SSC GD Normalization Score Check: ऐसे करें चेक

SSC GD Normalization Score Check: कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा हाल ही में SSC GD के लिए परीक्षाएं आयोजित करी गई थी. इनकी उत्तर की पुस्तिका Answer Key विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. छात्र यहां पर आसानी से अपने अंक और ssc score card चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि आपके द्वारा जांच किए गए अंक final merit के अंदर आपका नाम लाने के लिए उत्तरदाई नहीं है. बल्कि यहां पर कुल अंक आने के पश्चात normalization प्रक्रिया को अपनाया जाता है. इसके पश्चात कुछ छात्रों के अंक आधिकारिक अंकों से ज्यादा भी हो जाते हैं जबकि कुछ छात्रों के अंक उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंक से कम भी आ जाते.

SSC GD Normalization Score Check
SSC GD Normalization Score Check: ऐसे करें चेक

इस प्रकार अभ्यार्थी विभाग द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका के आधार पर अपना अंतिम मूल्यांकन ना कर ले. बल्कि आपको normalization की प्रक्रिया का इंतजार करना होगा. इसके पश्चात ही आपका final score कार्ड अपलोड किया जाएगा. जिन छात्रों का नाम final merit list 2023 के अंतर्गत होगा केवल उन्हीं को SSC GD भर्ती के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आज के इस लेख में हम आपको इसी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताएंगे.

SSC GD Normalization  2023

आपको बता दें कि विभाग द्वारा जारी की गई उत्तर पुस्तिका के बाद से SSC GD परीक्षा में बैठने वाले छात्र पहले ही अपने रैंक का अनुमान लगा चुके हैं. लेकिन आपको पहले normalization प्रक्रिया का इंतजार करना होगा. इसके बाद ही आप अपने चयन के संबंध में अनुमान लगा सकते हैं. साल 2023 में आयोजित परीक्षा में कुल 100 अंक होते हैं. इसमें छात्रों को नेगेटिव मार्किंग का भी सामना करना पड़ता है. फरवरी महीने में SSC द्वारा जारी की गई Official answer key के अंदर छात्रों के रिस्पांस शीट का लिंक दिया गया है.

उस रिस्पॉन्स को डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से यह देख पाएंगे कि आपने इस प्रश्न का कौन सा उत्तर चयन किया है. इसके साथ ही आप सही उत्तर के साथ उसको मिला भी सकते हैं. ऐसा कर लेने के बाद आपके पास जो अंक प्राप्त होंगे उसे Raw Marks कहा जाता है. यानी यह ऐसे अंक हैं जो आपने अपनी परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्नों के आधार पर प्राप्त करें हैं. इसके बाद normalization प्रक्रिया को ssc द्वारा अपनाया जाएगा जिसमें कुछ अंकों को Raw Marks से कम अंक प्राप्त होंगे जबकि  कुछ छात्रों को Raw marks से ज्यादा अंक भी प्राप्त हो सकते हैं.

SSC GD Normalization Score Check 2023

नॉर्मल आई जेशन की प्रक्रिया का सही आंकड़ा विभाग द्वारा ही जारी किया जाएगा. हालांकि यहां पर कुछ वेबसाइट है जो परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को कठिनाई और आसानी के आधार पर अलग-अलग भागों में बांटते हैं और इसके आधार पर normalization का अनुमान लगाते हैं. आज हम आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से normalization marks check करने की प्रक्रिया बताएंगे.

  • सबसे पहले आप RankIq की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं SSC Normalization Marks for GD
gpjYDbu9 2dh2PL4MqA
  • इसके बाद आप ऊपर चित्र में दिखाए गए अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी है.
  •  सबसे पहले आप अपने रिस्पांस सीट का यूआरएल कॉपी करें. इसके पश्चात इस वेबसाइट पर url के स्थान पर पेस्ट कर दें.
  •  इसके पश्चात आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना है.
  •  यदि आप एक महिला आवेदक हैं तो यस पर क्लिक करें अन्यथा none करके आगे बढ़े
  •  इसके पश्चात आप अपना राज्य चुनें.
  •  अंत में आपको अपने जिले का चयन करना है.
  •  इसके पश्चात आपको वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए अपना एक पासवर्ड बनाना होगा जिसमें कम से कम चार कैरेक्टर होने चाहिए.

इस प्रकार आप लोग इनके बटन पर क्लिक कर दीजिए. अब वेबसाइट द्वारा आपकी रिस्पांस शीट को जांचा जाएगा और उसके अनुसार यह बताया जाएगा कि आपने कितने प्रश्नों को अटेंड किया है. इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आपके द्वारा दिए गए उत्तर कितने सही हैं और कितने गलत हैं. इसके पश्चात अंत में आपको प्रश्नों के स्तर के अनुसार  तथा आपकी कैटेगरी के अनुसार normalization score बताया जाएगा. आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि इस वेबसाइट द्वारा दिए गए आंकड़े आधिकारिक प्रमाणित नहीं होते हैं. इसलिए आप को अंतिम रूप से स्कोरकार्ड के लिए ssc की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए.

FAQs

SSC GD Normalization कैसे करता है ?

कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के कारण एक ही परीक्षा के लिए कई स्विफ्ट और कई दिन लग जाते हैं. इसलिए कभी-कभी छात्रों को आसान प्रश्न पत्र मिल जाता है तो कभी कुछ छात्रों को मुश्किल प्रश्न पत्र मिल जाता है. इससे कठिन प्रश्न पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों को कम अंक प्राप्त होते हैं. इस पक्षपात को दूर करने के लिए विभागों द्वारा नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया करी जाती है जिसमें छात्रों को कुल अंकों में से उनके प्रश्न पत्र के कठिनाई स्तर के अनुसार अंक कम करके या बड़ा कर दिए जाते हैं.

नॉर्मलाइजेशन के स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी ही GD के पदों पर भर्ती के लिए अंतिम स्कोर कार्ड अपलोड किया जाएगा जिसमें छात्रों के अंक नॉमिनेशन की प्रक्रिया का अनुसरण करके ही सम्मिलित किए जाएंगे. 

SSCNR

Leave a Comment