शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 : 1 से 12 तक के छात्रों को मिलेगी 96000 की छात्रवृति, आवेदन करें

शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 (Shala Darpan Scholarship Portal): राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयास किए जा रहे हैं. अब छात्रों को सरकार ने छात्रवृत्ति देने के लिए एक पोर्टल जारी किया है. इसके माध्यम से सभी ऐसे छात्रों को जो कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं छात्रवृत्ति दी जा रही है.  इस पोर्टल का नाम Shala Darpan Scholarship Portal है. ऐसे सभी छात्र जो राजस्थान के मूल निवासी हैं और राजस्थान के अंतर्गत ही कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. वह सभी इस पोर्टल पर जाकर शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर छात्रों को pre matric और post matric छात्रवृत्ति के साथ साथ छात्रों को कैटेगरी के अनुसार भी छात्रवृत्ति दी जा रही है.

आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि आप कैसे शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए अपनी Eligibility check कर सकते हैं. इसके साथ ही आप को छात्रवृत्ति के लिए application process के संबंध में भी हम पूरी जानकारी प्रदान करेंगे. इसलिए आप यह लेख पूरा पढ़ें.

Shala Darpan Scholarship Portal  शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023
शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 : 1 से 12 तक के छात्रों को मिलेगी 96000 की छात्रवृति, आवेदन करें

Shala Darpan Scholarship Portal 2023

School Education Department, Rajasthan द्वारा शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल शुरू किया गया है. सरकार इस पोर्टल के माध्यम से उन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दे रही है जो कक्षा एक से कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार सभी छात्रों को एक ही प्लेटफार्म पर ले कर आई है. ताकि छात्रों को अपनी योग्यता के अनुसार सही छात्रवृत्ति का लाभ मिल पाए. इसके अतिरिक्त इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी छात्रवृत्ति का status भी चेक कर सकते हैं.

इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपनी कैटेगरी के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जारी कर दी गई पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति यों का लाभ उठा पाएंगे. ऐसा करके सरकार एक ही पोर्टल के माध्यम से राज्य की सभी छात्रवृत्ति संबंधित योजनाओं को मैनेज कर रही है.

शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 पर उपलब्ध छात्रवृत्ति हैं

आपको बता दें कि इस पोर्टल पर केवल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ही छात्रवृत्ति उपलब्ध है. ऐसे में जिन छात्रों ने राजस्थान के किसी भी विद्यालय के अंतर्गत अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए एडमिशन ले लिया है वे छात्र यहां से संबंधित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर फिलहाल प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप इस प्रकार उपलब्ध है:

S.NoScheme TypeScholarship NameClassCategory
1Pre MatricPre Matric Scholarship for SC Students (Class 6 to 8)6,7,8SC
2Pre MatricPre Matric Scholarship for ST Students (Class 6 to 8)6,7,8ST
3Pre MatricPre Matric Scholarship for SC Students (Class 9 to 10)9,10SC
4Pre MatricPre Matric Scholarship for ST Students (Class 9 to 10)9,10ST
5Pre MatricPre-Matric Scholarships to the Children of those Engaged in occupations involving cleaning and prone to health hazards.1,2,3,4,5,6,7,8,9,10All
6Pre MatricPre Matric Scholarship for OBC Students (Class 9 to 10)9,10OBC
7Pre MatricPre Matric Scholarship for SBC/MBC (Special Group) Students6,7,8,9,10SBC
8Pre MatricScholarship for Talented Daughters of Ex-Servicemen11,12All
9Pre MatricScholarship for wards of soldiers sacrificed their life or permanently disabled in Pre Kargil Wars (Before 01.04.99)1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12All
10Pre MatricScholarship for wards of soldiers sacrificed their life or permanently disabled after Kargil War (After 01.04.99)1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12All
11Post MatricPost Matric Scholarship for SC Students (Class 11 to 12)11,12SC
12Post MatricPost Matric Scholarship for ST Students (Class 11 to 12)11,12ST
13Post MatricPost Matric Scholarship for OBC Students11,12OBC
14Post MatricPost Matric Scholarship for SBC/MBC (Special Group) Students11,12SBC
15Post MatricPost Matric Scholarship for EBC (Economic Backward) Students11,12GEN
16Pre MatricPre Matric Scholarship for OBC Students (Class 6 to 8)6,7,8OBC

शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 – आवेदन पात्रता

उपरोक्त छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन करने से पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करें:

  •  सबसे पहले शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस लिंक पर क्लिक कर कर आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
  • यहां आपको चित्र में दिखाए गए अनुसार Check Eligibility के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
aslPeQYwNpdGqnS5L9OUK404bRuRsdakYcoDxZynMDsuuzQpStBgIYygn5SG4DJ63eAylhZGQYPn60XC4siqRh7mQMfZ
  • अब आप यहां पर सबसे पहले अपनी स्कॉलरशिप का चयन करें. इसके बाद आप अपने जेंडर का चयन करें
  •  अपनी कैटेगरी का चयन करें. आप जिस क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं उसका चयन. इसके बाद आपको अपने विद्यालय का चयन करना है.
  •  अंत में आप अपने पारिवारिक आय लिखें और इसके बाद सर्च के लिंक पर क्लिक कर दें.

 इस प्रकार अंत में वेबसाइट द्वारा आप से संबंधित जारी कर दी गई सभी प्रकार की active scholarship schemes की सूचना दिख जाएगी. किसी भी एक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए उस पर क्लिक करें.

आपको बता दें कि प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए पात्रता अलग-अलग निर्धारित कर दी गई है. लेकिन इन सभी छात्रवृत्ति का उपयोग वहीं छात्र कर सकते हैं जो राजस्थान के मूल निवासी हैं. इसके अतिरिक्त छात्र द्वारा राजस्थान के ही विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए.

शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 आवेदन प्रक्रिया

एक बार वेबसाइट पर आप की पात्रता चेक करने के बाद आप अपने विद्यालय के अध्यापक एवं प्रधानाचार्य से संपर्क करें. उन्हें इस छात्रवृत्ति की योजना के बारे में बताएं और आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज उन्हें उपलब्ध कराएं. इसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा अपने विद्यालय के पोर्टल पर लॉगिन करके आपके नाम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया जाएगा. आवेदन पूरा हो जाने के बाद विभाग द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी. जैसे ही जांच की पुष्टि हो जाती है आपके बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.

FAQs

What is Shala Darpan scholarship scheme 2023?

School department of Rajasthan has launched Shala Darpan portal to provide various scholarships for students who are pursuing their education from class 1st to class 12th.

How to apply for Shala Darpan scholarship scheme?

All the interested students can check their eligibility for various scholarships by visiting on the official website of Shala Darpan portal. after checking your eligibility you can contact to your principal to apply for such scholarship from there office login. 

SSCNR

Leave a Comment