SSC CHSL Application Status 2023 : Check SSC CHSL status @ssc.nic.in

SSC CHSL Application Status: Staff Selection Commission (SSC) द्वारा CHSL की परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आवेदकों के SSC Application Status भी SSC Official Website पर जारी कर दिए गए हैं। जिन भी छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से CHSL की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रखा है वह अपने आवेदन की स्थिति ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए एप्लीकेशन स्टेटस विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग Region की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आप वहां पर अपनी जानकारियां दर्ज करा कर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। आज के इस लेख में हम इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आसानी से घर बैठे अपना SSC CHSL Application Status चैक कर सकते हैं। इसलिए इस लेख में दी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक विस्तार से पढ़िए।

SSC CHSL Application Status
SSC CHSL Application Status

SSC CHSL Application Status Check

SSC द्वारा लगभग 4500 पदों पर भर्ती के लिए SSC CHSL Exam 2023 आयोजित किया जा रहा है। इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को LDC, data entry तथा अन्य दूसरे पदों पर काम करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल SSC CHSL की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसके माध्यम से देश भर के छात्र इन परीक्षाओं में बैठते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं। इस साल CHSL Tier-I की परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित की जा चुकी है और Tier-II की परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित होगी। अभ्यार्थी अपने Application status की जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपका Application status वेबसाइट पर उपलब्ध है तो आप निश्चित हो जाइए आपका एडमिट कार्ड भी अवश्य ही परीक्षा से पहले अपलोड कर दिया जाएगा।

SSC Exam Calendar 2023-24 Download: SSC ने जारी किया एग्‍जाम कैलेंडर 2023-24, यहां देखें जरूरी लिस्ट

SSC CHSL Important Dates

SSC Official Website पर विभिन्न रीजन के अनुसार छात्रों के application status की जानकारी उपलब्धकी जा चुकी है। आपको बता दें कि जुलाई महीने के बाद से ही अलग-अलग रीजन की वेबसाइट पर छात्रों की जानकारियां उपलब्ध है। हालांकि कुछ region की वेबसाइट पर यह जानकारियां एक साथ अपडेट नहीं की जाती की जाती है। लेकिन परीक्षा से पहले की जानकारियां अपडेट कर दी जाती है। आपको बता दें कि देशभर में SSC CHSL Tier-I की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से CBT के द्वारा 02 से 17 अगस्त 2023 के बीच आयोजित की जा चुकि हैं। और Tier-II की परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए जिन एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी वह आप ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि यह एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल तीन या चार दिन पहले ही वेबसाइट पर उपलब्ध किएजाते हैं। लेकिन अभी आप अपना SSC CHSL application status ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं।

How to Check SSC CHSL Application Status 2023 ?

अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए आप यहां बताई गई विधि को फॉलो करें। इसके माध्यम से आपको CHSL की परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। SSC CHSL Application Status जानने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-

  •  सबसे पहले आप SSC Official Website पर जाइए।
  • आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं https://ssc.nic.in/ 
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको विभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्राप्त  होंगी।
  • आप Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
MgWRF92S8Me53evm vr8 9ILMBSKK p3MbwMQcz3gE8P53tkRA36a6 yOcmH04ql4HIPstbpx8jwnJDK5Y5ZtbeLb9WhLq DvvvAxb7kxDiSeVDnIsk0L5EMO4cQuMKAKp6Em9e
  • ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार आपको आपके क्षेत्र से संबंधित Regional link पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको संबंधित वेबसाइट पर Application Status Check करने का लिंक ढूंढना होगा।
TERXoOPYRRk5oLbzuKP9C6jnBKYFR DL 0ce3xlQMl7LiRdX2GJENejzfqlZ7Ace jfJZBBucWbsUxOBoNtQ2Gox3cIUSisAZXG099fdbuq BjkQvb1ivawOlEtltKYJNDmZ1muyeeo4Y7eWQGrU8
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपनी जानकारियां लिखने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
  • यहां पर अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर लिखिए।
  • इसके पश्चात आप अपनी जन्मतिथि लिखिए।
  • अंत में स्क्रीन पर दिए captcha code को लिखिए।
  • इसके बाद search now के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपकी स्क्रीन पर आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाई देगा। आप यहां पर डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं।

PMKVY 4.0: युवाओं को Free ट्रेनिंग, नौकरी और 8000 रूपए सैलरी

SSC CGL 2023: 37409 रिक्ति, अधिसूचना, दिनांक, आयु सीमा

आपको बता दें कि परीक्षा से कुछ दिनों पहले आप इसी प्रक्रिया को दोहरा कर अपना admit card भी डाउनलोड कर पाएंगे। यहां पर परीक्षा से 3 या 4 दिन पहले आपका एडमिट कार्ड का लिंक active कर दिया जाता है। जिसमें दी गई जानकारियां लिखने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL का पूरा नाम क्या है ?

SSC CHSL का पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level है।

SSC CHSL 2023 की परीक्षाओं की तिथि क्या है ?

देशभर में SSC CHSL Tier-I की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से CBT के द्वारा 02 से 17 अगस्त 2023 के बीच आयोजित की जा चुकि हैं। और Tier-II की परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL Application status कैसे चेक करें ?

आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी regional वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें. यहीं पर आपको आपका एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक मिल जाएगा. हालांकि हमने इसकी विस्तृत जानकारी अपने इस लेख में उपलब्ध करा रखी. आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं

SSC की official website क्या है ?

SSC की official website ssc.nic.in है।

SSCNR

Leave a Comment