Unnati FD Scheme: Fixed Deposit @9.10% – ऐसे करें आवेदन पाएं FD पर 910 % ब्याज़

Fixed Deposit Highest Interest Rate Unnati FD Scheme: अगर आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार यह लेख Shriram Finance FD जरूर पढ़ें. हम आज आपके लिए इन्वेस्ट करने के लिए एक ऐसी FD की योजना लेकर आए हैं जिसमें आपको 9.10% तक का ब्याज दर प्राप्त हो सकता है. यह ब्याज दर आम बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दर से कहीं ज्यादा है.

यदि आप भी लंबे समय के लिए अपना पैसा कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं और इसके बदले लाभ कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही बनाया गया है. आपको बता दें कि यह योजना श्रीराम फाइनेंस द्वारा संचालित की जा रही है जिसे Unnati FD Scheme/Shriram Finance FD के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप भी इसके अंदर इंटरेस्ट रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें.

Unnati FD Scheme

Unnati FD Scheme

श्रीराम फाइनेंस एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो पिछले कई सालों से भारतीय शेयर बाजार में एक अहम भूमिका निभा रही है. यह कंपनी बैंक की तरह काम करती है और अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है. आपको यहां पर लोन भी मिलता है. यहां आप FD भी करा सकते हैं. श्रीराम फाइनेंस द्वारा सबसे ज्यादा प्रचलित योजना इनके द्वारा दिया जाने वाला Shriram Finance FD का प्लान है. इसे भारतीय रेटिंग एजेंसी की तरफ से भी FAAA, MAA+ की रेटिंग दी गई है.  यह एक अच्छी राइटिंग है जो A दर्शाती है. एक ऐसे ही बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को ईमानदारी के साथ Unnati FD Scheme का लाभ प्रदान किया जाता है. 

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

Features of Shriram Unnati FD 

यहां हम आपको कुछ बिंदुओं के माध्यम से श्रीराम फाइनेंस द्वारा दी जानेवाली उन्नति फिक्स डिपाजिट योजना के बारे में बताएंगे. इसके बाद आपको आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताएंगे. लेकिन पहले आप Unnati FD Scheme के फीचर्स को देखिए:

  • श्री राम फाइनेंस कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को FD खरीदने पर कुल 8.50% से 10% तक का ब्याज दे दिया जाता है. यानी अगर आप ₹100000 की राशि FD के रूप में जमा करते हैं तो आपको हर साल ₹10000 तक ब्याज के रूप में मिल सकते हैं
  • महिलाओं को कंपनी द्वारा 0.10% तक अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को फाइनेंस कंपनी द्वारा 0.50% तक अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. इस प्रकार सीनियर सिटीजन और महिलाओं के लिए यह और ज्यादा लाभकारी FD की योजना है
  • न्यूनतम 12 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने तक के लिए आप श्री राम फाइनेंस कंपनी में FD करा सकते हैं.
  • न्यूनतम ₹5000 से भी इस फाइनेंस कंपनी में आपको Shriram Finance FD करने का ऑप्शन मिल जाता है.
  • इसके अतिरिक्त फाइनेंस कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को FD पर मिलने वाले ब्याज को प्राप्त करने के लिए भी कई प्रकार के ऑप्शन दिए जाते हैं. आप हर महीने यह ब्याज प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप चाहे तो तीनतीन महीने के अंतराल पर, अथवा हर छह महीने के अंतराल पर, अथवा साल के अंत में भी ब्याज की रकम प्राप्त कर सकते हैं. और आप अपने अनुसार यदि चाहे तो मैच्योरिटी पूरी होने के समय भी ब्याज की राशि एक साथ प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह फाइनेंस कंपनी शेयर बाजार में भी काम करती है.  लेकिन इससे आपके Unnati FD Scheme पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि यह एक फिक्स डिपाजिट होता है. इसलिए आप जितनी राशि जमा करेंगे वह राशि आपको मैच्योरिटी पूरी होने के बाद वापस कर दी जाएगी. यहां घाटे का सौदा नहीं होता.

Unnati FD के लिए Documents

Shriram Finance FD/Unnati FD Scheme आवेदन करने के बाद आपको निम्नलिखित दस्तावेज ऑफलाइन माध्यम से जमा करने होंगे. इनकी सूची इस प्रकार है;

  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • सरकार द्वारा जारी किया गया नरेगा जॉब कार्ड
  • घर के पते के रूप में बिजली का बिल भी दिखाया जा सकता है .

NSP Registration 2023: 10वीं-12वीं पास National Scholarship Portal scholarships.gov.in में करें आवेदन

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

Shriram Finance FD Yojana के अंदर आवेदन करने की प्रक्रिया

श्रीराम फाइनेंस द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से Unnati FD Yojana के अंतर्गत निवेश करने का मौका दिया जा रहा है. इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप Unnati FD Scheme के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं:

  •  सबसे पहले श्रीराम फाइनेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको Investment के लिंक पर क्लिक करना है
  • अब आप Fixed Deposit यह लिंक पर क्लिक करें.
qakifusKV2MosLPGrLgauWD
  • इसके बाद आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर लिखना है. इसके बाद आप अपना पिन कोड लिखिए और ईमेल आईडी लिखिए
  • अब आप invest now के लिंक पर क्लिक कर दें. 
  • इसके पश्चात आपको अपने Pan Card की डिटेल्स लिखनी होंगी और जितना पैसा आप FD के अंतर्गत जमा करना चाहते हैं वे लिखिए
  • आपको अपना बैंक खाता श्रीराम फाइनेंस से लिंक करना होगा और उसके लिए आपको kyc की प्रक्रिया पूरी करनी है. KYC हो जाने के बाद आप FD की राशि अपने बैंक से श्रीराम फाइनेंस के लिए ट्रांसफर कर दे
  • जैसे ही आप राशि ट्रांसफर कर देंगे आपको Shriram Finance FD के लिए रसीद दे दी जाएगी. 

इस प्रकार आपका Shriram Finance FD Application Form स्वीकार हो जाएगा और आपके नाम से Shriram Finance FD की रकम जमा हो जाएगी, इसके बाद कंपनी द्वारा आप से समय-समय पर संपर्क किया जाता रहेगा जिससे आपको आपके खाते के बारे में सूचना मिलती रहेगी .

SSCNR

Leave a Comment