Sukanya Account: 2 दिन में खुले 1100000 सुकन्या खाते, आप भी जल्दी खुलवाएं

Sukanya Account: सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी । इस स्कीम में निवेश करने पर सरकार 7.6 फ़ीसदी के दर से प्रति वर्ष खाताधारक को ब्याज उपलब्ध कराती है। इसे महज ₹250 के निवेश से शुरू किया जा सकता है और इसकी अधिकतम लिमिट डेढ़ लाख रुपए है. Sukanya Samriddi Yojana बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार द्वारा एक महत्वकांक्षी योजना है ।

इसमें अभिभावक अपनी बेटियों के नाम से Small Saving Account बैंक में खोलते हैं जिसमें वह बेटियों के लिए कम से कम ₹250 प्रति माह का निवेश कर सकते हैं। जिस पर सरकार 7.6 फ़ीसदी की दर से ब्याज उपलब्ध कराती है। बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादियों तक की खर्चे को मैनेज करने के लिए सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की थी जिससे कि लोगों में बेटियों के लिए Saving Account खोलने का प्रोत्साहन बड़े।

 2 दिनों के भीतर ही 10 लाख से ज्यादा खाता खुले

 फिलहाल निवेशकों की लिस्ट में यह सब से प्रचलित अकाउंट बना हुआ है ।इसका अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि इस योजना के तहत अब तक 3 करोड़ Sukanya Account खोले जा चुके हैं और पिछले सप्ताह में 2 दिनों के भीतर ही 10 लाख से ज्यादा खाता खुल चुके हैं।

 बेटियों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए अभिभावकों के इस  कदम को पीएम मोदी ने भी सराहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की बधाई देशवासियों को दी । हाल ही में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव ,अमृत काल की शुरुआत के मौके पर बचत योजनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसमें इस अकाउंट को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला ।

 2 दिनों के भीतर 10 लाख से ज्यादा Sukanya Samriddhi Account खोले गए। इस उपलब्धि को देखकर खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए बधाई दी।  उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ” इस बड़ी उपलब्धि के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस को बहुत-बहुत बधाई । यह प्रयास देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा ।”

जहां तक बात करें सुकन्या समृद्धि योजना की तो यह खाता बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए खोला जाता है।  सरकार ने इस अकाउंट की शुरुआत थी भारत में कन्याओं के सुरक्षित भविष्य को देखकर की थी । अब तक का रिकॉर्ड देखे तो स्कीम के तहत देश भर में लगभग तीन करोड़ अकाउंट खोले जा चुके हैं । इसी बात से हमें अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में बेटियों तथा महिलाओं का सशक्तिकरण काफी बेहतर तरीके से हो रहा है ।

अभिभावक बेटियों की पढ़ाई को लेकर अब पहले से ज्यादा जागरूक दिखाई दे रहे हैं । इस स्कीम के तहत भी बेटी की शादी के लिए आप अकाउंट में अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं।  बेटी के पैदा होने से लेकर उसके 21 साल तक का होने तक यह अकाउंट खुला रहता है।  आपकी इसमे रोजाना ₹100 का निवेश भी कर सकते हैं।  रोजाना ₹100 के निवेश करने के बाद में आप बेटी की शादी तक 15,00,000 रुपए जमा कर चुके होंगे ।

एक उदाहरण के तौर पर हम यह समझने की कोशिश करते हैं मान लीजिए 2022 में आपने अपनी 3 साल की बेटी के लिए ₹3000 प्रति महीने का निवेश इस अकाउंट में शुरू किया । जिसके लिए आपको रोजाना ₹100 बचाना होगा। महीने का ₹3000 जमा करके आप इस अकाउंट में 7.6 फ़ीसदी के दर से ब्याज आने लगेगा।  21 साल की Maturity के बाद में आप जब अपनी जमा की हुई बेसिक राशि और इंटरेस्ट को जोड़ेंगे तो आपको करीबन 15,27,600 रुपये मिलते हैं । 

साथ ही साथ सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको टैक्स में भी लाभ मिलता है बेटियों के खाते पर 80C के तहत टैक्स में छूट का प्रावधान भी दिया गया है।  टैक्स में फायदा केवल दो बेटियों तक का ही दिया जाएगा । तीसरी बेटी के लिए इसमें किसी फायदे का प्रावधान नहीं है परंतु यदि आप की बेटियां जुड़वा है तो आप खाता खोल सकते हैं और टैक्स पर छूट भी पा सकते हैं।

इस प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने तथा बेटियों को सशक्त बनाने के लिए काफी बेहतर अकाउंट साबित हो रहा है यदि आपके घर में भी बेटियां हैं तो उनका अकाउंट आज ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत नजदीकी किसी सरकारी बैंक में खुलवा दें

Leave a Comment