Stashfin app से लोन कैसे ले : (5 लाख) का लोन तुरंत

stashfin app download | stashfin app download apk | stashfin customer care | stashfin app review | stashfin app fake or real | stashfin login | stashfin app details | stashfin app is safe or not

Stashfin app से लोन कैसे ले: Stashfin एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आज क्रेडिट कार्ड लोन और पर्सनल लोन ले सकते हैं । स्टेशफीन भारत का तेज और आसान और सबसे सुरक्षित क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल ऐप है। इस ऐप के माध्यम से कई प्रकार के लोन ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां उपलब्ध हर लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग हो सकता है जिसके लिए आपको विभिन्न दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं।

आइए आपको stashfin के  बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह एप्प भारत में आकार कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा बनाई गई है। यह आरबीआई द्वारा अप्रूव है । इस कंपनी की विभिन्न बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी है जैसे डीसीबी बैंक, डीएमआई फाइनेंस ,विसु लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ,एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ,SBM Bank, किसेतज़ु सैसन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि

Stashfin app से लोन कैसे ले 5 लाख का लोन तुरंत min

भारत में 17 अक्टूबर 2017 को इस ऐप को लांच किया गया था । आज यह ऐप भारत के 20 से भी ज्यादा शहरों में अपनी सेवा देती है। इस ऐप के माध्यम से आप बहुत ही कम ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत में इस ऐप से लोन लेने वाले करीब 25000 संतुष्ट ग्राहक है । यह एप्प स्मॉल लोन के रूप में 1000 से 10000 तक की लोन राशि उपलब्ध कराती है ।

7th Pay Commission: सरकार ने खोला खजाना, एक झटके में बढ़ा 8% DA ; 3 किस्तों में Arrear का भुगतान

Uttarakhand board result 10th 2023: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 10 वीं का रिजल्ट डेट घोषित – ऐसे करें चेक

आइए जानते हैं स्टेशफीन से लोन लेने के लिए क्या क्राइटेरिया जरूरी है

  • स्टेशफीन से लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास पर्याप्त इनकम के साधन होने चाहिए ।
  • आप सेल्फ एंप्लॉयड हो  या फिर किसी कंपनी में कार्यरत होने चाहिए ।
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आप का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

स्टेशफिन लोन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी होते हैं

  • स्टेशफीन के लिए एड्रेस प्रूफ
  • पहचान पत्र यह दस्तावेज जरूरी होते हैं
  • इसके अलावा ज्यादा लोन अमाउंट लेने पर
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आईटीआर स्टेटमेंट
  • Gst पेपर भी जरूरी दस्तावेज में शामिल किए जाते हैं ।

आइए जानते हैं स्टेशफीन  से आप लोन किस प्रकार ले सकते हैं।

  • स्टेशफीन से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा ।
  • गूगल प्ले स्टोर से स्टेशफीन ऐप को इंस्टॉल कर लेने के पश्चात आपको एप्प को परमिशन देने  पड़ेंगे ।
  • इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करना पड़ेगा ।
  • भाषा के चुनाव होते ही आपको मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी की सहायता से रजिस्टर कर लेना होगा ।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा इस ओटीपी को आपको खाली बॉक्स में भरना होगा और साथ ही साथ आपको बेसिक इनफार्मेशन उपलब्ध करानी है।
  • इसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ की जानकारी भरनी होगी ।
  • सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको आपकी लोन लेने की एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी कि आप कितनी राशि का लोन ले सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको पर्सनल और प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन भरनी पड़ेगी ।
  • इसके बाद में आपको बैंकिंग की सारी डिटेल भरनी पड़ेगी ।
  • बैंकिंग डिटेल भरने के बाद आपको कितने राशि का लोन चाहिए यह डिटेल भरना होता है। यदि आप कम लोन धनराशि मांगते हैं तो उसका अप्रूवल आपको जल्दी मिल जाता है।
  • इसके पश्चात आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।
  • अपलोड करने के पश्चात आपको एम पिन बनाना होगा ।
  • एमपिन बनाने के पश्चात आपको लोन राशि उसकी ब्याज दर और उसकी पेमेंट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सारी जानकारी उपलब्ध होने के बाद में आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे यदि आप कंफर्म पर क्लिक करते हैं तो आपको एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा।
  • वेरिफिकेशन कॉल आने पर आपको सारी जानकारियां कॉल पर बतानी होगी ।
  • सारी जरूरी जानकारी वेरीफाई होने के पश्चात आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके बैंक अकाउंट में इसे इमेज़िट ट्रांसफर कर दिया जाता है I

**LIVE UK बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023** – उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक | uk board result 2023 class 12

2000 के नोट बंद होने के बाद अब 500 के नोटों पे आया बड़ा अपडेट, जल्दी देखें

आइए अब जानते हैं स्टेशफीन से लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगता है

 स्टेशफ़िन से लोन लेने पर ब्याज दर 9. 99% से लेकर 35.0% के बीच लगता है ।

कई बार इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग हो सकती हैं ।

स्टेशफीन से लोन लेने पर राशि जमा करने की कितनी मोहलत मिलती है।

 स्टेशफीन से लोन लेने पर राशि को चुकाने के लिए 3 से 36 महीनों के मोहलत मिलती है ।

कई बार यह समय सीमा इस पर निर्भर करती है कि आपने किस प्रकार का लोन लिया है और कितने रुपए का लोन लिया है।

स्टेशफीन से कितने तरह के लोन ले सकते हैं

  • कैश लोन
  • स्मॉल लोन
  • इंस्टेंट लोन
  • लेस इंटरेस्ट  रेट लोन
  • प्राइवेट लोन
  • अनसिक्योर्ड लोन
  • लो इंटरेस्ट लोन
  • मेडिकल लोन
  • पर्सनल लोन होम
  • रिनोवेशन लोन
  • होलीडे लोन
  • कंसोलिडेशन लोन
  • प्राइवेट लोन ले सकते हैं

यदि आपको किसी प्रकार की कोई शिकायत या सुझाव दर्ज कराना है तो आप कस्टमर केयर  पर काल कर सकते हैं

इसका कस्टमर मोबाइल नंबर 011 4784 8400 है

अथवा आप मेल भी कर सकते है www.stashfin.com

नीट रिजल्ट 2023 की तारीख, कट ऑफ, स्कोर कार्ड और मेरिट लिस्ट देखें

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

sscnr

Leave a Comment