[OUT]UGC NET Answer Key 2023 जारी: डाउनलोड करें Phase 1, 2, 3, 4, 5 Exam Key

UGC NET Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा आयोजित की गई UGC की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. अब सभी अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा जारी की गई NTA UGC official Response Sheet 2023 का इंतजार ख़तम हो गया है . आपको बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए विभाग द्वारा साल 2022 में आवेदन स्वीकार किए गए थे. इसके पश्चात इसके परीक्षाएं कई phases में आयोजित की गई हैं. हाल ही में NTA द्वारा UGC की phase 5 की परीक्षाएं भी 13 से 15 मार्च के बीच संपन्न हो गई है.

यदि आपने भी इन परीक्षाओं के अंतर्गत आवेदन कर रखा है और परीक्षाओं में भाग लिया है. तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. हम यहां आप को NET December 2022 से संबंधित जानकारियां जैसे how to download official response sheet of NET 2022, NET 2022 Result, Answer Sheet इत्यादि के बारे में बताएंगे. अतः आप यह लेख पूरा पढ़ें.

NET Exam 2022

UGC NET Answer Key 2023 जारी: डाउनलोड करें Phase 1, 2, 3, 4, 5 Exam Key
UGC NET Answer Key 2023

ऐसे छात्र जो विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फैलोशिप जैसे कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली NET (National Eligibility Test) की परीक्षा को पास करना होता है. NTA आमतौर पर साल में दो बार NET की परीक्षाएं आयोजित कर आता है. हाल ही में दिसंबर 2022 में मांगे गए आवेदन पर मार्च महीने में परीक्षाएं हुई हैं. इन परीक्षाओं के बाद छात्रों को अपने रिस्पांस शीट और ऑफिशल आंसर की का इंतजार है.

आपको बता दें कि विभाग द्वारा मार्च महीने के अंत तक ऑफिशियल आंसर शीट दिखा दी जाएगी. इसकी सूचना हम आपको आगे के भाग में दे रहे हैं. इसके बाद आप अपने अंको का अनुमान लगाकर रिजल्ट के संबंध में अपना आकलन कर सकते हैं.

BOB Instant Personal Loan: 10 लाख का लोन तुरंत, ऐसे करें आवेदन

KVS Result 2023 जारी! KVS TGT/PGT/PRT Result ऐसे चेक करें

UGC NET Answer Key 2023 (December 2022)

लगभग 95 विषयों में NTA द्वारा UGC- NET की परीक्षाएं आयोजित कराई गई है. छात्रों ने अपने रुचि तथा योग्यता के अनुसार विभिन्न विषयों के अंदर यह परीक्षाएं दी है. विभाग द्वारा 21 फरवरी 2023 से विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित होनी शुरू हो गई थी, जो कि 15 मार्च 2023 तक जारी रही. यह परीक्षाएं पांच चरणों में आयोजित कराई गई हैं. आखिरी चरण 12 मार्च से 15 मार्च 2023 के बीच चला. जिन भी आवेदकों को इन परीक्षाओं में सफलता मिल जाएगी वह भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप विभिन्न विषयों की रिसर्च कार्य में भी JRF के तौर पर आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को रिचार्ज करने के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाती है. बात करें रिस्पांस शीट के बारे में तो अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा छात्रों के रिस्पांस शीट जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि उम्मीद है कि विभाग मार्च महीने के अंत तक छात्रों के रिस्पांस शीट को जारी कर देगा. इसके पश्चात आप आसानी से अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करके रिस्पांस शीट डाउनलोड कर पाएंगे.

NET Response Sheet Download करने का तरीका

आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप व कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे आसानी से अपने फोन से Response Sheet डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको निम्नलिखित step by step तरीका बता रहे हैं. जैसे ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NET (UGC) का रिस्पांस शीट अपलोड कर देगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं:

  •  सबसे पहले आप UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. यदि आपको वेबसाइट का लिंक नहीं मिल रहा तो ऑफिस direct link पर क्लिक करके भी विजिट कर सकते हैं https://ugcnet.nta.nic.in/ 
  • अब इसके बाद आपकी स्क्रीन पर public notice के सेक्शन में Download NET Response sheet का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें
  • इसके पश्चात आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपनी कुछ जानकारियां रखनी होंगी.
  • सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखिए 
  • इसके पश्चात आपको अपनी जन्मतिथि लिखनी होगी.
  •  सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जिस पर आपके द्वारा सॉल्व किए गए रिस्पांस शीट को दिखाया जाएगा.
  • Download के लिंक पर क्लिक करके आप इसको अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

किसानो को Solar Pump के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जल्दी से कर लें आवेदन

Download NET Answer Sheet and Challenge 

जैसे ही विभाग द्वारा आपको रिस्पांस शीट दी जाएगी, उसी के साथ ही वेबसाइट पर आपकी स्विफ्ट में आयोजित हुई परीक्षा की आंसर शीट भी अपलोड कर दी जाएगी. आप अपने उत्तरों को इस आंसर शीट से मिलाकर अपने अंक का अनुमान लगा सकते हैं. यदि आपको किसी भी प्रकार का उत्तर गलत लग रहा है तो आप को चैलेंज करने का भी अवसर दिया जाएगा. आप संबंधित फीस जमा करके विभाग द्वारा जारी की गई तारीफ के अंदर आंसर को चेंज कर सकते हैं. इसके पश्चात अंत में फाइनल आंसर शीट आएगी और आपको आपका स्कोरकार्ड सर्टिफिकेट के रूप में दिया जाएगा.

All India Scholarship 2023: ₹48000 की स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका

UPI से कितना भेज सकते हैं पैसा? चेक करें SBI, HDFC और ICICI समेत प्रमुख Banks की लिमिट

SSCNR

Leave a Comment