Solar Fan: गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली वस्तु पंखा है. बहुत से घरों में पंखों का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. लेकिन गर्मी से बचने के लिए हमें इस पंखे के लिए भारी बिल चुकाना पड़ता है. हम सभी जानते हैं कि गर्मियों में केवल पंखा चलाने के कारण बिजली का बिल कई गुना बढ़ जाता है. इससे गर्मियों के महीने में हमें अपनी रकम का बहुत बड़ा हिस्सा बिजली का बिल चुकाने में निकालना पड़ता है. लेकिन आप बाजार में कुछ ऐसे पंखे भी आ गए हैं जो बिजली के बिना चलते हैं. जी हां आज हम आपको इन्हीं पंखों के बारे में बताएंगे चलाने पर बिजली का बिल नहीं आता. हम बात कर रहे हैं Solar fan for home के बारे में. इस लेaख में सोलर ऊर्जा से चलने वाले पंखे के बारे में बताएंगे. इसलिए आपको जरूर पढ़िए.

क्या है Solar fan ?
हममें से अधिकतर लोग सोलर पैनल से परिचित हैं. आपको बता दें कि सोलर पैनल का इस्तेमाल धूप से बिजली बनाने के लिए किया जाता है. कंपनियों ने इसी तर्ज पर नए सोलर पंखे बनाने शुरू कर दिए हैं. यह पंखे बिजली से नहीं करेंगे बल्कि सूरज से चलेंगे. जी हां जब तक सूरज की रोशनी आप की छत पर आती रहेगी तब तक यह पंखे आपके घर में चलते रहेंगे. जैसे ही सूरज की ओर से चली जाएगी, इन पंखों में लगी बैटरी खुद एक्टिव हो जाएगी तथा आपको 5 से 8 घंटे तक का बैकअप देगी. इस प्रकार आप बिना बिजली का प्रयोग किए अपने घर में दिन-रात पंखा चला सकते हैं. आज हम आपको ही कुछ solar fan के बारे में बताएंगे.
Ielecssol 18 W solar Fan
कंपनी द्वारा आपको 18 से 20 वाट का सोलर पंखा दिया जाएगा. इसके साथ ही सोलर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए कंपनी द्वारा आपको एक सोलर पैनल भी दिया जाएगा जिससे आप अपनी छत पर या ऐसी जगह पर लगा सकते हैं जहां ज्यादा धूप आती हो. यह सोलर पैनल 40 वाट का होगा. कंपनी द्वारा आपको पंखे पर 12 महीने की वारंटी भी दी जा रही है. आप यदि है सोलर पंखा खरीदते हैं तो आपको दिन के समय पंखा चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होगी. यदि आप रात के समय पंखा चलाना चाहते हैं तो आपको यह तो इसे बिजली से कनेक्ट करना पड़ेगा. अथवा आप इसे किसी बैटरी से भी जोड़ सकते हैं जिसमें सौर ऊर्जा की पावर सेव होती रहे. आपको बता देंगे फिलहाल यह पंखा आपको लगभग ₹6000 तक की रकम में प्राप्त हो जाएगा जो कि एक अफॉर्डेबल रकम है.
BLDC Solar Fan
यह भी सस्ता एवं टिकाऊ सोलर पंखा है. जिसका प्रयोग करके आप अपने घर में बिजली की बचत कर सकते हैं. यह एक सीलिंग फैन है. यानी आप इसे छत पर लगा सकते हैं. इसके साथ आपको एक सोलर पैनल का सेटअप भी दिया जाएगा जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अच्छी धूप वाली जगह पर रखकर प्रयोग मे ला सकते हैं. कंपनी द्वारा इस पंखे को अलग-अलग कीमतों पर बेचा जा रहा है. यदि आप केवल पंखा लेना चाहते हैं तो यह आपको थोड़ा और सस्ता पड़ेगा. जबकि यदि आप सोलर पैनल तथा बैटरी का सेटअप भी खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार अधिक मूल्य चुकाना पड़ेगा. इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे आप 12 वाट की बिजली पर भी चला सकते हैं. इस प्रकार आपके घर में आने वाला बिजली का बिल कई गुना कम हो जाएगा.
SF40 Solar Fan
यह सोलर पावर से चलने वाला एक मल्टी स्पीड पंखा है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी है जो छोटी जगहों पर पंखा लगाना चाहते हैं. इसके अतिरिक्त यह पंखा कम सोलर ऊर्जा पर अधिक हवा देता है. आप इसे अपनी छोटी सी दुकान में भी लगा सकते हैं. किचन में तथा अन्य दूसरे स्थानों पर भी छोटे पंखे को लगा सकते हैं. यह सोलर पंखा 10 वाट तक की ऊर्जा से भी चल सकता है. इसीलिए कंपनी द्वारा आप को 10w का सोलर पैनल भी दिया जाएगा. जिसका प्रयोग करके आप इसे सोलर पैनल से कनेक्ट कर पाएंगे. आमतौर पर लगातार 8 घंटे तक आप इस पंखे का प्रयोग कर सकते हैं. आपको इसमें एलईडी लाइट भी दी जाती है जिसका प्रयोग आप अंधेरे में कर सकते हैं. इस प्रकार कम जगह वाले स्थानों पर यह पंखा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.
इस के अतिरिक्त भी आप बहुत सारी कंपनियों के सोलर ऊर्जा से चलने वाले पंखों की लिस्ट देख सकते हैं. आप अपने बजट के अनुसार ₹5000 से लेकर ₹20000 तक का सोलर ऊर्जा से चलने वाला पंखा खरीद सकते हैं. इससे आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने के बाद कई सालों तक बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा.