Shala Darpan Scholarship Portal Login: मिलेगी 96000 की छात्रवृत्ति, 1 से 12 तक के छात्रों को फटाफट करें आवेदन, जानें पूरा प्रक्रिया

Shala Darpan Scholarship Portal Login: सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए Scholarship दी जा रही है. जिसके माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सरकार Government Scholarship for Students देगी. आज हम आपको एक ऐसी ही Scholarship scheme के बारे में बताएंगे. जिसे राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. पिछले कुछ सालों से राजस्थान सरकार shala darpan internship के माध्यम से Scholarship प्रदान कर रही है. जिसके अनुसार अलग-अलग कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को category wise scholarship देने की योजना है. ऐसे में अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सरकार की छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको shala darpan login से लेकर Apply, Eligibility सभी की सूचना देंगे.

Shala Darpan Scholarship Portal Login

राजस्थान सरकार अपने राज्य के प्रतिभावान छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति देती है. इसके लिए सरकार ने Online Shala Darpan portal लॉन्च किया है. जिसके माध्यम से 1 से 12 क्लास तक के छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है. इसमें दो कैटेगरी की छात्रवृत्ति मिलती है जिन्हें pre matric scholarship और post matric scholarship कहा जाता है. जहां पर Pre Matric Scholarship के अंतर्गत कक्षा 1 से 10 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं. वही Post Matric Scholarship योजना के अंतर्गत कक्षा 11 से लेकर 12 और diploma के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को अपनी कैटेगरी के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है. आपको यहां पर अपनी कक्षा के अनुसार ₹5000 तक की राशि छात्रवृत्ति के रूप में मिल सकती है.

Shala Darpan Scholarship Portal Login

PM Mudra Loan Yojana: बिजनेस के लिए पैसा चाहिए ! तो यहां मिलेगा ₹10 लाख तक का लोन, जाने पूरी योजना और आवेदन प्रक्रिया

कर्मचारियों – पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA-DR में 9% की वृद्धि, 4 महीने के एरियर का भुगतान खाते में आएंगे 37000 रुपए

Check Shala Darpan Scholarship Eligibility 

सरकार ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों को अपनी पात्रता चेक करने का अवसर भी दे रखा है. आप यहां पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां लिखने के बाद यह जान पाएंगे कि आप किस-किस छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि केवल राजस्थान के मूल निवासी छात्र यहां से छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं. शाला दर्पण छात्रवृत्ति पोर्टल पर पात्रता चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • छात्र सबसे पहले shala darpan staff login शाला दर्पण छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. 
  • यहां पर आपको Check Eligibility के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप नीचे दिए गए चित्र के अनुसार वेबसाइट को देख सकते हैं.
image 1
  • यहां आप सबसे पहले अपनी छात्रवृत्ति का प्रकार चुनेंगे. इसके बाद आपको अपना जेंडर select करना है. इसी प्रकार आप अपनी category, class, school type, income type इत्यादि की जानकारी लिखें
  •  अंत में स्क्रीन पर दिखाया गया search का बटन दबाएं.

 इसके बाद पोर्टल पर आपकी कटागिरी से संबंधित जो भी छात्रवृत्ति एक्टिव होगी उसके बारे में आपको जानकारी दे दी जाएगी. जहां आप आवेदन कर सकते हैं और छात्रवृत्ति की रकम प्राप्त कर सकते हैं.

Documents for Shala Darpan Scholarship 

होटल पर आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. जिन की सूची इस प्रकार है:

  • Aadhaar Card (Optional / Mandatory)
  • Annual Income Of The Parent / Guardian – Range of Rs. 250000
  • Jan aadhaar Card Details Of Family And Student
  • Bank Details Linked With Janaadhaar Card Of Either The Only Student
  • Caste Certificate
  • Birth Certificate
  • OBC Category Certificate

SSOID

epos bihar

Check Online Shala Darpan Scholarship Status 

आपने शाला दर्पण पोर्टल पर अगर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रखा है. ऐसी स्थिति में आप अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी है:

  • आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर शाला दर्पण छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
  • यह आपको Know Your status के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने छात्रवृत्ति में आवेदन करने वाले साल का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आप अपनी छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारियां जैसे scholarship type, जिला, ब्लॉक, स्कूल, आधार कार्ड नंबर, जन आधार कार्ड नंबर, छात्र का नाम, Student SRNO इत्यादि की जानकारी लिख रहे हैं

अंत में आप को get report के लिंक पर क्लिक करना होगा. जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आपकी छात्रवृत्ति से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी जिसमें आपको कब तक पैसा मिलेगा. या आपका पैसा किस स्टेज पर रुका हुआ है. इस तरह की सभी जानकारियां आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे. जिसके बाद आप विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करके अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं. 

sscnr

Leave a Comment