ़ाई निवेश की सीमा

फरवरी में पेश किए गए बजट के अंदर सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए एक और खुशखबरी दी है. अब सीनियर सिटीजन 15 लाख की जगह ₹300000 तक का FD करा सकते हैं. इसके लिए वह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते हैं. जिसके बदले उन्हें 8.5 से 9% तक ब्याज दर प्राप्त हो सकता है. लेकिन इस योजना के अंतर्गत केवल देश के वरिष्ठ नागरिक ही भाग ले सकते हैं. गैर वरिष्ठ यानी सामान्य नागरिक इस योजना के अंतर्गत FD नहीं खरीद सकते. आपको बता दें कि यदि आप अभी भी SCSS योजना के अंतर्गत FD खरीदना चाहते हैं तो आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक से संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त भारतीय पोस्ट बैंक के अंतर्गत भी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है. 

FD में किसको कितना लाभ मिलेगा

Fixed Deposit के अंतर्गत सामान्य तथा वरिष्ठ दो प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. यहां पर सामान्य लोगों के लिए FD पर मिलने वाला ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को मिलने वाले ब्याज दर से कम होता है. हालांकि कुछ बैंकों द्वारा अलग-अलग नियम और शर्तें भी तैयार की गई है. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने सामान्य FD धारकों को 3% से 7.10% तक ब्याज दर दिया जा रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए इसके अंतिम सीमा 7.60% है. Axis बैंक के द्वारा अपने सामान्य नागरिकों को FD पर 7.26% तक रिटर्न दिया जा रहा है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए इसकी सीमा 8.01% है. वहीं आपको बता दें कि बंधन बैंक द्वारा अपने सीनियर सिटीजन नागरिकों को FD पर 8.50% तक सालाना रिटर्न दिया जा रहा है, और सामान्य नागरिकों को 8% तक सालाना ब्याज दर के रूप में रिटर्न दिया जा रहा है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को FD करने पर 9% से 9.5% तक सालाना ब्याज दर रिटर्न किया जा रहा है. इस प्रकार अलग-अलग बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए उनके द्वारा चुने गए प्लान के अनुसार रिटर्न प्रदान किया जा रहा है.

FAQs

FD किसे कहते हैं?

FD का अर्थ है Fixed Deposit. बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों से कुछ सालों के लिए एक रकम fix अमाउंट के तौर पर मांगी जाती है. मैच्योरिटी पूरी हो जाने के पश्चात यह रकम बेनेफिशरी को लौटा दी जाती है. इसके साथ ही हर साल इस रकम पर सालाना ब्याज दर पर एक रकम बेनेफिशरी को दी जाती है. इस प्लान में बेनेफिशरी का घाटा नहीं होता.

सीनियर सिटीजन को FD पर कितना ब्याज मिलता है?

 यह बैंक और सीनियर सिटीजन द्वारा चुने गए प्लान पर निर्भर करता है. हालांकि बैंकों द्वारा सीनियर सिटीजन को FD पर सालाना ब्याज दर के रूप में 8 से 9% तक ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है. 

SSCNR

Leave a Comment