रोजाना ₹50 Invest करके 30 सालों में बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

SIP Investment: अमीर होने का सपना कौन नहीं देखता, हर किसी को अपने बैंक बैलेंस में करोड़ों रुपए चाहिए होते हैं, हर व्यक्ति अपनी fd, बीमा इत्यादि करवाता रहता है परंतु यह सब इतना ज्यादा रिटर्न नहीं देते। एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट मुमकिन नहीं होती क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर महीने के अंत में काफी कम रकम बचती है। कम बचत होने की वजह से मध्यम वर्गीय परिवार इन्वेस्टमेंट करने से डरते हैं। लेकिन हम आपके लिए लाए हैं कम इन्वेस्टमेंट में हाई रिटर्न । यह रिटर्न संभव हो पाएगा SIP इन्वेस्टमेंट के जरिए।

SIP Investment
रोजाना ₹50 Invest करके 30 सालों में बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

30 साल के बाद बन सकते हैं करोड़ पति

Mutual Fund SIP के जरिए आप छोटे से मासिक निवेश से बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। यह प्लान लॉन्ग टर्म के लिए बेहद फायदेमंद है. यदि आप की उम्र 25 साल से कम की है तो यह प्लांन आपके लिए फायदेमंद प्लान सिद्ध हो सकता है । आपको बस इतना करना है कि हर रोज ₹50 SIP में इन्वेस्ट कर देना होगा। हर रोज ₹50 SIP इन्वेस्टमेंट से 30 साल के बाद में आपको एक करोड़ तक का रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज

Employee’s Pension Scheme: 7500 रुपए से बढ़कर अब 25000 रुपए मिलेगी पेंशन

आज के दौर में म्यूच्यूअल फंड सबसे बेहतरीन और मशहूर इन्वेस्टमेंट का जरिया बन चुका है । इन्वेस्टर्स के बीच में यह काफी चर्चित इन्वेस्टमेंट स्कीम है। सबसे बड़ी बात इसमे जो प्रतिमाह इन्वेस्टमेंट की सहूलियत दी जाती है वही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसी वजह से इसको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP कहा जाता है। 

SIP Investment में मिलेगा अच्छा Return

रेगुलर बेसिस पर इन्वेस्टमेंट करके आप इक्विटी रिटर्न जितना कमा सकते हैं । यदि आपको अच्छा अमाउंट कमाना है तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप एसआईपी में लांग टर्म इन्वेस्टमेंट करें।  लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट बिल्कुल इक्विटी की तरह ही रिटर्न देती है । जैसा की इसका नाम ही बताता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान मतलब हर रोज़ एक रेगुलर अमाउंट एसआईपी में इन्वेस्ट किया जाएगा जो हर बार कंपाउंड इंटरेस्ट देगा, जिससे एक long-term के बाद आपको अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त होगा। 

 उदाहरण के तौर पर यदि ₹50 रोज़ के हिसाब से कोई व्यक्ति एसआईपी में इन्वेस्ट करता है तो लगभग 30 सालों के बाद में उसके पास 50,00,000 जितना अमाउंट इन्वेस्ट हो जाता है इस हिसाब से देखें तो हर महीने 1500 इन्वेस्ट करने पर आपको 30 सालों के बाद 52 लाख रुपये इन्वेस्ट हो चुके होते हैं जिस पर कंपाउंड इंटरेस्ट देखा जाए वह तो लगभग 47.5 लाख रुपये का बनता है। यह है एसआईपी में कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ ,मतलब 1500 हर महीने इन्वेस्ट करने के बाद आपको 30 साल के बाद लगभग एक करोड़ जितना रिटर्न मिलेगा ।

एक और उदाहरण से इसे और बेहतर समझते हैं अगर आप 20 साल की उम्र से 1500 हर महीने लगभग 30 साल तक एसआईपी में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 52.4 लाख रुपए कैपिटल गेन टैक्स माइनस करने के बाद में मिलते है।एसआईपी में इन्वेस्ट करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी प्लेटफार्म चुन सकते हैं।

100 रूपये से कर सकते हैं SIP Investment की शुरुआत

 एसआईपी में इन्वेस्ट करने की शुरुआत आप ₹100 से भी कर सकते हैं और धीरे-धीरे आप इस अमाउंट को बढ़ा भी सकते हैं । इन्वेस्टर्स को एक बात ध्यान रखनी चाहिए जैसा कि हम जानते हैं एसआईपी इन्वेस्टमेंट मार्केट रिस्क से जुड़ी होती है तो कई बार ऐसा हो सकता है कि मार्केट गिरने की वजह से रिटर्न भी काम आए इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि एसआईपी में इन्वेस्ट करने से पहले आप किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले ।

Apply For Google Scholarship: $1,000 की छात्रवृत्ति, जानें चयन प्रक्रिया

CTET 2023 Exam हुई रद्द ? जानें लेटेस्ट अपडेट

SSCNR

Leave a Comment