SSC MTS Recruitment 2023: Apply Online, Check Eligibility Exam Date @ssc.nic.in

SSC MTS Recruitment 2023: Staff Selection Board ने SSC MTS की 1558 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो SSC MTS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते थे , उन्होंने Staff Selection Board की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर दिए हैं। SSC MTS Havaldar 2023 Recruitment के लिए पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की आवश्यकताहोती है।

Staff Selection Board द्वारा हर साल SSC MTS Job के लिए भर्ती का आयोजन किया जाता है। इस बार यह भर्ती लगभग 1558 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक विज्ञापन (SSC MTS official advertisement) देखना होता है। SSC Jobs 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी गई है।

SSC MTS Latest Update

Staff Selection Commission ने SSC MTS 2023 के लिए कुल 1558 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

SSC MTS Recruitment

SSC MTS Recruitment 2023

विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नामMTS और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन)
रिक्ति की संख्या1558 पोस्ट
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
शैक्षिक योग्यता10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन)
SSC MTS Notification 2023 रिलीज की तारीख30 जून , 2023
SSC MTS Form Last Date 202321 जुलाई , 2023
SSC MTS Exam Date 20231 से 29 सितंबर 2023 (एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार)
सरकारी वेबसाइटssc.nic.in

SSC MTS Recruitment 2023 : Important Dates

उम्मीदवार को SSC MTS Recruitment 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 जून 2023 से 21 जुलाई 2023 तक आवेदन करना था। तथा ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गयी थी। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 26 – 28 जुलत 2023 तक किया जाना था। तथा इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 29 सितंबर 2023 के बीच में आयोजित की जाएगी।

Start Online Application30 जून 2023
Last Date of Submission21 जुलाई 2023
Last Date of Pay Fees22 जुलाई 2023
SSC Form Correction26-28 जुलाई 2023
SSC Exam Date 20231 से 29 सितंबर 2023 के बीच (एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार)

SSC MTS Recruitment 2023 : Eligibility Criteria

SSC MTS Havildar के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में दी गई योग्यता की जांच कर लें।

उम्र सीमा (Age limit)

CBN (Department of Revenue) में MTS और Havildar के लिए 18-25 वर्ष है। CBIC (राजस्व विभाग) में हवलदार और MTS के कुछ पदों के लिए 18-27 वर्ष ) राखी गयी है। आयु की गणना 01-01-2023 के अनुसार की जाएगी। आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल विज्ञापन देखें।

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

  • अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • यदि कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि से पहले अर्हक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करता है, तो उसे आवेदन करने की अनुमति नहीं है।

SSC MTS Recruitment 2023 : Application Fees

SSC MTS Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (PWD) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या SBI चालान को जनरेट करके SBI शाखाओं में नकद के माध्यम से किया जा सकता है।

SSC MTS Tier 2 Admit Card 2022 | Download Link

SSC MTS Vacancy: ₹18000 से ₹22000 महीना सैलरी, 10वीं पास करें आवेदन

SSC CGL Document verification 2022 process | Important Documents needed

Bharatpe App Cashback Offer: इस ऐप से मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये Cashback

SSC GD Constable Admit Card 2023

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

SSC MTS 2023 : Selection Process

परीक्षा में एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-I) और एक वर्णनात्मक पेपर (पेपर-II) शामिल होगा।

  • CBT लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट (पीईटी/पीएसटी)- केवल हवलदार पदों के लिए
  • दस्तावेज सत्यापन (DV)
  • चिकित्सा परीक्षण

SSC MTS Tier 1 Exam Pattern Syllabus 2023

विषयप्रश्न Marks
सामान्य अंग्रेजी 2575
सामान्य बुद्धि और तर्क2060
संख्यात्मक योग्यता2060
सामान्य जागरूकता2575

How to fill SSC MTS Vacancy 2023 Online Form ?

  • ऑनलाइन आवेदन केवल SSC Headquarters की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in के माध्यम से ही किया जाना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में, उम्मीदवारों को जेपीईजी प्रारूप (20 केबी से 50 केबी) में स्कैन किए गए रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ अपलोड करने होंगे।
  • फोटो परीक्षा की सूचना के प्रकाशन की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • और जिस तारीख को फोटो खींची गई है वह फोटो पर स्पष्ट रूप से छपी होनी चाहिए।
  • फोटो पर ऐसी तारीख मुद्रित न होने पर आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • फोटो का आकार लगभग 3.5 सेंटीमीटर (चौड़ाई) x 4.5 सेंटीमीटर (ऊंचाई) होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ बिना टोपी का होना चाहिए, चश्मा और दोनों कान दिखाई देने चाहिए।

SSC MTS का पूरा नाम क्या है ?

SSC MTS का पूरा नाम Staff Selection Commission exam for Multi-Tasking Staff है।

SSC MTS Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि क्या रखीं गयी थी ?

SSC MTS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून 2023 से 21 जुलाई 2023 रखीं गयी थी।

SSC की official website क्या है ?

SSC की official website www.ssc.nic.in है।

SSC MTS Exam 2023 कब आयोजित किया जाएगा ?

SSC MTS Exam 2023 1 से 29 सितंबर 2023 के बीच (एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार) आयोजित कराया जाएगा।

SSC MTS Bharti कुल कितने पदों के लिए निकली गयी है ?

Staff Selection Commission ने SSC MTS 2023 के लिए कुल 1558 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

SSCNR

Leave a Comment