SSC New Notification 2023: SSC Selection Post XI recruitment notification के कुछ बिंदुओं में बदलाव किए गए हैं। साथ ही आयोग ने इस भर्ती के लिए विज्ञापित कुछ पदों को भी वापस ले लिया है. जो उम्मीदवार SSC Selection Post XI Recruitment के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें अब जारी नोटिस को देखना चाहिए।
Staff Selection Commission (SSC) ने हाल ही में जारी Selection Post XI recruitment notification में बदलाव किया है। इस संबंध में विस्तृत नोटिस आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है।

जारी नोटिस में SSC recruitment notification के कुछ बिंदुओं में बदलाव किया गया है। साथ ही आयोग ने इस भर्ती के लिए विज्ञापित कुछ पदों को भी वापस ले लिया है. जो उम्मीदवार SSC Selection Post XI Recruitment के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें अब जारी नोटिस को देखना चाहिए।
क्या है आयोग की सूचना
आयोग ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि चयन पद XI के लिए जारी अधिसूचना के paragraph 25 (w) और क्रमांक 6 के तहत दी गई जानकारी में बदलाव किया गया है. Junior Grade IIS के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब 12 की बजाय 15 भाषाओं में से किसी एक का ज्ञान होना जरूरी है। आयोग ने 3 अन्य भाषाओं के 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन की छूट दी है।
यह पोस्ट खत्म हो गया है
नोटिस में यह भी कहा गया है कि पोस्ट कोड WR16123 के तहत Lady Medical Attendant (MTS) के पदों पर भर्ती को वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही पोस्ट कोड WR16223 के तहत चार्जमैन (फैक्ट्री) के पदों पर भर्ती भी निकाली गई है। अन्य सभी सूचनाएं पूर्व सूचना के अधीन रहेंगी।
SSCNR | Click Here |