Teachers Retirement Age Increment News: जैसा कि हम सब जानते हैं देशभर में रिटायरमेंट की उम्र 60 से 62 वर्ष के बीच की होती है। इस उम्र में लगभग सारे सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त कर दिया जाता है । इसी बीच उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र को 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने की चर्चा चल रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। जैसा कि उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक बुलाई थी । जिसमें एक मुद्दा यह भी उठाया गया था उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का एजेंडा जारी किया था।

शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने हेतु बैठक
बैठक में प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा निदेशक , उच्च शिक्षा परिषद के अपर सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सचिव के अलावा राज्य के सारे विश्वविद्यालय के कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक तथा वित्त नियंत्रक सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को एजेंडा से संबंधित जानकारी के साथ बैठक में बुलाया गया था ।
बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा छात्र संघ चुनाव कराए जाने की दिशा निर्देश दिए गए तथा असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापित करने के लिए 1107 पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया । साथ ही प्रमोशन के लिए भी महाविद्यालय में एलएलबी पाठ्यक्रम का मानक निर्धारित करने की भी चर्चा की गई, तथा राज्य में महाविद्यालयों में तथा विश्वविद्यालयों में जितने भी शिक्षकों के पद खाली हैं उनको भरने के निर्णय लिए गए ।
तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों का अधियाचन सेवा चयन आयोग को भेजने का भी निर्णय लिया गया । तथा तीन निर्माणाधीन राज्य विद्यालयों पर चर्चा की गई । राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य की प्रमोशन के लिए भी चर्चा हुई तथा उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय लखनऊ में खोले जाने पर भी इस बैठक में चर्चा हुई । महाविद्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाए जाने की बात पर भी इस बैठक में फैसला लिया गया, तथा उच्च शिक्षा अधिकारियों का कार्यालय स्थापित किए जाने तथा राज्य के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर भी विचार किया गया।
कुल मिलाकर देखा जाए तो उच्च शिक्षा को लेकर हुई इस बैठक में राज्य के शिक्षा स्तर को सुधारने तथा उच्च शिक्षा स्तर पर कार्यरत सारे कर्मचारियों के हित को देखते हुए इस बैठक में कई सारे फैसले लिए गए।
PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
महाविद्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस
जैसा कि हम सब जानते हैं यदि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी जाएगी तो इससे शिक्षा का स्तर उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से और बेहतर हो जाएगा तथा साथ ही साथ जितने भी रिक्त पद नियुक्ति के लिए पड़े हैं उन सब को भरने के लिए भी जो घोषणा की गई है उससे भी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को काफी सहारा मिलेगा।
Teachers Jobs: 38000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 4500000 युवाओं को मिलेगा शिक्षण योजना का लाभ
EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
इसके साथ ही 3 निर्माणाधीन नए विश्वविद्यालयों पर जो इस बैठक में चर्चा हुई उससे नए विश्वविद्यालय जल्द से जल्द बनने की संभावना दिखाई दे रही है तथा महाविद्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जाने वाली लगाए जाने वाले से भी छात्रों तथा शिक्षकों को रिकॉर्ड मेंटेन करने में आसानी होगी कुल मिलाकर इस बैठक में शिक्षा स्तर को और बेहतर और प्रैक्टिकल बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिए .